चेहरे पर लगाएं टमाटर और दही का फेस पैक, निखर जाएगी स्किन

अगर आप भी अपने चेहरे को बेदाग और खूबसूरत बनाना चाहते हैं, तो ऐसे में आप टमाटर व दही के फेसपैक को इस्तेमाल करें।   
  • SHARE
  • FOLLOW
चेहरे पर लगाएं टमाटर और दही का फेस पैक, निखर जाएगी स्किन


हर दूसरा व्यक्ति चाहता है कि उसकी त्वचा बेदाग हो और उसके चेहरे पर कील-मुंहासों आदि की समस्या न रहें। लेकिन इस भागदौड़ भरी जिंदगी में हमें खुद के लिए समय ही नहीं मिल पाता है। साथ ही बाहर बढ़ते प्रदूषण का दुष्प्रभाव चेहरे पर भी दिखने लगता है। आप देखेंगे कि प्रदूषण की वजह से चेहरे का रंग पहले की अपेक्षा डार्क होने लगा है, साथ ही आंखों के नीचे काले घेरे और डार्क स्पॉट की वजह से चेहरा खराब होने लगा है। इसके अलावा चेहरे पर कॉस्मैटिक प्रॉडक्ट के इस्तेमाल से भी कई हानिकाकर प्रभाव होते हैं, जिसकी वजह से झुर्रियां आने लगती है। लेकिन आपको बता दें कि आप घर पर रखें टमाटर और दही के फेस पैक से चेहरे की हर तरह की समस्या से बचाव कर सकते हैं। साथ ही ये फेस पैक आपको खूबसूरत त्वचा प्रदान करता है। इस लेख में आपको बताया गया है कि आप टमाटर व दही का फेसपैक कैसे बनाएं और इसे कैसे इस्तेमाल करें।

tomato and curd face pack

टमाटर और दही के फेस पैक के फायदे   

जैसा की आपको पता ही है कि टमाटर विटामिन सी का एक मुख्य स्रोत होता है, इससे त्वचा पर कई तरह के फायदे होते हैं। ये आपकी त्वचा के रंग को हल्का करने का काम करता है। टमाटर के जूस से आप कटे या जले क निशान को भी दूर कर सकते हैं। इसके साथ दही आपकी त्वचा में मॉइस्चर प्रदान करती है व आपके चेहरे को कील मुंहासों से दूर रखती है। इसके नियमित इस्तेमाल से आपका चेहरा साफ और चमकदार बनता है। 

इसे भी पढ़े : चेहरे पर इस तरह लगाएं टमाटर और दही का पेस्ट, स्किन होगी साफ-बेदाग 

कैसे बनाएं टमाटर और दही का फेस पैक  

टमाटर और दही का फेस पैक बनाने के लिए आप एक टमाटर का रस निकाल लें। इसके बाद इसमें टमाटर के रस के बराबर मात्रा में ही दही मिलाएं। इन दोनों को अच्छी तरह से मिक्स कर लें। इसके बाद आप इस पैक को रात के समय अपने चेहरे पर लगाएं और इसे करीब दस मिनट तक लगा रहने दें और कुछ देर के बाद नॉर्मल पानी से चेहरे को साफ कर लें।  

टमाटर, दही और नींबू का फेस पैक  

टमाटर और दही के पैक में नींबू डालने से आपके चेहरे की कई प्रॉबल्मस दूर होती हैं। इससे बनाने के लिए आप एक टमामटर का रस लें। उसमें करीब आधी मात्रा में दही लें और एक नींबू का रस मिला दें। इसका पेस्ट चेहरे पर करीब 20 मिनट लगाएं। इसके बाद चेहरे साफ कर लें। आप इस फेस पैक को सप्ताह में दो बार इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे त्वचा का रंग हल्का होता है और आपके डार्क सर्कल्स भी दूर होते हैं।  

इसे भी पढ़े : दूध में गुलाब जल मिलाकर लगाने से स्किन पर आएगी चमक, जानें इसे लगाने का तरीका 

टमाटर, दही और शहद का फेस पैक  

इस फेस पैक से चेहर की त्वचा में कसाव आता है और झुर्रियों की समस्या खत्म होती है। इस पैक को बनाने के लिए आप एक टमाटर का रस लें और उसमें करीब आधा कप दही लें। इसके बाद इस मिश्रण में आप करीब एक चम्मच शहद मिला लें। इसे फेस पैक को चेहरे पर करीब 20 मिनट तक लगाएं। इसके बाद इसे हल्के हाथों को मसाज करते हुए हटाएं। इससे त्वचा में कसाव आता है। इसके साथ ही चेहरे की त्वचा का रंग एक समान बनता है।   

 

Read Next

मुंहासों से छुटकारा पाने के लिए लगाएं शहद के 4 फेस पैक, मिलेगी खूबसूरत स्किन

Disclaimer