Pumpkin Face Packs For Oily Skin: ऑयली स्किन देखने में काफी चिपचिपी लगती है। ऐसे में ऑयली स्किन पर ऐसे प्रोडक्ट्स को लगाना चाहिए, जो स्किन से एक्सट्रा ऑयल को कम करने के साथ स्किन को पोषण भी दें। मार्केट में ऑयली स्किन से राहत पाने के लिए कई तरह के प्रोडक्ट्स मौजूद हैं। ये प्रोडक्ट्स महंगे होने के साथ कई बार स्किन पर सूट भी नहीं करते हैं। ऐसे में ऑयली स्किन की समस्याओं को कम करने के लिए घर में मौजूद कद्दू का फेस पैक बनाया जा सकता है। ये पैक स्किन को हाइड्रेट रखने के साथ अतिरिक्त तैलीय त्वचा की समस्या को भी दूर करेगा। कद्दू स्किन में कोलेजन के उत्पादन को बढ़ाने के साथ स्किन की चमक को बढ़ाता है। इसको चेहरे पर लगाने से त्वचा की लोच बढ़ने के साथ स्किन टाइट भी होती है। आइए जानते हैं ऑयली स्किन से राहत पाने के लिए कद्दू के फेस पैक कैसे बनाएं।
1. कद्दू और दही का फेस पैक
सामग्री
3 चम्मच- कद्दू की प्यूरी
1 चम्मच- दही
1 चम्मच- शहद
कद्दू और दही का फेस पैक बनाने का तरीका
कद्दू और दही का फेस पैक बनाने के लिए सभी चीजों को मिलाकर पेस्ट तैयार करें। अब इस पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर 20 मिनट के लिए लगा के रखें। उसके बाद चेहरे को पानी से वॉश करें। ये पैक स्किन से एक्सट्रा ऑयल कम करके स्किन को ग्लोइंग बनाता है।
2. कद्दू और नींबू के रस का फेस पैक
सामग्री
2 चम्मच- कद्दू की प्यूरी
1 चम्मच- नींबू का रस
1- विटामिन ई कैप्सूल
कद्दू और नींबू के रस का फेस पैक बनाने का तरीका
कद्दू और नींबू के रस का फेस पैक बनाने के लिए सभी चीजों को मिलाकर एक गाढ़ा पेस्ट तैयार करें। अब इस पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर 15 मिनट के लिए लगाएं। उसके बाद चेहरे को पानी से वॉश करें। ये पैक स्किन को टाइट करने केस साथ ऑयली स्किन की समस्या से राहद देगा।
इसे भी पढ़ें- टैनिंग दूर करने के लिए चेहरे पर लगाएं स्ट्रॉबेरी फेस पैक, ग्लो और सॉफ्टनेस भी बढ़ेगी
3. कद्दू और ओटमील का फेस पैक
सामग्री
2 चम्मच- कद्दू की प्यूरी
1 चम्मच- ओटमील
1 चम्मच- शहद
कद्दू और ओटमील का फेस पैक बनाने का तरीका
कद्दू और ओटमील का फेस पैक बनाने के लिए सभी चीजों को मिलाकर पेस्ट तैयार करें। अब इस पेस्ट को चेहरे पर लगाकर हल्के हाथ से रब करें और 20 मिनट के लिए चेहरे पर इस पेस्ट को लगा रहने दें। उसके बाद चेहरे को पानी से वॉश करें। .ये पैक ब्लैकहैड्स को कम करने के साथ ऑयल को कम करता है।
ऑयली स्किन से छुटकारा पाने के लिए कद्दू से बने इन फेस पैक का इस्तेमाल किया जा सकता हैं। हालांकि, चेहरे पर लगाने से पहले पैच टेस्ट अवश्य करें।
All Image Credit- Freepik