छोले के पाउडर से बने ये फेसपैक आपके लिए है फायदेमंद, लंबे समय तक स्वस्थ और चमकदार रहेगी त्वचा

अगर आप भी अपनी त्वचा को लंबे समय तक स्वस्थ रखने के साथ चमकदार बनाए रखना चाहते हैं तो अपनाएं ये छोले के पाउडर से बने फेसपैक।
  • SHARE
  • FOLLOW
छोले के पाउडर से बने ये फेसपैक आपके लिए है फायदेमंद, लंबे समय तक स्वस्थ और चमकदार रहेगी त्वचा

छोले और हल्दी आपके स्वास्थ्य के लिए कितने फायदेमंद होते हैं ये तो आप सभी जानते हैं। छोले में कई ऐसे पोषक तत्व होते हैं जिनका सेवन करने से आप लंबे समय तक खुद को स्वस्थ रख सकते हैं साथ ही कई बीमारियों को दूर कर सकते हैं। ऐसे ही हल्दी है जिसे कई बीमारियों के इलाज के रूप में देखा जाता है। इसका सेवन हम आसानी से अपने खाने में करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं छोले और हल्दी की मदद से आप अपने चेहरे में निखार ला सकते हैं। जी हां, हल्दी और छोले की मदद से आप अपनी त्वचा को ज्यादा बेहतर बना सकते हैं और लंबे समय तक के लिए चमकदार रख सकते हैं। इसके लिए आपको बहुत ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं है बल्कि आप इसे आसानी से घर पर तैयार कर सकते हैं और लगा सकते हैं। तो आइए इस लेख के जरिए ये जानने की कोशिश करते हैं कि कैसे इसे बनाया जाता है और कैसे ये हमारे लिए फायदेमंद है। 

skincare

हल्दी और छोले का पाउडर

हल्दी और छोले के पाउडर से आप अपनी त्वचा को चमकदार और स्वस्थ रख सकते हैं। हल्दी आपकी त्वचा से गंदगी को बाहर कर त्वचा को स्वस्थ रखने में मदद करती है। वहीं, छोले में मौजूद तत्व आपकी त्वचा को निखारने का काम करते हैं। इन दोनों के पेस्ट को आप आसानी से अपने चेहर पर लगा सकते हैं और अपनी त्वचा को चमकता हुआ देख सकते हैं। इसको तैयार करने के लिए आप छोले को अच्छी तरह से पीस लें और इसके पाउडर के साथ हल्दी को मिला लें। इसको पेस्ट का रूप देने के लिए आप इसमें गुलाब जल या थोड़ा सा पानी भी मिला सकते हैं। अब आप इस पैक को अपनी त्वचा पर लगाएं और कुछ देर सूखने के बाद गुनगुने पानी से धो लें।

इसे भी पढ़ें: सर्दियों में अपनी त्वचा के प्रकार से ये स्किन केयर रूटीन अपनाएं, नहीं होगी रुखेपन की समस्या

छोले और बादाम का फेस पैक

बादाम भी आपकी सेहत के लिए बहुत अच्छे होते हैं जो आपको काफी हद तक स्वस्थ रखने का काम करते हैं। बादाम का इस्तेमाल कई ब्यूटी प्रोडक्ट्स में भी किया जाता है। बादाम और छोले से बना पैक आपकी त्वचा में लंबे समय तक नमी को बनाए रखने में आपकी मदद करता है। आप भी बादाम और छोले के पाउडर से अपनी त्वचा को बेहतर बना सकते हैं। इसके पैक को तैयार करने के लिए आप छोले और बादाम के पाउडर को एक साथ शामिल करें। अब आप इस आप इसमें गुलाब जल मिलाएं और इसे अपनी त्वचा पर लगा लें। आप इसे हफ्ते में 2 से 3 बार लगा सकते हैं। 

छोले का पाउडर और दूध

दूध आपकी त्वचा को काफी मात्रा में नमी प्रदान करता है और आपकी त्वचा को चमकदार बनाए रखने में आपकी मदद करता है। जब आप छोले और दूध के पैक को अपनी त्वचा पर लगाते हैं तो ये और भी ज्यादा असरदार बन जाता है। इसके लिए आप छोले के पाउडर में थोड़ा सा दूध मिलाएं और इसे अपनी त्वचा पर लगाएं। 15 मिनट के बाद आप इस पैक को गुनगुने पानी के साथ धो लें। इसे आप नियमित रूप से इस्तेमाल करें ये कुछ ही दिनों में आपकी त्वचा को स्वस्थ बनाने में आपकी मदद करेगा। 

इसे भी पढ़ें: उम्र से पहले हाथ-पैरों में क्यों पड़ने लगती हैं झुर्रियां? जानें क्या है इससे बचाव का आसान तरीका

छोले का पाउडर, चंदन और दूध

चंदन भी त्वचा के लिए सदियों से फायदेमंद माना जाता है जिसका इस्तेमाल कई त्वचा संबंधित उत्पादों में किया जाता है। चंदन में ऐसे गुण होते हैं जो त्वचा को  स्वस्थ रखे में हमारी मदद करते हैं। ये छोले के पाउडर और दूध के साथ मिलने के बाद और भी ज्यादा फायदेमंद हो जाता है। इसके लिए आप छोले के पाउडर, दूध और चंदन को घीस कर एक साथ अच्छी तरह से मिक्स कर लें। आप चाहें तो इसमें कुछ मात्रा में नींबू का रस भी डाल सकते हैं जो आपकी त्वचा को फायदा पहुंचा है। इस पेस्ट को आप अपनी त्वचा पर लगाएं और करीब 30 मिनट के बाद धो लें। 

 

Read More Articles on Skin Care in Hindi

 

Read Next

बाल हीं नहीं आपकी स्किन को भी नुकसान पहुंचा सकता है डैंड्रफ, जानें डैंड्रफ से छुटकारा पाने के तरीके

Disclaimer