Doctor Verified

नाभि बाहर आने के क्या कारण हो सकते हैं? डॉक्टर से जानें

आपने महसूस किया होगा कि कुछ लोगों को नाभि अंदर होती है, जबकि कुछ की बाहर। आज इस लेख में जानते हैं कि नाभि बाहर होने के पीछे क्या कारण हो सकते हैं?
  • SHARE
  • FOLLOW
नाभि बाहर आने के क्या कारण हो सकते हैं? डॉक्टर से जानें


शरीर के अन्य हिस्सों की तरह ही नाभि भी व्यक्ति की शारीरिक बनावट का एक मुख्य और महत्वपूर्ण हिस्सा होती है। ज्यादातर लोगों की नाभि अंदर की ओर होती है, लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जिनकी नाभि बाहर की ओर निकली हुई होती है। इस स्थिति को आउटी बेली बटन  (Outie Belly Button) कहा जाता है। यह स्थिति ज्यादातर बच्चों में देखने को मिलती है, लेकिन कुछ व्यस्कों की नाभि भी बाहर की ओर निकली हुई होती है। कुछ लोगों के पेट में यह गांठ के आकार की तरह दिखती है। हालांकि, यह स्थिति किसी भी तरह की सेहत से जुड़ी समस्या का कारण नहीं होती है। हालांकि, कुछ मामलों में बाहर निकली हुई नाभि किसी चिकित्सकीय स्थिति का संकेत भी हो सकती है। इस लेख में नारायणा अस्पतला के सीनियर कंसल्टेंट इंंटनरल मेडिसिन डॉ. गौरव जैन से जानते हैं कि नाभि बाहर निकलने के क्या  कारण हो सकते हैं?

नाभि बाहर आने के क्या कारण हो सकते हैं? - Causes Of Outie Belly Button In Hindi

जन्म के समय बच्चे की नाभि मां से जुड़ी होती है। लेकिन, जब उसे काटा जाता है तो यह सूख झड़ जाती है और समय के साथ अंदर की ओर चली जाती है। लेकिन, कुछ लोगों में यह नाभि अंदर की ओर नहीं जा पाती है, और यह पेट में किसी गांठ की तरह दिखती है। यह नवजात शिशुओं और वयस्कों में देखा जा सकता है। आमतौर पर, नाभि का आकार जन्म के समय ही निर्धारित हो जाता है, लेकिन कुछ कारकों के कारण यह आगे चलकर भी प्रभावित हो सकती है।

जन्म से नाभि का बाहर आना (Congenital Structure)

नाभि का आकार जन्म के बाद गर्भनाल के ठीक होने के तरीके पर निर्भर करता है और कुछ लोगों में स्वाभाविक रूप से थोड़ा बाहर की ओर उभार विकसित होता है।

causes-of-outie-belly-button-in

अम्बिलिकल हर्निया

यह तब होता है जब पेट की लाइनिंग में कमजोरी के कारण आंत का एक हिस्सा गर्भनाल के छेद से बाहर निकल आता है, जिससे नाभि के चारों ओर उभार आ जाता है।

अम्बिलिकल ग्रैनुलोमा (Umbilical Granuloma)

जब बच्चे की गर्भनाल गिर जाती है तो कई बार कुछ बच्चों के नाभि के आसपास के हिस्से में टिश्यू बढ़ जाते हैं। जिससे कभी-कभी यह बड़ी और उभरी हुई दिखने लगती है। 

प्रेग्नेंसी 

व्यस्क महिलाओं में सामान्य रूप नाभि का बाहर आने की स्थिति प्रेग्नेंसी के समय देखने को मिलती है। दरअसल, जब गर्भाशय के बढ़ने से पेट पर दबाव उत्पन्न होता है, तो कुछ महिलाओं की नाभि बाहर की ओर निकली हुई दिखाई देती है। यह स्थिति अस्थायी होती है, जो प्रेग्नेंसी के बाद अपने आप ही ठीक हो जाती है। 

सर्जरी के बाद की स्थिति (Post-Surgical Changes)

यदि किसी व्यक्ति की पेट की सर्जरी हुई है, तो उसकी नाभि की बनावट में बदलाव आ सकता है। सर्जरी के दौरान नाभि के पास के टिश्यू में बदलाव आने से नाभि बाहर की ओर उभर सकती है। जबकि,  कुछ मामलों में, सर्जरी में बड़ा कट लगने के कारण भी आउटी बेली बटन बन सकती है।

इसे भी पढ़ें: नाभि पर तेल लगाने से दूर हो सकती हैं कई समस्याएं, जानें किस समस्या में कौन सा तेल लगाएं

आउटी बेली बटन एक सामान्य शारीरिक स्थिति है, जो अधिकतर मामलों में किसी गंभीर समस्या का संकेत नहीं होती। यह जन्मजात कारणों, हर्निया, मोटापा, गर्भावस्था या पेट की सर्जरी के कारण हो सकती है। हालांकि, अगर नाभि में सूजन, दर्द या किसी अन्य समस्या हो, तो ऐसे में आपको तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए। आज के समय में नाभि में बदलाव के लिए कई कॉस्मेटिक सर्जरी कराई जा सकती है।

Read Next

क्या रेगुलर परफ्यूम लगाने से हार्मोन्स प्रभावित हो सकते हैं? एक्सपर्ट से जानें

Disclaimer