ड्राई स्किन से छुटकारा दिलाएगा शिया बटर और विटामिन-ई का फेस पैक, जानें बनाने का तरीका

Shea Butter and Vitamin E Face Pack for Dry skin: बदलते हुए मौसम में ड्राई स्किन वालों की समस्या और भी बढ़ जाती हैं। इनसे राहत दिलाने में शिया बटर और विटामिन-ई का फेस पैक मददगार है।
  • SHARE
  • FOLLOW
ड्राई स्किन से छुटकारा दिलाएगा शिया बटर और विटामिन-ई का फेस पैक, जानें बनाने का तरीका


Shea Butter and Vitamin E Face Pack for Dry skin: सर्दियों और बदलते मौसम में अक्सर त्वचा ड्राई और डैमेज नजर आती है। सर्द हवाओं के कारण इस मौसम में ड्राई स्किन वाले लोगों की परेशानियां और भी ज्यादा बढ़ जाती हैं। बदलते मौसम में ड्राई स्किन वालों को रूखी और बेजान त्वचा के साथ-साथ बार-बार खुजली और जलन जैसी समस्याएं भी होती हैं। ऐसे में प्राकृतिक नमी बनाए रखने के लिए त्वचा को गहराई से पोषण देने की जरूरत होती है। अगर आप भी ड्राई स्किन की परेशानी से जूझ रहे हैं, तो त्वचा पर शिया बटर और विटामिन-ई का फेस पैक लगाएं। फेस पैक आपकी त्वचा को कोमल और चमकदार बनाने में मदद कर सकता है। 

त्वचा पर शिया बटर और विटामिन-ई फेस पैक लगाने के फायदे- Benefits of shea butter and vitamin-E face pack on the skin

दिल्ली की ब्यूटी एक्सपर्ट मनीषा सिंह मेकओवर्स के अनुसार, ड्राई स्किन की प्रॉब्लम से पाने के लिए शिया बटर और विटामिन-ई का इस्तेमाल सदियों से किया जा रहा है।

इसे भी पढ़ेंः बालों को लंबा और घना बनाएगा रीठा और शिकाकाई पाउडर, जानें इसे घर पर बनाने का तरीका 

 

Shea-Butter-and-Vitamin-E-Face-Pack-for-Dry-skin-nside

1. शिया बटर- Benefits of Shea Butter on Skin

- शिया बटर प्राकृतिक मॉइस्चराइजर की तरह काम करता है। यह स्किन में नमी को लॉक करके बदलते मौसम में होने वाली खुजली और जलन से राहत दिलाता है।

- शिया बटर में विटामिन A और E होता है। यह पोषक तत्व स्किन को अंदर से पोषण देते हैं, जिससे स्किन मुलायम बनती हैं।

- शिया बटर के पोषक तत्व स्किन की ड्राईनेस के साथ-साथ झुर्रियों और फाइन लाइन्स को भी कम करते हैं।

2. विटामिन-ई- Benefits of Vitamin-E on Skin

- विटामिन-ई एक शक्तिशाली एंटीऑक्सीडेंट है, जो त्वचा को फ्री रेडिकल्स से बचाता है।

- विटामिन-ई के पोषक तत्व स्किन सेल्स को रिपेयर करते है और त्वचा को मुलायम और ग्लोइंग बनाते हैं।

इसे भी पढ़ेंः Bhagyashree Beauty Secret: ये फेसपैक है भाग्यश्री की ग्लोइंग स्किन का राज, देखें VIDEO

Shea-Butter-and-Vitamin-E-Face-Pack-for-Dry-skin-nside

शिया बटर और विटामिन-ई फेस पैक बनाने का तरीका- How to make Shea butter and Vitamin-E face pack

ड्राई स्किन की परेशानियों को दूर करने वाले शिया बटर और विटामिन-ई के फेस पैक को आप घर पर सिर्फ 5 मिनट में तैयार कर सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे

सामग्री की लिस्ट

  • शिया बटर- 1 बड़ा चम्मच
  • विटामिन-ई कैप्सूल- 2 पीस
  • एलोवेरा जेल - 1 बड़ा चम्मच
  • फेस बनाने और लगाने का तरीका

इसे भी पढ़ेंः क्या वाकई स्किन लाइटनिंग सोप का इस्तेमाल करने से त्वचा की रंगत निखरती है? एक्सपर्ट से जानें सच्चाई

सबसे पहले विटामिन-ई कैप्सूल से तेल को निकालकर एक कटोरी में रख लें।

  • अब शिया बटर को हल्का गुनगुना करें ताकि वह आसानी से मिक्स हो सके।
  • शिया बटर और विटामिन-ई को एक बाउल में अच्छे से मिक्स कर लें।
  • इस मिश्रण में सबसे आखिरी में 1 चम्मच एलोवेरा जेल डालकर स्मूथ पेस्ट बानएं।
  • अब चेहरे को फेस वॉश या क्लींजर से अच्छे से साफ करके फेस पैक लगाएं।
  • शिया बटर और विटामिन-ई के फेस पैक को त्वचा पर 20-25 मिनट तक सूखने दें।
  • इसके बाद हल्के गुनगुने पानी से चेहरे को धो लें और एक अच्छे मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल करें।
  • ड्राई स्किन की समस्याओं से राहत पाने के लिए आप इस फेस पैक का इस्तेमाल सप्ताह में 2 बार कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ेंः त्वचा पर निखार लाने के लिए जरूर पिएं ये डाइजेस्टिव ड्रिंक, पाचन भी रहेगा दुरुस्त

निष्कर्ष

शिया बटर और विटामिन-ई का फेस पैक ड्राई स्किन के लिए बहुत फायदेमंद है। लेकिन इस फेस पैक का इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट जरूर लें। पैच टेस्ट के दौरान अगर आपको खुजली, जलन या रैशेज की समस्या होती है, तो इसका इस्तेमाल न करें।

Read Next

कॉफी और चुंकदर के स्क्रब से चेहरे को बनाएं बेदाग, जानें इसके फायदे और इस्तेमाल का तरीका

Disclaimer