आज के समय में खूबसूरत, निखरी और बेदाग स्किन की चाह हर कोई रखता है। एक्ने और इसके निशान कई लोगों की स्किन के लिए किसी चुनौती से कम नहीं होता है। एक एक्ने से किसी तरह छुटकारा मिलता है, कि चेहरे पर किसी और स्थान पर दूसरा एक्ने निकल आता है। एक्ने आपकी स्किन की खूबसूरती पर एक दाग की तरह काम करता है। खराब लाइफस्टाइल, अनहेल्दी डाइट और खराब स्किन केयर रूटीन अक्सर चेहरे पर मुहांसे का कारण बनता है। इतना ही नहीं प्रदूषण, शरीर में हार्मोनल असंतुलन और केमिकल वाले स्किन केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल आपके चेहरे पर एक्ने होने का कारण बन सकता है। ऐसे में चेहरे पर होने वाले इस एक्ने की समस्या और दाग धब्बों को कम करने के लिए लोग अक्सरर महंगेृमहंगे स्किन केयर प्रोडक्ट्स अपने चेहरे पर लगाते हैं, लेकिन ये महंगे होने के साथ सिर्फ कुछ समय के लिए आपकी स्किन पर काम करते हैं या फिर इनमें मौजूद केमिकल आपकी स्किन को और ज्यादा डैमेज कर सकते हैं। इसलिए अपनी स्किन से एक्ने की समस्या दूर करने के लिए अंजनी खत्री घरेलू नुस्खों का इस्तेमाल करती है, जिसके लिए वे अपनी स्किन पर चंदन ((Skin care with Chandan) और गुलाब जल का फेस मास्क (Gulab Jal Face Wash) और एलोवेरा (Aloevera For Skin Care) लगाती है। आपको बता दें कि ओन्लीमायहेल्थ 'Skin care Diaries' नाम की एक स्पेशल सीरीज चला रही है। इस सीरीज में पाठकों को इन्फ्लुएंसर्स के स्किन केयर रूटीन के बारे में जानने को मिलेगा। इसके साथ ही हम आपको इस सीरीज में लेखकों और पाठकों द्वारा ट्राई किए गए होम रेमेडीज और दादी-नानी के नुस्खों के बारे में भी बताएंगे। आज की इस सीरीज में हम आपके साथ अंजनी खत्री की रियल स्किन केयर स्टोर शेयर कर रहे हैं। अंजनी हरियाणा की रहने वाली हैं, जो दिल्ली में जॉब करती हैं। इस स्टोरी में हम आपको बताएंगे की अंजनी ने एक्ने की समस्या को कम करने और इसके कारण चेहरे पर होने वाले दाग धब्बों को कम करने के लिए किन घरेलू नुस्खों को अपनाया।
"एक्ने के लिए इस्तेमाल किया चंदन और गुलाब जल का फेस मास्क"
अंजनी बताती हैं कि, "मैं अपने चेहरे पर एक्ने निकलने की समस्या से काफी परेशान हो गई थी। चेहरे से एक पिंपल गायब नहीं होता था कि दूसरा पिंपल निकल आता। स्किन पर निकलने वाले ये एक्ने न सिर्फ मेरे लुक्स को खराब कर रहे थे, बल्कि इसके कारण स्किन पर दर्द, जलन और रेडनेस की समस्या भी हो रही थी, जिसके कारण मैं काफी परेशान हो गई थी। ऐसे में एक दिन मेरी मम्मी ने मुझे घर पर ही इस एक्ने की समस्या से छुटकारा पाने के लिए चंदन और गुलाब जल का फेस मास्क लगाने की सलाह दी। मम्मी की बात मानकर मैंने अपने चेहरे पर नियमित रूप से एक दिन छोड़कर एक दिन पर इस मास्क को अपने चेहरे पर लगाया और कुछ ही दिनों में मुझे काफी फर्क नजर आने लगा।"
इसे भी पढ़ें: क्या रातभर चेहरे पर चंदन पाउडर लगाकर सोना सही है? एक्सपर्ट से जानें
"स्किन को स्वस्थ रखने के लिए एलोवेरा का भी किया इस्तेमाल"
अंजनी बताती हैं कि, "एक्ने और इसके निशान को हल्का करने के लिए मैंने अपने चेहरे पर चंदन और गुलाब जल फेस मास्क के साथ एलोवेरा का भी इस्तेमाल किया। शाम के समय में एक बाउल में एक चम्मत चंदन पाउडर और गुलाब जल मिलाकर एक पेस्ट तैयार करती थी, और उसे अपने चेहरे पर बराबर मात्रा पर एप्लाई करती थी। 10 से 15 मिनट तक मैं इस मास्क को अपने चेहरे पर लगाएं रखती थीं और उसके बाद चेहरे को अच्छी तरह धो लेती थी। चेहरे से मास्क हटाने के बाद स्किन को हाइड्रेटेड रखने के लिए मैं किसी मॉइश्चराइजर की जगह एलोवेरा अपने चेहरे पर लगाती है। इन दोनों नुस्खों को मैं एक साथ एक दिन छोड़कर एक दिन अपने चेहरे पर लगाती थी। जिसके कारण मेरे चेहरे पर एक्ने होने की समस्या भी कम हुई और इसके कारण स्किन पर नजर आने वाले दाग-धब्बे भी हल्के हुए।"
एक्ने के लिए चंदन और गुलाब जल फेस मास्क के फायदे
चंदन और गुलाब जल का फेस मास्क एक्ने और चेहरे के दाग-धब्बों को कम करने में काफी फायदेमंद होते हैं। चंदन के एंटी बैक्टीरियल और सूजनरोधी गुण एक्ने को कम करने, जलन वाली स्किन को शांत करने और एक्ने होने से रोकने में मदद करते हैं। इस मास्क का एक्सफोलीएटिंग प्रभाव समय के साथ आपकी स्किन पर मौजूद एक्ने के निशानों को हल्का भी कर सकते हैं। मास्क में मौजूद गुलाब जल आपकी स्किन की नमी को लॉक करने और pH को संतुलित कर सकके हैं, जिससे रेडनेस और जलन शांत होती है।
इसे भी पढ़ें: मुल्तानी मिट्टी या चंदन पाउडर: ड्राई स्किन वालों के लिए किसका फेस पैक होता है ज्यादा असरदार? एक्सपर्ट से जानें
स्किन के लिए एलोवेरा के फायदे
एलोवेरा स्किन को हेल्दी रखने में फायदेमंद होता है। इसके सुखदायक और सूजनरोधी गुण एक्ने के कारण चेहरे पर होने वाली जलन को शांत करने, रेडनेस को कम करने और सनबर्न को ठीक करने में मदद करते हैं। एलोवेरा एंटीऑक्सीडेंट और विटामिन से भरपूर होता है, जो स्किन को रिपेयर करने और उम्र बढ़ने के लक्षणों को भी कम करने का काम करता है। इसके अलावा, यह स्किन के दाग-धब्बों को कम करने में मदद करता है, सूजन को कम करता है और स्किन की रंगत में सुधार करता है।
निष्कर्ष
रात के समय अपनी स्किन पर चंदन और गुलाब जल के फेस मास्क का उपयोग करके आप एक्ने की समस्या से छुटकारा पा सकते हैं। इसके साथ ही एलोवरा का इस्तेमाल आपकी स्किन को हाइड्रेटेड रखने और निशान को कम करने में मदद कर सकते हैं। लेकिन हर व्यक्ति का स्किन टाइप अलग होता है, इसलिए ये घरेलू नुस्खा आपकी स्किन के लिए भी इतना ही प्रभावी होगा ये कह पाना मुश्किल हो सकता है। इसलिए आप किसी भी नई सामग्री को अपनी स्किन पर लगाने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें।
Image Credit: Freepik