बदलते मौसम में ड्राई स्किन से छुटकारा पाने के लिए लगाएं फलों से बने ये 3 फेस पैक, त्वचा बनेगी मुलायम

Fruit Face Packs To Tackle Dry Skin In Seasonal Change: बदलते मौस में ड्राई स्किन से रात पाने के लिए ये फेस पैक हफ्ते में 1 बार लगाएं। 
  • SHARE
  • FOLLOW
बदलते मौसम में ड्राई स्किन से छुटकारा पाने के लिए लगाएं फलों से बने ये 3 फेस पैक, त्वचा बनेगी मुलायम

Fruit Face Packs To Tackle Dry Skin In Seasonal Change: बदलते मौसम में स्किन से जुड़ी कई समस्याएं होने लगती हैं। फरवरी में सर्दी कम होने के साथ ठंडी हवाएं चलती है। इस कारण स्किन ड्राई होने के साथ ग्लो भी कम हो जाता है। इस मौसम में स्किन को खास देखभाल की जरूरत होती है। ऐसे में बहुत से लोग स्किन की देखभाल के लिए कई तरह के प्रोडक्ट्स को चेहरे पर लगाते हैं। लेकिन कई बार सर्दी वाले प्रोडक्ट्स चेहरे पर लगाने से स्किन ज्यादा ऑयली होने के साथ ग्लो भी कम हो जाती है। ऐसे में बदलते मौसम में ड्राई स्किन की समस्या को दूर करने के लिए फलों से बने फेस पैक को लगाएं जा सकते हैं। फेस पैक नेचुरल तौर पर स्किन को पोषण देते है और स्किन को चमकदार बनाते है। फलों के ये फेस पैक बेजान और रूखी त्वचा को नमी देते हैं और स्किन को हाइड्रेट भी रखते हैं। आइए जानते हैं बदलते मौसम में ड्राई स्किन की समस्या को दूर करने के लिए फलों का फेस मास्क कैसे बनाएं।

1. केले का फेस पैक

सामग्री

1 मैश किया हुआ-केला

1 चम्च- शहद

1 चम्मच- ऑलिव ऑयल

केले का फेस पैक बनाने का तरीका

केले का फेस पैक बनाने के लिए केले को अच्छे से मैश करने का बाद इसमें सामग्री को मिलाकर पेस्ट तैयार करें। अब इस पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर 20 मिनट के लिए लगा के रखें। उसके बाद चेहरे को पानी से वॉश करें। यह पैक स्किन को मॉइस्चराइज करने के साथ स्किन को चमकदार बनाता हैं।

dry skin

2. कीवी का फेस पैक

सामग्री

1-कीवी

1 चम्मच- एलोवेरा जेल

कीवी का फेस पैक बनाने का तरीका

कीवी का फेस पैक बनाने के लिए सभी चीजों को मिलाकर पेस्ट तैयार करें। अब इस पेस्ट को चेहरे पर 15 मिनट के लिए लगा के रखें। उसके बाद चेहरे को पानी से वॉश करें। ये पैक स्किन को पोषण देता है और एजिंग के साइन की भी धीमा करता हैं। 

इसे भी पढ़ें- चेहरे पर लगाएं गुलाब से बना फेस मास्क, दूर होती हैं कई त्वचा संबंधी समस्याएं

3. अंगूर का फेस पैक

सामग्री

7 से 8- अंगूर

1 चम्मच- नींबू का रस

अंगूर का फेस पैक बनाने का तरीका

अंगूर का फेस पैक बनाने के लिए अंगूर को मैश करके इसमें नींबू के रस को मिलाकर पेस्ट तैयार करें। अब इस पेस्ट को चेहरे पर 15 मिनट के लिए लगा के रखें। उसके बाद चेहरे को पानी से वॉश करें। ये पैक स्किन को मॉइस्चराइज करने के साथ दाग-धब्बों को भी कम करता हैं।

बदलते मौसम में ड्राई स्किन की समस्या से राहत पाने के लिए ये फैस पैक लगाएं जा सकते हैं। हालांकि, ये पैक लगाने से पहले पैच टेस्ट अवश्य करें।

All Image Credit- Freepik

 

 

 

Read Next

सर्दियों में स्किन की देखभाल के लिए लगाएं अंगूर से बने ये 3 फेस मास्क, बढ़ेगा निखार

Disclaimer