Doctor Verified

नारियल तेल या शिया बटर: सर्दियों में स्किन के लिए क्या होता है बेस्ट? जानें स्किन टाइप के अनुसार क्या है सही

सर्दियों में त्वचा को हेल्दी बनाए रखने के लिए लोग कई तरह के तेलों का त्वचा पर इस्तेमाल करते हैं। यहां जानिए, त्वचा पर नारियल तेल या शिया बटर किसका इस्तेमाल करना चाहिए?
  • SHARE
  • FOLLOW
नारियल तेल या शिया बटर: सर्दियों में स्किन के लिए क्या होता है बेस्ट? जानें स्किन टाइप के अनुसार क्या है सही


सर्दियों का मौसम आते ही ठंडी हवाओं में नमी की कमी हमारी त्वचा पर गहरा असर डालती हैं। इस दौरान त्वचा ड्राई, बेजान और पपड़ीदार हो जाती है, जिससे खुजली और जलन जैसी समस्याएं हो सकती हैं। इन समस्याओं से बचने के लिए लोग अक्सर बाजार में मिलने वाले केमिकल युक्त प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं, ये प्रोडक्ट्स त्वचा को तुरंत राहत देने का दावा तो करते हैं, लेकिन लंबे समय तक इनका उपयोग त्वचा को नुकसान पहुंचा सकता है। केमिकल्स से भरपूर ये प्रोडक्ट्स त्वचा की प्राकृतिक नमी को खत्म कर सकते हैं और इसे और भी सेंसिटिव बना सकते हैं। ऐसे में आप त्वचा को हाइड्रेट करने के लिए नारियल तेल और शिया बटर जैसी नेचुरल चीजों का इस्तेमाल कर सकते हैं। ये दोनों ही विकल्प नेचुरल, सुरक्षित और सस्ते हैं, जो सर्दियों में केमिकल युक्त प्रोडक्ट्स की तुलना में अधिक लाभकारी साबित हो सकते हैं। इस लेख में Cosmetologist Kiran Bhatt, the vice president of Junoesque से जानिए, नारियल तेल और शिया बटर, इन दोनों में से सर्दियों में स्किन के लिए सबसे अच्छा क्या है?

नारियल तेल और शिया बटर, दोनों में त्वचा के लिए क्या बेहतर है?

1. नारियल तेल

नारियल तेल न केवल त्वचा को हाइड्रेट करता है, बल्कि यह बालों के लिए लाभकारी भी होता है। इसमें मौजूद मीडियम चेन ट्राईग्लिसराइड्स (MCTs), जैसे कि लॉरिक एसिड, कैप्रिक एसिड और कैप्रीलिक एसिड, इसे खास बनाते हैं। नारियल तेल त्वचा की ड्राईनेस और पपड़ी जैसी समस्याओं को कम करने में मदद करता है। यह आसानी से त्वचा में समा जाता है लेकिन चेहरे पर थोड़ी चिकनाहट छोड़ सकता है। नारियल का तेल नॉर्मल और ड्राई स्किन के लिए तो अच्छा है, लेकिन ऑयली और मुंहासे वाली त्वचा के लिए इसका इस्तेमाल सही नहीं है। ऐसा इसलिए, क्योंकि यह कॉमेडोजेनिक हो सकता है।

इसे भी पढ़ें: DIY: सर्दियों में ड्राई स्किन के लिए घर पर बनाएं एलोवेरा बॉडी लोशन, त्वचा बनेगी मुलायम

नारियल तेल का स्किन केयर में उपयोग

त्वचा को हाइड्रेट करे

नारियल तेल त्वचा की नमी बनाए रखता है और ड्राईनेस की समस्या को भी दूर करने में मदद करता है।

एंटी-माइक्रोबियल गुण

इसमें मौजूद लॉरिक एसिड इसे एंटी-बैक्टीरियल बनाता है, जिससे यह संवेदनशील और संक्रमित त्वचा पर इस्तेमाल के लिए सुरक्षित होता है। इसके अलावा, नारियल तेल में मौजूद एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण त्वचा की सूजन को कम करने में मदद करते हैं।

Coconut Oil Vs Shea Butter

इसे भी पढ़ें: क्या ओवुलेशन फेज के दौरान स्किन पर असर पड़ता है? जानें एक्सपर्ट से

एंटीऑक्सीडेंट गुण

नारियल तेल में विटामिन ई भरपूर मात्रा में पाया जाता है, जो एक नेचुरल एंटीऑक्सीडेंट है। यह त्वचा को ऑक्सीडेटिव डैमेज से बचाने के साथ-साथ फ्री रेडिकल्स को भी खत्म करता है।

2. शिया बटर

शिया बटर शिया पेड़ के नट्स से निकाला जाता है और इसे त्वचा की समस्याओं के इलाज के लिए इस्तेमाल किया जाता है। इसमें एसेंशियल फैटी एसिड्स और विटामिन्स भरपूर मात्रा में होते हैं। जब इसे त्वचा पर लगाया जाता है, तो यह धीरे-धीरे त्वचा में समाकर एक सुरक्षा परत बना देता है, जो गंदगी, धूल और बैक्टीरिया को त्वचा में प्रवेश करने से रोकता है। शिया बटर बेहद रूखी त्वचा के लिए अच्छे रिजल्ट देता है और लगभग हर प्रकार की त्वचा के लिए सुरक्षित है।

शिया बटर का स्किन केयर में उपयोग

त्वचा को हाइड्रेट करना

शिया बटर में मौजूद ओलिक एसिड और स्टीयरिक एसिड इसे ड्राई और पपड़ीदार त्वचा को मॉइश्चराइज करने के लिए परफेक्ट बनाते हैं। यह प्रदूषण से सुरक्षा प्रदान करता है, इसके साथ ही इसमें विटामिन ई, ए और एफ भी भरपूर मात्रा में होते हैं।

एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण

शिया बटर सर्दियों के दिनों में त्वचा की लालिमा और रूखापन कम करने में यह बेहद कारगर साबित होता है।

नारियल तेल और शिया बटर में से क्या चुनें?

नारियल तेल और शिया बटर दोनों ही त्वचा को हाइड्रेट और पोषण देने में बेहद प्रभावी हैं, लेकिन इनका उपयोग आपकी त्वचा की जरूरत पर निर्भर करता है। अगर आपकी त्वचा नॉर्मल या ड्राई है और आप कम ऑयली वाला विकल्प चाहते हैं, तो नारियल तेल सही विकल्प हो सकता है। लेकिन अगर आपकी त्वचा ड्राई, फटी हुई या पपड़ीदार है, तो शिया बटर का इस्तेमाल करना बेहतर है। यह सर्द हवाओं के संपर्क में आने वाले क्षेत्रों जैसे एड़ियों, होठों और हाथों पर भी बहुत अच्छे से काम करता है।

निष्कर्ष

सर्दियों में स्किन केयर के लिए नारियल तेल और शिया बटर दोनों बेहतरीन विकल्प हैं। हल्की रूखी त्वचा के लिए नारियल तेल का इस्तेमाल करें, जबकि बेहद रूखी और फटी त्वचा के लिए शिया बटर एक बेहतरीन उपाय है।

All Images Credit- Freepik

Read Next

सर्दियों में चेहरे पर जरूर लगाएं विटामिन-ई कैप्सूल और गुलाब जल का मिश्रण, दूर होंगी कई समस्याएं

Disclaimer