Expert

सर्दियों में चेहरे पर जरूर लगाएं विटामिन-ई कैप्सूल और गुलाब जल का मिश्रण, दूर होंगी कई समस्याएं

Vitamin E Capsule Oil and Rose Water Benefits: विटामिन-ई कैप्सूल ऑयल और गुलाब जल स्किन के लिए बेहद फायदेमंद होती है। आप सर्दियों में त्वचा को मॉइश्चराइज और हाइड्रेट रखने के लिए इस मिश्रण का इस्तेमाल कर सकते हैं। 
  • SHARE
  • FOLLOW
सर्दियों में चेहरे पर जरूर लगाएं विटामिन-ई कैप्सूल और गुलाब जल का मिश्रण, दूर होंगी कई समस्याएं

Vitamin E Capsule Oil and Rose Water Benefits in Hindi: विटामिन-ई कैप्सूल ऑयल और गुलाब जल, दोनों स्किन और बालों के लिए बेहद फायदेमंद होते हैं। इनमें मॉइश्चराइजिंग और हाइड्रेटिंग गुण होते हैं, जो त्वचा से जुड़ी समस्याओं को ठीक करने में मदद करते हैं। अगर आपके चेहरे पर दाग-धब्बे, मुंहासे या ब्लैकहेड्स हैं तो आप विटामिन-ई कैप्सूल या गुलाब जल का इस्तेमाल कर सकते हैं। इन दोनों का मिश्रण त्वचा के लिए लाभकारी होता है। इससे स्किन का ग्लो बढ़ता है और त्वचा खूबसूरत बनती है। आप सर्दियों में इस मिश्रण का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे ड्राई स्किन से राहत मिलती है। खूबसूरत मेकओवर की ब्यूटी एक्सपर्ट पूजा गोयल से जानते हैं सर्दियों में चेहरे पर विटामिन-ई कैप्सूल ऑयल और गुलाब जल लगाने के फायदे-

सर्दियों में चेहरे पर विटामिन-ई कैप्सूल और गुलाब जल लगाने के फायदे-  Vitamin E Capsule and Rose Water for Face in Hindi

1. त्वचा को चमकदार बनाए

सर्दियों में चेहरे पर विटामिन-ई कैप्सूल ऑयल और गुलाब जल लगाने से त्वचा की चमक बढ़ती है। अगर आप चेहरे की चमक और खूबसूरती बढ़ाना चाहते हैं, तो अपने चेहरे पर सर्दियों में सप्ताह में 1-2 बार विटामिन-ई कैप्सूल और गुलाब जल का इस्तेमाल जरूर करें। इस मिश्रण को लगाने से त्वचा का निखार बढ़ता है।

vitamin-e-rose-water-for-skin-inside

2. स्किन को सॉफ्ट-शाइनी बनाए

सर्दियों में स्किन ड्राई और बेजान हो जाती है, ऐसे में आप विटामिन-ई कैप्सूल ऑयल और गुलाब जल मिश्रण का इस्तेमाल कर सकते हैं। विटामिन ई कैप्सूल और गुलाब जल त्वचा को मॉइश्चराइज और हाइड्रेट करते हैं। इन घरेलू नुस्खों को लगाने से स्किन सॉफ्ट और शाइनी बनती है।

इसे भी पढ़ें- क्या आप भी चेहरे पर लगाते हैं विटामिन-ई कैप्सूल ऑयल? जानें इससे त्वचा को होने वाले नुकसान 

3. डार्क सर्कल्स से छुटकारा

डार्क सर्कल्स से छुटकारा पाने के लिए भी आप विटामिन-ई कैप्सूल और गुलाब जल मिश्रण का इस्तेमाल कर सकते हैं। विटामिन-ई कैप्सूल और गुलाब जल लगाने से डार्क सर्कल्स को ठीक कर सकते हैं। अगर आप डार्क सर्कल्स से परेशान रहते हैं तो इस मिश्रण का यूज कर सकते हैं।

4. त्वचा को गहराई से साफ करे

दिनभर की धूल-मिट्टी और गंदगी को साफ करने के लिए आप विटामिन-ई कैप्सूल और गुलाब जल के मिश्रण का यूज भी कर सकते हैं। ये मिश्रण त्वचा की गहराई से सफाई करता है। विटामिन-ई कैप्सूल और गुलाब त्वचा त्वचा को गहराई से पोषण देता है।

इसे भी पढ़ें- क्या रातभर के लिए बालों पर विटामिन ई कैप्सूल लगाना सही है? जानें एक्सपर्ट की राय

vitamin-e-capsule-inside

5. यूवी किरणों से बचाए

सर्दियों में अक्सर लोग धूप में ज्यादा समय बिताते हैं। अगर आप भी धूप में ज्यादा रहते हैं, तो इस स्थिति में आप विटामिन-ई कैप्सूल और गुलाब जल का इस्तेमाल कर सकते हैं। विटामिन-ई कैप्सूल और गुलाब जल लगा सके हैं। इसमें एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं, जो यूवी किरणों से बचाते हैं।

6. मुंहासों से छुटकारा दिलाए

अगर आप एक्ने या मुंहासों से परेशान हैं तो विटामिन-ई कैप्सूल और गुलाब जल मिश्रण का इस्तेमाल करना फायदेमंद हो सकता है। इसमें एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो त्वचा की सूजन और मुंहासों को कम करने में मदद करते हैं।

Read Next

क्या सर्दियों में चेहरे पर विटामिन-ई कैप्सूल ऑयल लगाना फायदेमंद होता है? एक्सपर्ट से जानें

Disclaimer