फेस्टिव सीजन से पहले चेहरे पर लगाएं शहद और गाजर का फेस पैक, मिलेगी बेदाग और चमकती त्वचा

Face Pack For Glowing Skin: त्योहारों से कुछ दिन पहले शहद और गाजर से बने फेस पैक का उपयोग करें, ताकि त्वचा पूरी तरह से तैयार और दमकती हुई हो।
  • SHARE
  • FOLLOW
फेस्टिव सीजन से पहले चेहरे पर लगाएं शहद और गाजर का फेस पैक, मिलेगी बेदाग और चमकती त्वचा


Honey And Carrot For Face: फेस्टिव सीजन के दौरान हर कोई चाहता है कि उनकी त्वचा प्राकृतिक रूप से दमकती और स्वस्थ दिखे। त्योहारों पर मेकअप और केमिकल युक्त प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल ज्‍यादा होता है, जो त्वचा को बेजान बना सकते हैं। ऐसे में नेचुरल ग्लो जरूरी है, ताकि त्वचा अंदर से स्वस्थ और ताजगी भरी लगे। प्राकृतिक चमक से न केवल त्वचा सुंदर दिखती है, बल्कि इसे हानिकारक तत्वों से भी बचाव मिलता है। शहद और गाजर का फेस पैक त्वचा को प्राकृतिक ग्लो देने का एक बेहतरीन तरीका है।शहद में मॉइश्चराइजि‍ंग और एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं, जो त्वचा को हाइड्रेट और जवां बनाए रखते हैं। गाजर विटामिन-ए और बीटा-कैरोटीन से भरपूर होती है, जो त्वचा को र‍िपेयर और उसे पोषण देने में मदद करती है। गाजर में एंटी-एजिंग गुण होते हैं, जो त्वचा को फ्री रेडिकल्स से बचाकर उसे स्वस्थ बनाए रखते हैं। इस लेख में जानेंगे शहद और गाजर से फेस पैक बनाने का तरीका और फायदे।

शहद और गाजर का फेस पैक- Honey and Carrot Face Pack 

face pack for natural glow

सामग्री:

  • 2 बड़े चम्मच शहद
  • 1 गाजर (कद्दूकस)
  • 1 चम्मच नींबू का रस
  • 1 चम्मच दही

विधि:

  • नेचुरल ग्‍लो के ल‍िए फेस पैक बनाने के ल‍िए सबसे पहले, गाजर को अच्छी तरह से धोकर कद्दूकस कर लें।
  • एक बाउल में कद्दूकस की हुई गाजर, शहद, नींबू का रस और दही डालें।
  • सभी चीजों को अच्छी तरह मिलाएं, ताकि एक गाढ़ा पेस्ट तैयार हो जाए।
  • तैयार पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर लगाएं, और 20 मिनट के लिए छोड़ दें।
  • फिर, हल्के गुनगुने पानी से चेहरे को धो लें।

इस्‍तेमाल का तरीका:

इस फेस पैक का इस्‍तेमाल हफ्ते में 2-3 बार करने से बेहतर परिणाम मिलते हैं। यह त्वचा को साफ करने, मॉइश्चराइज करने और चेहरे पर नेचुरल ग्‍लो लाने में मदद करता है।

इसे भी पढ़ें- ग्‍लोइंंग स्‍क‍िन के ल‍िए घर पर बनाएं ये 3 व‍िटाम‍िन र‍िच फेस पैक्‍स, जानें इस्‍तेमाल का तरीका और फायदे

शहद और गाजर से बने फेस पैक के फायदे- Honey and Carrot Face Pack Benefits 

त्योहारों का मौसम हम सभी के लिए खुशियों और उत्साह का समय होता है। इस समय हम अपनी त्वचा को खास ध्यान देने की कोशिश करते हैं, ताकि त्योहारों पर हमारी त्वचा दमकती और चमकदार दिखे। शहद और गाजर से बने फेस पैक को लगाने के कई फायदे होते हैं-

  • शहद एक प्राकृतिक मॉइश्चराइजर है। यह त्वचा में नमी बनाए रखने में मदद करता है, जिससे त्वचा मुलायम बनती है। 
  • शहद में एंटीसेप्टिक गुण होते हैं, जो बैक्टीरियल इंफेक्‍शन और सूजन को कम करने में मदद करते हैं। यह मुंहासों और त्वचा की अन्य समस्याओं को दूर करने में मदद करते हैं।
  • शहद में एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं, जो त्वचा को फ्री रेडिकल्स से बचाते हैं और समय से पहले द‍िखने वाले एज‍िंग साइन्‍स को रोकने में मदद करते हैं।
  • गाजर में उच्च मात्रा में बीटा-कैरोटीन होता है। यह त्वचा को स्‍वस्‍थ और चमकदार बनाता है।
  • गाजर में फाइबर, विटामिन-सी और अन्य खनिज होते हैं, जो त्वचा को पोषण देने में मदद करते हैं और ब्‍लड सर्कुलेशन को सुधारते हैं।
  • गाजर के नियमित सेवन से एजि‍ंग साइन्‍स कम होते हैं, जिससे त्वचा युवा और ताजगी भरी लगती है।

उम्‍मीद करते हैं क‍ि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें। 

Read Next

नाभि की पियर्सिंग में इंफेक्‍शन होने पर क्‍या करना चाह‍िए? डॉक्‍टर से जानें

Disclaimer