आपकी रसोई में ही छिपा है त्वचा को चमकदार बनाए रखने का राज, ये 16 पैक्स आएंगे काम

अपनी त्वचा को चमकदार बनाए रखने के लिए आप कुछ घरेलू नुस्खों की मदद ले सकते हैं। यहां दिए 16 नुस्खें आपके काम आ सकते हैं। 
  • SHARE
  • FOLLOW
आपकी रसोई में ही छिपा है त्वचा को चमकदार बनाए रखने का राज, ये 16 पैक्स आएंगे काम

केवल दिखने में सुंदर या स्मार्ट होना काफी नहीं होता, अगर आपकी त्वचा बेजान और रूखी है तो आप अपना प्रभाव दूसरों पर नहीं जमा सकते। मेकअप के जरिए चेहरे की कमी को कुछ समय तक छुपाया जरूर जा सकता है लेकिन इन्हें दूर नहीं किया जा सकता। स्वभाविक और कुदरती निखार के लिए त्वचा की देखभाल करना बेहद जरूरी है। त्वचा हमेशा चमकती रहे इसके लिए जरूरी नहीं कि आप महंगे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करें या हर हफ्ते पार्लर जाएं। बल्कि घर पर कुछ नुस्खे की मदद से भी आप अपना कुदरती निखार वापस ला सकते हैं। आज हम इस लेख के माध्यम से आपको बताएंगे कि आप घरेलू नुस्खें की मदद से किस प्रकार अपनी त्वचा पर निखार बरकरार रख सकते हैं। पढ़ते हैं आगे...

कुछ घरेलू नुस्खें

  • एक केले में थोड़ा सा दूध मिलाकर पेस्ट बनाएं और 20 मिनट तक चेहरे पर लगाएं, इसके बाद चेहरा ठंडे पानी से धो लें। ऐसा करने से चेहरे पर ताजगी बनी रहेगी।
  • एक चम्मच शहद लें और उसमें कुछ बूंदे नींबू के रस की मिलाएं। इस पेस्ट को 15 मिनट तक गर्दन और चेहरे पर लगाएं फिर ठंडे पानी से धो लें। ऐसा करने से त्वचा चिकनी, कोमल और चमकदार नजर आएगी।
  • दो चम्मच हल्दी में दो चम्मच संतरे का रस मिलाकर चेहरे और गर्दन पर लगाएं। 15 मिनट तक इस पेस्ट को लगाकर छोड़ दें। बाद में ताजा पानी से धो लें।
  • पत्ता गोभी को काटकर उसमें दो कप पानी डालकर उबाल लें। उस पानी से अपने चेहरे को धो लें, त्वचा चमकदार बनेगी।
  • आम के छिलकों को पीसकर इसमें एक चम्मच मिल्क पाउडर मिला लें और चेहरे पर हल्के हाथों से लगाएं। चेहरे के अलावा हाथ, पैर और गर्दन पर भी आप इसे लगा सकते हैं। 20 मिनट बाद इसे ताजा पानी से धो लें।
  • दो चम्मच चीनी में एक बड़ा चम्मच नींबू का रस मिलाएं और नहाने के दौरान शरीर और चेहरे पर इस पेस्ट को स्क्रब की तरह इस्तेमाल करें। 
  • अन्नानास का रस और नारियल पानी चेहरे के लिए बेहद फायदेमंद है ऐसे में इन दोनों रसो को मिलाकर लगाएं। चेहरे पर निखार बरकरार रहेगा।
  • खीरे के रस में एक चम्मच दही को मिलाएं और उसमें हल्दी चुटकी भर डाल लें। इस पेस्ट को 15 मिनट तक चेहरे पर लगाएं और साधारण पानी से धो लें।

इसे भी पढ़ें- ढलती हुई उम्र में भी दिखें जवान और खूबसूरत, रिंकल फ्री त्वचा पाने के लिए इस्तेमाल करें ये 2 फेस मास्क 

  • खीरे का रस गुलाब जल और नींबू का रस बराबर मात्रा में मिलाएं और फिर चेहरे पर लगाएं। इस पेस्ट को आप रात भर चेहरे पर लगा छोड़ दें अगले दिन ताजा पानी से धो लें।
  • गाजर को काटकर उसे हल्का उबाल लें। उसे हल्का उबालने। गाजर से बने उस पेस्ट को चेहरे पर कम से कम 30 मिनट तक लगाएं। धोने के बाद चेहरा चमकदार दिखेगा।
  • 50 मिग्रा. टमाटर में नींबू का रस मिलाएं और 15 मिनट तक चेहरे पर लगाएं उसके बाद से ताजा पानी से धो लें। ऐसा करने से मृत कोशिकाएं बाहर निकल जाएंगी और त्वचा निखरी हुई नजर आएगी।
  • अगर आप इंस्टेंट ग्लो पाना चाहते हैं तो दो चम्मच टमाटर का रस लें उसमें चार चम्मच दही मिलाएं और 15 मिनट चेहरे पर लगाएं। चेहरे पर तुरंत निखार आएगा।

इसे भी पढ़ें- त्वचा का नैचुरल ग्लो बनाए रखने के लिए जरूरी है फेस वॉश का सही तरीका, स्किन टाइप के अनुसार ऐसे धोएं अपना चेहरा

  • अंडे के पीले भाग में एक टुकड़ा सीताफल का पेस्ट मिलाएं और चेहरे पर कम से कम 30 मिनट तक लगाएं तुरंत निखार आएगा।
  • बेसन और दूध का पेस्ट बनाएं और इस पेस्ट को 15 मिनट चेहरे पर लगाएं तो इससे त्वचा में ताज़गी भरपूर रहेगी।
  • एक टुकड़ा पके पपीता को चेहरे पर मलने से त्वचा सुंदर और साफ नजर आती है। ऐसा करने से मृत कोशिकाएं दूर हो जाती हैं।
  • अंडे की सफेदी को एक चम्मच शहद के साथ मिलाकर पेस्ट बनाएं और इसे 20 मिनट तक चेहरे पर लगाएं।

Read More Articles on Skin care in hindi

Read Next

छोले के पाउडर से बने ये फेसपैक आपके लिए है फायदेमंद, लंबे समय तक स्वस्थ और चमकदार रहेगी त्वचा

Disclaimer