Doctor Verified

क्या ओवुलेशन फेज के दौरान स्किन पर असर पड़ता है? जानें एक्सपर्ट से

ओवुलेशन फेज के दौरान स्किन पर कई तरह के असर नजर आते हैं। किस तरह के हैं, ये बदलाव जानने के लिए पूरा लेख पढ़ें-
  • SHARE
  • FOLLOW
क्या ओवुलेशन फेज के दौरान स्किन पर असर पड़ता है? जानें एक्सपर्ट से


Does Ovulation Affect Your Skin In Hindi: ओवुलेशन फेज उस अवस्था को कहा जाता है कि जब महिला की ओवरी से एग्स रिलीज होते हैं। यूं तो महिलाओं के शरीर में तरह-तरह के बदलाव होते हैं, जिसका सीधा-सीधा असर हार्मोंस पर पड़ता है। यह बात आप सभी जानते हैं हार्मोनल परिवर्तन के कारण शरीर में कई तरह के बदलाव हो सकते हैं और इसका प्रभाव स्किन पर भी देखने को मिलता है। हार्मोनल चेंजेस की वजह से महिलाओं को एक्ने और पिंपल जैसी परेशानियां होती हैं। यही नहीं, अगर महिला प्रॉपर स्किन केयर रूटीन फॉलो न करे, तो समस्या बढ़ भी सकती है। इसलिए, यहां यह सवाल जरूर उठत है कि किया ओवुलेशन पीरियड में भी स्किन प्रभावित होती है या क्या इस दौरान स्किन में पिंपल या एक्ने आ सकते हैं? आइए, जानते हैं वृंदावन और नई दिल्ली स्थित मदर्स लैप आईवीएफ सेंटर की चिकित्सा निदेशक, स्त्री रोग और आईवीएफ विशेषज्ञ डॉ. शोभा गुप्ता से।

क्या ओवुलेशन फेज के दौरान स्किन पर असर पड़ता है?- Does Your Skin Get Bad During Ovulation In Hindi

Does Your Skin Get Bad During Ovulation In Hindi

शरीर में किसी भी तरह के बदलाव का असर स्किन पर नजर आ सकता है। जैसा कि पहले ही जिक्र किया गया है कि अगर हार्मोन अंसतुलित होते हैं, तो ऐसे में चेहरे पर कील-मुंहासे जैसी कई समस्याएं होने लगती हैं। वहीं, ओवुलेशन फेज की बात करें, तो इस चरण में भी महिला को स्किन से जुड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है? सवाल है इनके बीच कनेक्शन क्या है? एक्सपर्ट्स की राय है कि ओवुलेश्न पीरियड में एग्स रिलीज होते हैं। इस दौरान महिला के शरीर में टेस्टोस्टेरोन का स्तर अपनी पीक पर होता है। जब शरीर में टेस्टोस्टेरोन का स्तर बढ़ जाता है, तो ऐसे में बॉडी अतिरिक्त सीबम जनरेट करने लगता है। सीबम एक तरह का नेचुरल ऑयल है, जो कि स्किन सीमित मात्रा में प्रोड्यूस करती है। इससे स्किन और बाल मॉइस्चर रहते हैं। लेकिन, टेस्टोस्टेरोन के बढ़ते स्तर के कारण स्किन में सीबम की मात्रा बढ़ जाती है, जिससे स्किन में कील-मुंहासे, दाने रैशेज जैसी कई समस्याएं होने लगती हैं। हालांकि, हम इस बात से भी इंकार नहीं कर सकते हैं कि कई बार स्किन में सीबम की मात्रा बढ़ने से त्वचा ग्लोइंग और खूबसूरत भी नजर आ सकती है।

इसे भी पढ़ें: पेरिमेनोपॉज में भी होता है ओवुलेशन, नजर आते हैं ये 4 लक्षण

ओवुलेशन का स्किन पर असर- What Happens To Your Skin During Ovulation In Hindi

स्किन सेंसिटिविटी का बढ़ना

ओवुलेशन के दौरान हार्मोनल चेंजेस होते हैं। ऐसे में कई बार स्किन की सेंसिटिविटी बढ़ने लगती है। कुछ महिलाओं को स्किन सेंसिटिविटी बढ़ने के कारण स्किन इरिटेशन या त्वचा में जलन की समस्या हो जाती है। ऐसा खासकर, उन महिलाओं के साथ होता है, जिन्हें किसी खास तरह की स्किन प्रॉब्लम है।

इसे भी पढ़ें: ओवुलेशन के दौरान ब्रेस्ट में दर्द और सूजन की समस्या क्यों होती है? जानें इसके कारण

स्किन टेक्सचर का बदलना

जैसा कि ओवुलेशन की वजह से हार्मोनल बदलाव होने निश्चित है। ऐसे में कई बार स्किन टेक्सचर भी बदल जाती है। कुछ महिलाओं की स्किन बहुत ग्लोइंग और खूबसूरत होती है, वहीं कुछ महिलाओं की त्वचा तैलीय हो जाती है, जो अन्य समस्याओं का कारण बनती है।

स्किन हीलिंग बेहतर होती है

हालांकि, ओवुलेशन की वजह से स्किन पर पोजिटिव और निगेटिव दोनों तरह के असर देखने को मिलते हैं। कुछ महिलाओं में ओवुलेशन के दौरान एस्ट्रोजन का स्तर ज्यादा होता है। यह हार्मोन महिलाओं में कोलेजन को बढ़ावा देता है, जिससे स्किन हीलिंग बेहतर होती है।

All Image Credit: Freepik

Read Next

क्या होता है पीरियड फ्लू? जानें इसके लक्षण और राहत पाने के उपाय

Disclaimer