
Multani Mitti Face Packs For Open Pores In Hindi: हमारे चेहरे पर छोटे-छोटे रोम छिद्र पोर्स होते हैं, जो त्वचा को सांस लेने में मदद करते हैं। लेकिन जब ये छिद्र फैल जाते हैं, तो चेहरे पर बड़े-बड़े गड्ढे जैसे नजर आने लगते हैं। चेहरे पर बनने वाले गड्ढों को ही ओपन पोर्स कहा जाता है। ओपन पोर्स चेहरे की खूबसूरती को कम कर देते हैं। साथ ही, इससे चहेरे पर मुंहासों और ब्लैकहेड्स की समस्या भी बढ़ जाती है। यह समस्या आमतौर पर ऑयली स्किन वालों को अधिक होती है। अधिकतर लोग ओपन पोर्स की समस्या से छुटकारा पाने के लिए महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स का प्रयोग करते हैं। लेकिन आप चाहें तो ओपन पोर्स को कम करने के लिए मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल कर सकते हैं। जी हां, मुल्तानी मिट्टी चेहरे से अतिरिक्त ऑयल को सोखकर त्वचा को अंदर से साफ करती है। चेहरे पर मुल्तानी मिट्टी का फेस पैक लगाने से त्वचा में कसाव आता है और रोम छिद्रों को छोटा करने में मदद मिलती है। साथ ही, त्वचा में निखार भी आता है। आज इस लेख में हम आपको ओपन पोर्स के लिए मुल्तानी मिट्टी फेस पैक बनाने और लगाने का तरीका बता रहे हैं
ओपन पोर्स के लिए मुल्तानी मिट्टी फेस पैक - Multani Mitti Face Packs For Open Pores In Hindi
मुल्तानी मिट्टी और दही
अगर आपके चेहरे पर ओपन पोर्स अधिक हैं, तो आप मुल्तानी मिट्टी और दही का फेस पैक लगा सकते हैं। दही त्वचा की गहराई से सफाई करती है और डेड स्किन सेल्स को रिमूव करती है। साथ ही, त्वचा की रंगत सुधारने में भी मदद कर सकती है। मुल्तानी मिट्टी और दही का फेस पैक बनाने के लिए दो चम्मच मुल्तानी मिट्टी लें। इसमें एक चम्मच दही और एक चम्मच बेसन मिलाएं। अब इस फेस पैक को अपने चेहरे पर लगाएं। 15 मिनट बाद चेहरे को पानी से धो लें। आप हफ्ते में दो बार इस फेस पैक को लगा सकते हैं।
मुल्तानी मिट्टी और गुलाब जल
ओपन पोर्स को कम करने के लिए आप मुल्तानी मिट्टी और गुलाब जल का फेस पैक भी ट्राई कर सकते हैं। त्वचा के लिए गुलाब जल टोनर का काम करता है। यह ओपन पोर्स और डार्क स्पॉट्स, दोनों ही समस्याओं को दूर करने में प्रभावी है। इस फेस पैक को बनाने के लिए दो चम्मच मुल्तानी मिट्टी लें। इसमें एक चम्मच गुलाब जल डालकर अच्छी तरह मिला लें। अब इस फेस पैक को अपने चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट के लिए छोड़ दें। उसके बाद चेहरे को पानी से धो लें। हफ्ते में दो-तीन दिन ऐसा करने से त्वचा में निखार आएगा और पोर्स भी टाइट होने लगेंगे।
इसे भी पढ़ें: चेहरे के गड्ढे कैसे मिटाएं? जानें 5 उपाय
मुल्तानी मिट्टी और टमाटर
टमाटर चेहरे से अतिरिक्त ऑयल को हटाता है और रोम छिद्रों को छोटा करता है। मुल्तानी मिट्टी और टमाटर का फेस पैक लगाने से पिगमेंटेशन को हटाने में भी मदद मिलती है। इस फेस पैक को बनाने के लिए 2-3 चम्मच मुल्तानी मिट्टी लें। इसमें एक चम्मच टमाटर का रस मिलाएं। इन दोनों चीजों को अच्छी तरह मिक्स कर लें। अब इस फेस पैक को अपने चेहरे पर लगाएं। 15 मिनट बाद पानी से चेहरे को धो लें।
इसे भी पढ़ें: चेहरे के गड्ढे (Open Pores) से छुटकारा पाने के लिए ट्राई करें ये 5 फेस पैक, मिलेगी खूबसूरत त्वचा
अगर आप भी ओपन पोर्स की समस्या से परेशान हैं, तो मुल्तानी मिट्टी से बने फेस पैक का इस्तेमाल कर सकते हैं। हालांकि, अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है या अपने कोई ब्यूटी ट्रीटमेंट लिया है, तो यूज करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।