
Honey Face Pack For Pimples In Hindi: चेहरे पर मुंहासे होना एक बेहद आम समस्या है। आजकल अधिकतर लोग मुहांसों की समस्या से परेशान रहते हैं। प्रदूषण, धूल-मिट्टी, खराब खानपान, तनाव और हार्मोन्स में गड़बड़ी के कारण चेहरे पर मुंहासे हो जाते हैं। मुंहासे आपके चेहरे की खूबसूरती को प्रभावित कर सकते हैं। ये न केवल त्वचा को खराब कर देते हैं, बल्कि अक्सर दर्दनाक भी होते हैं। मुंहासों से छुटकारा पाने के लिए लोग तरह-तरह के महंगे प्रोडक्ट्स और नुस्खों को ट्राई करते हैं। लेकिन, फिर भी मुंहासों की समस्या दूर नहीं होती है। ऐसे में, आप मुंहासों से छुटकारा पाने के लिए शहद का इस्तेमाल कर सकते हैं। जी हां, शहद त्वचा की कई समस्याओं को दूर करने में मदद करता है। शहद त्वचा की गहराई से सफाई करता है और डेड स्किन सेल्स को हटाता है। शहद में एंटीबैक्टीरियल, एंटीऑक्सीडेंट्स और एंटी-इन्फ्लेमेटरी गुण मौजूद होते हैं, जो मुंहासों और मुंहासों की सूजन को कम करने में मदद करते हैं। चेहरे पर शहद लगाने से त्वचा पर अतिरिक्त तेल के उत्पादन को कंट्रोल करने में भी मदद मिलती है। शहद स्किन के दाग-धब्बों को साफ करने और त्वचा की रंगत को सुधारने में भी मदद करता है। अब सवाल यह उठता है कि शहद से पिंपल कैसे ठीक करें (Shahad Se Pimples Kaise Theek Kare)? या मुंहासों से छुटकारा पाने के लिए शहद का प्रयोग कैसे करें? आप शहद से फेस पैक बनाकर चेहरे पर अप्लाई कर सकते हैं। इस लेख में हम आपको मुंहासों से छुटकारा पाने के लिए लगाएं शहद के 4 फेस पैक बता रहे हैं -
मुंहासों के लिए शहद के फेस पैक - Honey Face Packs For Pimples In Hindi
शहद और दालचीनी का फेस पैक
मुंहासों से छुटकारा पाने के लिए आप शहद और दालचीनी का फेस पैक लगा सककते हैं। शहद और दालचीनी का मिश्रण मुंहासों को जड़ से खत्म करने में लाभकारी होता है। इन दोनों में एंटीबैक्टीरियल गुण मौजूद होते हैं, जो मुंहासे पैदा करने वाले बैक्टीरिया को खत्म करने में मदद करता है। शहद और दालचीनी का फेस पैक लगाने से चेहरे के दाग-धब्बों और सूजन की समस्या भी दूर होती है। इसके लिए एक बाउल में दो चम्मच शहद लें। इसमें एक चम्मच दालचीनी पाउडर मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें। अब इस पेस्ट को मुंहासे के ऊपर लगाएं और 15 मिनट तक छोड़ दें। उसके बाद ठंडे पानी से चेहरा धो लें। आप हफ्ते में दो बार इस फेस पैक को जरूर लगाएं।
शहद और हल्दी का फेस पैक
मुंहासों को ठीक करने के लिए शहद और हल्दी का फेस पैक भी अप्लाई किया जा सकता है। हल्दी भी एंटी-मिक्रोबियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं। हल्दी मुंहासों को दूर करने के साथ-साथ त्वचा की रंगत में सुधार करती है। इसके लिए आप 2 चम्मच शहद में चुटकीभर हल्दी मिला लें। इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं। 15-20 मिनट बाद पानी से धो लें।
शहद और दही का फेस पैक
दही में लैक्टिक एसिड मौजूद होता है, जो त्वचा को एक्सफोलिएट करने में प्रभावी है। दही त्वचा की गहराई से सफाई करता है और डेड स्किन को भी हटाता है। शहद और दही का कॉम्बिनेशन मुंहासों की समस्या को दूर करने में बहुत फायदेमंद है। यह त्वचा को हाइड्रेटेड रखता है और ड्राई स्किन से छुटकारा दिला सकता है। शहद और दही का फेस पैक बनाने के लिए एक कटोरी में 1-2 चम्मच दही लें। इसे एक चम्मच शहद मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें। अब इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं और सूखने दें। 15-20 मिनट बाद पानी से धो लें। इससे मुंहासों की समस्या से छुटकारा मिलेगा और त्वचा में निखार आएगा।
इसे भी पढ़ें: Honey For Face: शहद में मिलाकर चेहरे पर लगाएं ये 4 चीजें, निखर उठेगी त्वचा
शहद और एप्पल साइडर विनेगर का फेस पैक
मुंहासों से छुटकारा पाने के लिए आप शहद और एप्पल साइडर विनेगर (सेब का सिरका) का फेस पैक अप्लाई कर सकते हैं। सेब का सिरका चेहरे पर अतिरिक्त तेल के उत्पादन को कंट्रोल करने में मदद करता है। यह चेहरे के रोम छिद्रों की सफाई करता है और उन्हें छोटा करने का काम करता है। शहद को सेब के सिरके के साथ मिक्स करके चेहरे पर लगाने से मुंहासों, दाग-धब्बों और ऑयली स्किन की समस्या दूर हो सकती है। इसके लिए आप 1-2 चम्मच शहद में 1 चम्मच सेब का सिरका मिलाएं। इसे अपने चेहरे पर लगाएं और 15-20 मिनट बाद पानी से धो लें।
इसे भी पढ़ें: चेहरे पर शहद और गुलाब जल लगाने से मिलते हैं जबरदस्त फायदे, जानें कैसे लगाएं
आप भी चेहरे के मुहांसों को दूर करने के लिए शहद से बने इन 4 फेस पैक्स को ट्राई कर सकते हैं। लेकिन अगर आपकी सेंसिटिव स्किन है, तो आप एक्सपर्ट की सलाह से ही इनका इस्तेमाल करें।