Expert

हल्दी सेरेमनी में कृति और पुलकित ने लगवाई मुल्तानी मिट्टी, एक्सपर्ट से जानें इसके फायदे

Multani Mitti Haldi Benefits in Hindi : कृति और पुलकित ने अपनी हल्दी सेरेमनी में मुल्तानी मिट्टी का लेप लगाया था। आइए जानते हैं त्वचा पर मुल्तानी मिट्टी लगाने के फायदे
  • SHARE
  • FOLLOW
हल्दी सेरेमनी में कृति और पुलकित ने लगवाई मुल्तानी मिट्टी, एक्सपर्ट से जानें इसके फायदे


Multani Mitti Haldi Benefits in Hindi : शादियों में दूल्हा-दुल्हन के चेहरे और शरीर पर हल्दी लगाने की परंपरा सदियों से चली आ रही है। उत्तर से लेकर दक्षिण भारत तक के लोगों का मानना है कि शादी से पहले दूल्हा-दुल्हन को हल्दी लगाई जाए, तो इससे उनकी खूबसूरती में चांद लग जाते हैं, लेकिन हाल ही में शादी के बंधन में बंधे कृति खरबंदा और पुलकित सम्राट ने अपनी हल्दी सेरेमनी में हल्दी लगाने की बजाय मुल्तानी मिट्टी (Multani Mitti for Skin) लगाई है। कपल ने इंस्टाग्राम पर शादी के फंक्शन की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि इस बार हल्दी की रस्म में चुटकी भर ही हल्दी थी, बाकी मुल्तानी मिट्टी (Multani mitti ke fayde) का कमाल था। कपल द्वारा शेयर की गई तस्वीरों में दोनों को मुल्तानी मिट्टी से पुता हुआ देखा जा सकता है। मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल भारतीय घरों में सदियों से ब्यूटी ट्रीटमेंट के लिए किया जा रहा है। आज इस लेख में हम आपको बताने जा रहे हैं, दुल्हन बनने से पहले त्वचा पर मुल्तानी मिट्टी क्यों (Why you should add Multani mitti in your skin Care Routine) लगानी चाहिए। इस विषय पर ज्यादा जानकारी के लिए हमने दिल्ली के सीके बिड़ला अस्पताल की डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ. सीमा ओबेरॉय से बात की।

त्वचा के लिए क्यों फायदेमंद है मुल्तानी मिट्टी?- Why Multani Mitti Beneficial for Skin?

डॉक्टर का कहना है कि मुल्तानी मिट्टी स्किन के लिए बहुत फायदेमंद होती है। मुल्तानी मिट्टी में मैग्नीशियम, सोडियम और कैल्शियम जैसे कई पोषक तत्व पाए जाते हैं। यह पोषक तत्व स्किन को डीप क्लीन कर त्वचा पर होने वाली परेशानियों से छुटकारा दिलाते हैं। जिन लोगों की स्किन ऑयली है, उनके लिए मुल्तानी मिट्टी काफी फायदेमंद होती है। एक्सपर्ट का कहना है कि शादी से लगभग 1 महीने पहले अपनी स्किन केयर रूटीन में मुल्तानी मिट्टी को शामिल किया जाए, तो इससे कई प्रॉब्लम से छुटकारा मिल सकता है।

इसे भी पढ़ेंः किस उम्र में स्किन को पड़ती है कॉस्मेटिक प्रोडक्ट की जरूरत? एक्सपर्ट से जानें 

 
 
 
View this post on Instagram

A post shared by Kriti Kharbanda (@kriti.kharbanda)

त्वचा पर मुल्तानी मिट्टी लगाने के फायदे - Multani Mitti Benefits For Face

1. स्किन की एलर्जी से दिलाता है छुटकारा- Multani Mitti for Skin Allergy

स्किन केयर एक्सपर्ट का कहना है कि मुल्तानी मिट्टी में एंटीसेप्टिक गुण होते हैं। यह गुण त्वचा पर होने वाली एलर्जी और स्किन प्रॉब्लम से छुटकारा दिलाते हैं। ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने की वजह से जिन लोगों के चेहरे पर खुजली, जलन और पिंपल्स की प्रॉब्लम हो जाती है, उन्हें रोजाना नहाने से पहले मुल्तानी मिट्टी का मास्क लगाना चाहिए। मुल्तानी मिट्टी का मास्क त्वचा पर होने वाले पिंपल्स और एक्ने से भी राहत दिलाता है।

2. स्किन को बनाती है चमकदार- Multani Mitti for glowing skin

त्वचा पर मुल्तानी मिट्टी का मास्क लगाने से पोर्स बंद हो जाते हैं, जिससे स्किन में कसाव आता है। त्वचा पर मुल्तानी मिट्टी लगाने से स्किन चमकदार बनती है। साथ ही यह त्वचा से एक्सट्रा ऑयल हटाने में भी मदद करता है। शादी से पहले त्वचा पर मुल्तानी मिट्टी लगाने से अतिरिक्त तेल हटाने में मदद मिलती है। साथ ही इसका इस्तेमाल करने से मुहांसों की प्रॉब्लम दूर होती है।

इसे भी पढ़ेंः क्या टैम्पोन का इस्तेमाल करने से ड्राई हो जाती है वजाइना? गायनोकॉलोजिस्ट से जानें इसके बारे में

Multani-mitti-benefits-for-skin-ins

3. मुंहासे के निशान हटाने में मददगार

कई बार त्वचा पर होने वाली कील-मुंहासे दाग छोड़ जाते हैं। मुंहासों के दाग को हटाने में भी मुल्तानी मिट्टी काफी मददगार साबित होती है। मुल्तानी मिट्टी के पोषक तत्व त्वचा के अंदर तक जाते हैं और दाग-धब्बों को कम करते हैं। एक्सपर्ट का कहना है कि मुंहासों के निशान हटाने के लिए मुल्तानी मिट्टी में गुलाब जल (Multani mitti and Rose Water) मिलाकर त्वचा पर लगाना फायदेमंद रहता है।

Image Credit: Freepik.com

Read Next

परफ्यूम और बॉडी मिस्ट में क्या अंतर है? जानें क्या है ज्यादा बेहतर

Disclaimer