बेसन से ब्लैकहेड्स कैसे हटाएं? जानें 5 तरीके जिनसे एकदम साफ हो जाएगी स्किन

Besan to Remove Blackheads in Hindi: अगर आपके नाक के आस-पास ब्लैकहेड्स हो रखे हैं, तो आप बेसन का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे स्किन एकदम साफ होने लगेगी।
  • SHARE
  • FOLLOW
बेसन से ब्लैकहेड्स कैसे हटाएं? जानें 5 तरीके जिनसे एकदम साफ हो जाएगी स्किन


Besan to Remove Blackheads in Hindi: हम सभी को चेहरे की त्वचा से जुड़ी कई समस्याओं से परेशान होना पड़ता है। इनमें से एक ब्लैकहेड्स भी है। ब्लैकहेड्स ज्यादातर नाक पर दिखाई देते हैं, जो त्वचा की देखभाल न करने की वजह से बन जाते हैं। दरअसल, जब त्वचा की देखभाल नहीं की जाती है, तो इससे स्किन पर डेड सेल्स के नीचे ऑयल जमने लगता है। इसकी वजह से त्वचा पर छोटे-छोटे दाने उभरने लगते हैं। फिर जब ये दाने हवा के संपर्क में आते हैं, तो काले पड़ने लगते हैं। इन्हें ही ब्लैकहेड्स के रूप में जाना जाता है। ब्लैकहेड्स चेहरे पर दाग की तरह खूबसूरती को कम कर देते हैं। ब्लैकहेड्स को हटाना काफी मुश्किल हो जाता है। ऐसे में अक्सर लोग ब्लैकहेड्स को रिमूव करवाने के लिए ट्रीटमेंट लेते हैं। लेकिन आप चाहें तो बेसन की मदद से भी ब्लैकहेड्स को हटा सकते हैं। तो चलिए, जानते हैं बेसन से ब्लैकहेड्स कैसे हटाएंबेसन से ब्लैकहेड्स कैसे मिटाएं?

बेसन से ब्लैकहेड्स कैसे हटाएं?- How to Remove Blackheads with Besan

1. बेसन और पपीता

ब्लैकहेड्स हटाने के लिए आप बेसन और पपीते का इस्तेमाल एक साथ कर सकते हैं। इसके लिए आप 1-2 चम्मच बेसन लें और इसमें पपीते का गुदा मिलाएं। अब दोनों को अच्छी तरह से मिक्स कर लें। आप चाहें तो इसमें गुलाब जल भी डाल सकते हैं। इसके बाद इसे ब्लैकहेड्स पर लगाएं। 10-15 मिनट बाद त्वचा को साफ कर लें। हफ्ते में 2-3 बार इस उपाय को आजमाने से ब्लैकहेड्स पूरी तरह से निकल जाएंगे और स्किन पूरी क्लियर नजर आएगी।

इसे भी पढ़ें- चेहरे के ब्‍लैकहेड्स हटाने के लिए 6 असरदार घरेलू नुस्खे, दाग-धब्‍बों से मिलेगा आसानी से छुटकारा

remove blackheads

2. बेसन और हल्दी

बेसन में हल्दी और नारियल का तेल मिक्स करके भी ब्लैकहेड्स हटाए जा सकते हैं। बेसन की तरह ही हल्दी और नारियल तेल भी त्वचा के लिए काफी फायदेमंद होते हैं। आपको बता दें कि हल्दी में मौजूद गुण ब्लैकहेड्स को रिमूव करने में मदद कर सकते हैं। इसके लिए आप 1 चम्मच बेसन लें। इसमें चुटकीभर हल्दी और नारियल का तेल मिक्स करें। अब इस पेस्ट को ब्लैकहेड्स पर लगाएं और 20 मिनट बाद साफ कर लें। इसका इस्तेमाल सप्ताह में 1-2 बार किया जा सकता है।

3. बेसन और ग्रीन टी

अगर नाक और उसके आस-पास ब्लैकहेड्स हो गए हैं, तो बेसन में ग्रीन टी मिलाकर लगाना फायदेमंद हो सकता है। इसके लिए आप 2 चम्मच बेसन लें और इसमें ग्रीन टी मिक्स करें। अब इस पेस्ट को नाक और ब्लैकहेड्स पर लगाएं। हल्के हाथों से त्वचा को स्क्रब करें, फिर इससे ब्लैकहेड्स आसानी से रिमूव होने लगेंगे। फिर 10-15 मिनट बाद त्वचा को पानी से साफ कर लें। आप चाहें तो इसमें एलोवेरा जेल भी मिक्स कर सकते हैं।  

4. बेसन और मुल्तानी मिट्टी

बेसन और मुल्तानी मिट्टी को एक साथ मिलाकर लगाने से भी ब्लैकहेड्स रिमूव हो सकते हैं। दरअसल, मुल्तानी मिट्टी त्वचा के रोम छिद्रों के आकार को कम करने में मदद करती है, जिससे ब्लैकहेडस् भी मिटने लगते हैं। इसके लिए आप मुल्तानी मिट्टी, बेसन और चंदन पाउडर लें। इसमें दूध या गुलाब जल डालें। अब इस पेस्ट को ब्लैकहेड्स पर लगाएं। 20 मिनट बाद त्वचा को पानी से साफ कर लें। इस पेस्ट को सप्ताह में 2-3 बार लगाने से आपके ब्लैकहेड्स पूरी तरह से हट जाएंगे। 

इसे भी पढ़ें- माथे के जिद्दी ब्लैकहेड्स से हैं परेशान? इन आसान उपायों से पाएं छुटकारा

blackheads remover

5. बेसन और गुलाब जल

बेसन में गुलाब जल मिक्स करके लगाने से भी ब्लैकहेड्स रिमूव हो सकते हैं। इसके लिए आप 1 चम्मच बेसन लें। इसमें गुलाब जल मिक्स करें और फिर इस पेस्ट को ब्लैकहेड्स पर लगाएं। आधे घंटे बाद त्वचा को सादे पानी से धो लें। इससे आपकी स्किन हाइड्रेट होगी और डेड स्किन सेल्स भी निकल जाएंगे। बेसन और गुलाब जल ब्लैकहेड्स और व्हाइटहेड्स को रिमूव करने में काफी असरदार साबित होते हैं।

Read Next

एक्जिमा के कारण खुजली से हैं परेशान, तो इन तरीकों से पाएं राहत

Disclaimer