चेहरे पर लगाएं ग्रीन टी और गुलाब जल से बना फेस पैक, आएगा निखार

Green Tea and Rose Water Face Pack: चेहरे की चमक बढ़ाने के लिए लगाएं ग्रीन टी और गुलाब जल का फेस पैक, जानें फायदे।

Prins Bahadur Singh
Written by: Prins Bahadur SinghUpdated at: Mar 28, 2023 20:45 IST
चेहरे पर लगाएं ग्रीन टी और गुलाब जल से बना फेस पैक, आएगा निखार

मलेरिया और डेंगू दिवस 2023: बुखार के कारण, लक्षण और रोकथाम गाइड - Onlymyhealth

Green Tea and Rose Water Face Pack: स्किन को बेदाग और खूबसूरत बनाए रखने के लिए सही देखभाल बहुत जरूरी है। खानपान और लाइफस्टाइल से जुड़े कारणों की वजह से आपकी स्किन पर दाग-धब्बे समेत कई समस्याएं हो जाती हैं। इन परेशानियों से बचने के लिए लोग मार्केट में मिलने वाले स्किन केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं मार्केट में मिलने वाले ज्यादातर स्किन केयर प्रोडक्ट्स केमिकल युक्त होते हैं। इनका इस्तेमाल स्किन के लिए नुकसानदायक हो सकता है। स्किन को बेहतर बनाने और समस्याओं से मुक्त करने के लिए हर्बल चीजों का इस्तेमाल बहुत फायदेमंद और सुरक्षित माना जाता है। स्किन को बेदाग और ग्लोइंग बनाने के लिए ग्रीन टी से बने फेस मास्क का इस्तेमाल फायदेमंद होता है। आइये इस लेख में विस्तार से जानते हैं इसके बारे में।

ग्रीन टी और गुलाब जल से बने फेस मास्क के फायदे- Green Tea and Rose Water Face Pack For Skin

ग्रीन टी का सेवन सेहत के लिए बहुत फायदेमंद माना जाता है। वजन घटाने से लेकर शरीर का चयापचय ठीक रखने और इम्यूनिटी बूस्ट करने में ग्रीन टी का सेवन फायदेमंद माना जाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं ग्रीन टी का इस्तेमाल करने से स्किन से जुड़ी कई परेशानियों से छुटकारा मिलता है। ग्रीन टी में मौजूद एंटी ऑक्सीडेंट, एंटी एजिंग गुण स्किन से जुड़ी कई परेशानियों से छुटकारा दिलाने का काम करते हैं।

Green Tea and Rose Water Face Pack

इसे भी पढ़ें: चेहरे पर लगाएं प्याज का रस और शहद, मिलेंगे कई जबदस्त फायदे

चेहरे पर ग्रीन टी और गुलाब जल से बने फेस पैक का इस्तेमाल करने से ये फायदे मिलते हैं-

1. स्किन का ग्लो बढ़ाए

स्किन का ग्लो बढ़ाने के लिए ग्रीन टी और गुलाब जल से बने फेस पैक का इस्तेमाल बहुत फायदेमंद होता है। ग्रीन टी में मौजूद गुण स्किन की रंगत साफ करने और ग्लो बढ़ाने में मदद करते हैं। वहीं गुलाब जल स्किन को साफ करने और इन्फेक्शन से बचाने में फायदेमंद होता है।

2. दाग-धब्बे हटाए

चेहरे पर मौजूद दाग-धब्बे खूबसूरती कम करने का काम करते हैं। चेहरे की खूबसूरती बढ़ाने और दाग-धब्बों से छुटकारा पाने के लिए ग्रीन टी और गुलाब जल से बने फेस पैक का इस्तेमाल बहुत फायदेमंद होता है। आप सप्ताह में दो से तीन बार इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: स्किन को खूबसूरत बनाने के लिए ऐसे करें केसर के पानी का इस्तेमाल, मिलेंगे ढेर सारे फायदे

3. मुंहासे और एक्ने से छुटकारा

चेहरे पर मौजूद एक्ने, मुंहासों से छुटकारा पाने के लिए भी ग्रीन टी और गुलाब जल से बने फेस पैक का इस्तेमाल बहुत फायदेमंद माना जाता है। इसमें मौजूद गुण स्किन को अच्छी तरह से साफ करने और इन्फेक्शन दूर करने का काम करते हैं।

4. पिगमेंटेशन से छुटकारा

पिगमेंटेशन की समस्या से छुटकारा पाने के लिए भी ग्रीन टी और गुलाब जल से बने फेस पैक का इस्तेमाल बहुत फायदेमंद होता है। सप्ताह में दो से तीन बार इसका इस्तेमाल करने से आपको पिगमेंटेशन से छुटकारा मिलेगा।

कैसे बनाएं गुलाब जल और ग्रीन टी का फेस मास्क?

इसे तैयार करने के लिए सबसे पहले 2 चम्मच ग्रीन टी लें और इसे बारीक करने के बाद इसमें 2 से 3 चम्मच गुलाब जल मिलाएं। अच्छी तरह से मिक्स करने के बाद इसका इस्तेमाल चेहरे और गर्दन पर करें। लगभग 15 मिनट तक इसे लगा रहने दें और फिर चेहरे को साफ पानी से धो लें। सप्ताह में दो से तीन बार इसका इस्तेमाल करने से आपको फायदा मिलेगा।

(Image Courtesy: Freepik.com) 

 
Disclaimer