मानसून के दिनों में त्वचा को एक्स्ट्रा केयर की जरूरत होती है। ऐसा इसलिए, क्योंकि इस मौसम में नमी और प्रदूषण के कारण त्वचा पर मुहांसे, दाग-धब्बे और अन्य समस्याएं बढ़ सकती हैं। ऐसे में जरूरी है कि आप अपनी त्वचा की खास देखभाल करें, जिसके लिए आप एसेंशियल ऑयल और मुल्तानी मिट्टी जैसी नेचुरल चीजों का उपयोग कर सकते हैं। मुल्तानी मिट्टी त्वचा को ठंडक देती है और डीप क्लीनिंग करती है, जबकि एसेंशियल ऑयल्स में एंटीबैक्टीरियल, एंटीफंगल और एंटी-एजिंग गुण होते हैं। ऐसे में अगर आप मुल्तानी मिट्टी और एसेंशियल ऑयल से बने फेस मास्क का उपयोग करते हैं तो इससे त्वचा पर निखार आ सकता है और त्वचा हेल्दी हो सकती है। इस लेख में अर्बन कंपनी के साथ काम कर रहीं VLCC सर्टिफाइड ब्यूटीशियन आशू मैसी घर में मुल्तानी मिट्टी और एसेंशियल ऑयल के इस्तेमाल से 3 तरह के फेस पैक बनाने के तरीके और फायदे बता रही हैं।
एसेंशियल ऑयल फेस पैक
1. ऑयली त्वचा के लिए टी-ट्री ऑयल के साथ मुल्तानी मिट्टी का फेस पैक
फेस पैक बनाने के लिए आपको 2 चम्मच मुल्तानी मिट्टी, 2-3 बूंदे टी-ट्री ऑयल, एक चौथाई चम्मच नारियल तेल और जरूरत अनुसार गुलाबजल चाहिए होगा। इस फेस पैक को बनाने के लिए सबसे पहले मुल्तानी मिट्टी और नारियल तेल को एक कटोरी में लें और उसमें टी-ट्री ऑयल डालकर अच्छी तरह मिला लें। इसके बाद इसमें जरूरत अनुसार गुलाबजल डालकर फेस पैक का पेस्ट तैयार करें और फिर इस मिश्रण को अपने चेहरे पर लगाएं और 15-20 मिनट तक सूखने दें। इसके बाद ठंडे पानी से चेहरे को धो लें। यह पैक ऑयली त्वचा की सफाई करता है, ओपन पोर्स को बंद करता है और त्वचा को ताजगी प्रदान करता है।
इसे भी पढ़ें: चेहरे की टैनिंग हटाने के लिए घर पर करें Beetroot Facial, जानें इसके 4 स्टेप्स
2. रूखी त्वचा के लिए लोबान का तेल के साथ मुल्तानी मिट्टी का फेस पैक
इसके लिए आपको 2-3 बूंदें लोबान का तेल, 1 बड़ा चम्मच मुल्तानी मिट्टी, 1 बड़ा चम्मच एलोवेरा जेल और चम्मच एवोकाडो का पेस्ट चाहिए होगा। फेस पैक बनाने के लिए सबसे पहले मुल्तानी मिट्टी, लोबान का तेल (frankincense oil), एलोवेरा जेल और एवोकाडो को मिलाकर एक गाढ़ा पेस्ट बना लें। इस मिश्रण को अपने चेहरे पर लगाएं और 10-15 मिनट के लिए छोड़ दें। यह फेस पैक रूखी त्वचा को गहराई से हाइड्रेट करता है और उसे सॉफ्ट और ग्लोइंग बनाता है। एलोवेरा और एवोकाडो की प्राकृतिक नमी और एसेंशियल ऑयल के एंटी-एजिंग गुण इस फेस पैक को रूखी त्वचा के लिए बेहद प्रभावी बनाते हैं।
इसे भी पढ़ें: बारिश में भीगने के बाद बालों से आ रही है बदबू, तो लगाएं दही और पुदीने का हेयर पैक
3. त्वचा पर निखार के लिए फेस पैक
इस फेस पैक को बनाने के लिए 1 बड़ा चम्मच मुल्तानी मिट्टी, 1/2 चम्मच हल्दी पाउडर, 1/2 चम्मच शहद, 2-3 बूंदें लैवेंडर ऑयल, 2-3 बूंदें टी-ट्री ऑयल और 1/2 चम्मच नारियल तेल चाहिए होगा। फेस पैक तैयार करने के लिए मुल्तानी मिट्टी, हल्दी, शहद, लैवेंडर ऑयल, टी-ट्री ऑयल और नारियल तेल को मिलाकर एक चिकना पेस्ट तैयार करें। इसे चेहरे पर लगाकर 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें। यह फेस पैक त्वचा को ग्लोइंग बनाता है। हल्दी के एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण और शहद के मॉइश्चराइजिंग गुण इस पैक को प्रभावी बनाते हैं।
सावधानियां
- हमेशा एसेंशियल ऑयल्स की कुछ बूंदें ही फेस पैक में उपयोग करें और इसे किसी ऑयल में पतला करके ही इस्तेमाल करें।
- अपने फेस पैक को मिलाने के लिए कांच की कटोरी का उपयोग करें, अन्य धातु या प्लास्टिक के उपयोग से बचें।
- सेंसिटिव त्वचा के लिए, फेस पैक को 10 मिनट से कम समय के लिए लगाएं।
- इन फेस पैक का चेहरे पर इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें।
All Images Credit- Freepik