Expert

मुल्तानी मिट्टी या चंदन पाउडर: ड्राई स्किन वालों के लिए किसका फेस पैक होता है ज्यादा असरदार? एक्सपर्ट से जानें

Multani Mitti or Chandan Powder: मुल्तानी मिट्टी और चंदन पाउडर, त्वचा के लिए फायदेमंद होते हैं। लेकिन ड्राई स्किन वाले लोगों को इनमें से कौन-सा फेस पैक लगाना चाहिए?
  • SHARE
  • FOLLOW
मुल्तानी मिट्टी या चंदन पाउडर: ड्राई स्किन वालों के लिए किसका फेस पैक होता है ज्यादा असरदार? एक्सपर्ट से जानें


Multani Mitti or Chandan Powder  for Dry Skin: मुल्तानी मिट्टी और चंदन पाउडर, दोनों का उपयोग सदियों से खूबसूरती बढ़ाने के लिए किया जा रहा है। कोई मुल्तानी मिट्टी फेस पैक लगाता है, तो कोई चंदन पाउडर फेस पैक से अपनी सुदंरता पर चार चांद लगाता है। वैसे तो मुल्तानी मिट्टी और चंदन पाउडर, दोनों ही त्वचा के लिए बेहद फायदेमंद होते हैं। दोनों, त्वचा से जुड़ी समस्याओं से छुटकारा दिलाते हैं। इन दोनों को ऑयली स्किन वाले लोगों के लिए फायदेमंद माना गया है। लेकिन अगर आपकी ड्राई स्किन है, तो मुल्तानी मिट्टी और चंदन पाउडर में से किसका फेस पैक लगाना ज्यादा असरदार होता है? आइए, जानते हैं-

मुल्तानी मिट्टी या चंदन पाउडर: ड्राई स्किन पर किसका फेस पैक होता है ज्यादा असरदार?

खूबसूरत मेकओवर की ब्यूटी एक्सपर्ट पूजा गोयल बताती हैं, "मुल्तानी मिट्टी और चंदन पाउडर, आमतौर पर ऑयली स्किन के लिए अच्छे होते हैं। क्योंकि मुल्तानी मिट्टी और चंदन पाउडर, दोनों त्वचा से अतिरिक्त तेल को अवशोषित करते हैं। अगर ड्राई स्किन की बात करें, तो आप मुल्तानी मिट्टी फेस पैक अप्लाई कर सकते हैं। यानी मुल्तानी मिट्टी फेस पैक, ड्राई स्किन के लिए ज्यादा असरदार होता है। अगर आपकी ड्राई या बेजान त्वचा है, तो आप सप्ताह में 1-2 बार मुल्तानी मिट्टी का फेस पैक लगा सकते हैं। इस फेस पैक को लगाने से कई त्वचा संबंधी समस्याओं से छुटकारा मिल सकता है।"

इसे भी पढ़ें- Multani Mitti for Skin: मुल्तानी मिट्टी के साथ मिलाकर चेहरे पर न लगाएं ये 3 चीजें, त्वचा को होगा नुकसान

face pack

ड्राई स्किन पर मुल्तानी मिट्टी फेस पैक कैसे लगाएं?- How to Apply Multani Mitti Face Pack on Dry Skin in Hindi

ब्यूटी एक्सपर्ट पूजा गोयल बताती हैं, "ड्राई स्किन पर मुल्तानी मिट्टी लगाना फायदेमंद हो सकता है। लेकिन अगर आपकी ड्राई स्किन है, तो मुल्तानी मिट्टी को दूध, दही, शहद या मलाई के साथ ही इस्तेमाल करें। दूध, दही और शहद में मॉइश्चराइजिंग गुण होते हैं, जो त्वचा में नमी बनाए रखने में मदद करते हैं।"

वह आगे बताती हैं, "मुल्तानी मिट्टी को पपीते के गूदने या केले के गूदे के साथ मिलाकर लगाना भी बेहद असरदार होता है। यह ड्राई स्किन की समस्या को दूर कर सकता है।"  

इसे भी पढ़ें- त्वचा की अलग-अलग समस्याओं के लिए मुल्तानी मिट्टी कैसे इस्तेमाल करें? जानें सही तरीका

मुल्तानी मिट्टी का फेस पैक लगाने के फायदे

ब्यूटी एक्सपर्ट पूजा गोयल बताती हैं, "मुल्तानी मिट्टी का फेस पैक लगाने से कई त्वचा संबंधी समस्याएं दूर होती हैं। इस फेस पैक को लगाने से ब्लैकहेड्स और व्हाइटहेड्स की समस्या कम होती है। साथ ही, मुंहासों और फोड़े-फुंसियों से भी राहत मिलती है। अगर आप इस फेस पैक का नियमित रूप से इस्तेमाल करेंगे, तो इससे त्वचा पर कसाव भी आएगा।"

अगर आपकी ड्राई स्किन है, तो आप भी मुल्तानी मिट्टी फेस पैक का इस्तेमाल कर सकते हैं। मुल्तानी मिट्टी भले ही, ऑयली स्किन के लिए अच्छी होती है, लेकिन अगर दूध, दही या शहद के साथ मिलाकर मुल्तानी मिट्टी लगाई जाए, तो यह ड्राई स्किन के लिए भी फायदेमंद होती है। हालांकि, अगर आपको कोई त्वचा संबंधी रोग है, तो मुल्तानी मिट्टी का उपयोग एक्सपर्ट की सलाह पर ही करना चाहिए। 

Read Next

Large Skin Pores Causes: त्वचा पर बड़े पोर्स क्यों हो जाते हैं? एक्सपर्ट से जानें इसके 4 कारण

Disclaimer