गर्मियों में मुल्तानी मिट्टी कैसे लगाएं? जानें 3 तरीके, जिनसे बढ़ेगा त्वचा का निखार

How To Apply Multani Mitti In Summer: गर्मियों में त्वचा की देखभाल के लिए मुल्तानी मिट्टी बहुत फायदेमंद होती है। जानें प्रयोग का तरीका -

Priya Mishra
Written by: Priya MishraUpdated at: Apr 04, 2023 15:31 IST
गर्मियों में मुल्तानी मिट्टी कैसे लगाएं? जानें 3 तरीके, जिनसे बढ़ेगा त्वचा का निखार

मलेरिया और डेंगू दिवस 2023: बुखार के कारण, लक्षण और रोकथाम गाइड - Onlymyhealth

Garmi Me Multani Mitti Kaise Lagaye: गर्मियां आते ही त्वचा संबंधी कई समस्याएं शुरू हो जाती हैं। चिलचिलाती गर्मी और तेज धूप के कारण त्वचा झुलस जाती है। इसकी वजह से चेहरे पर रेडनेस और रैशेज होने लगते हैं। गर्मियों में पसीना ज्यादा निकलता है, जिसकी वजह से पिंपल, ब्लैकहेड्स और व्हाइटहेड्स की समस्या होने लगती है। गर्मियों में जरा सी देर धूप में निकलने के कारण टैनिंग हो जाती है और चेहरा बेजान नजर आने लगती है। स्किन से जुड़ी इन सभी समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए लोग तरह-तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन आप चाहें तो सिर्फ एक प्राकृतिक चीज का इस्तेमाल करके गर्मियों में अपने चेहरे का खोया हुआ निखार पा सकते हैं। जी हां, हम मुल्तानी मिट्टी के बारे में बात कर रहे हैं। त्वचा से जुड़ी तमाम समस्याओं को दूर करने के लिए मुल्तानी मिट्टी का प्रयोग सदियों से किया जा रहा है। मुल्तानी मिट्टी में कूलिंग इफेक्ट होता है, जो गर्मियों में त्वचा की रेडनेस और जलन को कम कर सकता है। साथ ही, यह कील-मुंहासों को दूर करने, दाग-धब्बों को हल्का करने और टैनिंग को रिमूव करने के लिए बहुत फायदेमंद होती है। मुल्तानी मिट्टी का प्रयोग करने से चेहरे पर मौजूद गंदगी और एक्स्ट्रा ऑयल हटता है और त्वचा पर निखार आता है। आप गर्मियों में मुल्तानी मिट्टी को चेहरे पर कई प्रकार से इस्तेमाल कर सकते हैं। आइए, जानते हैं विस्तार से -

गर्मियों में मुल्तानी मिट्टी कैसे लगाएं - How To Apply Multani Mitti In Summer In Hindi

मुल्तानी मिट्टी और गुलाब जल 

आप गर्मियों में मुल्तानी मिट्टी को गुलाब जल के साथ मिक्स करके चेहरे पर लगा सकते हैं। इसके लिए दो चम्मच मुल्तानी मिट्टी लें। इसमें दो चम्मच गुलाब जल मिलाएं। इन दोनों को अच्छी तरह मिक्स करके पेस्ट तैयार कर लें। अब इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं और सूखने के लिए छोड़ दें। लगभग 15-20 मिनट बाद चेहरे को सादे पानी से धो लें। ऐसा करने से चेहरे से एक्स्ट्रा ऑयल रिमूव होगा और मुंहासों की समस्या से छुटकारा मिलेगा। मुल्तानी मिट्टी और गुलाब जल त्वचा को ठंडक प्रदान करेंगे।

How-To-Use-Multani-Mitti

मुल्तानी मिट्टी और चंदन

गर्मियों में चेहरे से टैनिंग हटाने के लिए आप मुल्तानी मिट्टी और चंदन को एक साथ मिलाकर भी लगा सकते हैं। इसके लिए आप 2 चम्मच मुल्तानी मिट्टी लें। इसमें एक चम्मच चंदन पाउडर और गुलाब जल की कुछ बूंदें मिक्स करें। अब इस पेस्ट को अपने पूरे चेहरे पर लगाएं और 20 मिनट तक सूखने के लिए छोड़ दें। इसके बाद चेहरे को पानी से धो लें। इससे चेहरे को ठंडक मिलेगी और मुहांसे भी दूर होंगे। साथ ही, त्वचा का निखार भी बढ़ेगा।

इसे भी पढ़ें: चेहरे से पिगमेंटेशन हटाने के लिए ऐसे करें मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल, जल्द मिलेगा फायदा

मुल्तानी मिट्टी और एलोवेरा 

गर्मियों में आप मुल्तानी मिट्टी को एलोवेरा जेल के साथ मिक्स करके भी लगा सकते हैं। यह त्वचा को ठंडक पहुंचाने के साथ ही मॉइश्चराइज भी करेगा। इससे चेहरे के मुंहासे, डार्क स्पॉट्स और झुर्रियां दूर होंगे। साथ ही, त्वचा की रंगत में भी सुधार होगा। इसके लिए आप 2 चम्मच मुल्तानी मिट्टी लें। इसमें 2-3 चम्मच एलोवेरा जेल और चुटकीभर हल्दी मिलाएं। इन सभी चीजों को अच्छी तरह मिक्स करने के बाद अपने चेहरे पर लगाएं। 15-20 मिनट बाद चेहरे को पानी से धो लें।

इसे भी पढ़ें: चेहरे के गड्ढे (ओपन पोर्स) से छुटकारा पाने के लिए लगाएं मुल्तानी मिट्टी से बने ये 3 फेस

गर्मियों में चेहरे पर इन तरीकों से मुल्तानी मिट्टी को लगाया जा सकता है। हालांकि, अगर आपकी सेंसिटिव स्किन है या कोई एलर्जी है, तो चेहरे पर लगाने से पहले पैच टेस्ट अवश्य करें।

Disclaimer