Doctor Verified

नाभि की पियर्सिंग में इंफेक्‍शन होने पर क्‍या करना चाह‍िए? डॉक्‍टर से जानें

Piercing Infection: नाभि की पियर्सिंग एक तरह का फैशन स्टेटमेंट है। लेकिन कभी-कभी यह इंफेक्‍शन और अन्य समस्याओं का कारण भी बन जाती है। 
  • SHARE
  • FOLLOW
नाभि की पियर्सिंग में इंफेक्‍शन होने पर क्‍या करना चाह‍िए? डॉक्‍टर से जानें


1. प‍ियर्स‍िंग में इंफेक्‍शन के लक्षण पहचानें- Identify Piercing Infection Symptoms

belly button piercing infection

अगर पियर्सिंग के आसपास की त्वचा लाल और सूजी हुई है, तो यह प‍ियर्स‍िंग में इंफेक्‍शन का संकेत हो सकता है। लगातार दर्द या खुजली होना भी इंफेक्‍शन का संकेत हो सकता है। अगर आप इंफेक्‍शन के लक्षणों की पहचान कर लेते हैं, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।

इसे भी पढ़ें- Piercing And Pregnancy: क्‍या प्रेग्नेंसी में प‍ियर्स‍िंग कराना सुरक्ष‍ित है? डॉक्‍टर से जानें

2. गहना न‍िकाल दें- Remove The Jewellery

अगर इंफेक्‍शन गंभीर है, तो डॉक्टर आपको गहने हटाने की सलाह दे सकते हैं। यह इंफेक्‍शन को और बढ़ने से रोक सकता है। अगर आपको पियर्सिंग के आसपास रेडनेस, सूजन, दर्द या मवाद का अनुभव हो रहा है, तो यह इंफेक्‍शन का संकेत हो सकता है। ऐसे में, बिना देर किए गहना निकाल दें। इसके बाद, पियर्सिंग के क्षेत्र को हल्के साबुन और पानी से धोकर एंटीसेप्टिक का इस्‍तेमाल करें।

3. साफ-सफाई का ध्यान रखें- Maintain Cleanliness

पियर्सिंग को छूने से पहले हमेशा अपने हाथों को साबुन और पानी से अच्छे से धोएं। इससे बैक्टीरियल इंफेक्‍शन का खतरा कम होता है। नाभि की पियर्सिंग को साफ करने के लिए एक अच्छे एंटीसेप्टिक सॉल्‍यूशन का इस्‍तेमाल करें। एक कॉटन बॉल या पैड का इस्‍तेमाल करके इसे धीरे-धीरे साफ करें।

4. पियर्सिंग के क्षेत्र की देखभाल करें- Take Care of Piercing Area

एक कप गर्म पानी में थोड़ा सा सी सॉल्‍ट मिलाकर उसका इस्‍तेमाल करें। इसे कॉटन बॉल से नाभि की पियर्सिंग पर लगाएं। यह सूजन को कम करने और इंफेक्‍शन को रोकने में मदद करता है। एलोवेरा जेल की एंटीइन्फ्लेमेटरी गुणों के कारण यह पियर्सिंग के क्षेत्र को ठंडा करता है और सूजन को कम करता है, आप इंफेक्‍शन होने पर इसका इस्‍तेमाल भी कर सकते हैं।

5. डॉक्‍टर की सलाह पर दवाएं लें- Take medications

अगर दो द‍िन से ज्‍यादा इंफेक्‍शन के लक्षण बने रहते हैं, तो डॉक्‍टर से संपर्क करना जरूरी है। वे उचित दवा, एंटीबायोटिक्स या अन्य जरूरी इलाज की सलाह देंगे। डॉक्‍टर की सलाह के बगैर, इंफेक्‍शन के क्षेत्र में क‍िसी प्रकार की क्रीम या लोशन को अप्‍लाई न करें।

उम्‍मीद करते हैं क‍ि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।

Read Next

खूबसूरत स्किन के लिए लेते हैं सप्लीमेंट्स, तो डॉक्टर से जान लें कौन सा सप्लीमेंट कब लेना चाहिए?

Disclaimer