मुंहासे और झुर्रियों को दूर करता है पपीते की पत्तियों का रस, जानें इस्तेमाल का तरीका

पपीते के साथ ही आप उसकी पत्तियों से भी अपनी त्वचा की कई समस्याओं को दूर कर सकते हैंं। आगे जानते हैं पपीते की पत्तियों से त्वचा पर होने वाले फायदे। 

Vikas Arya
Written by: Vikas AryaUpdated at: Mar 28, 2023 17:01 IST
मुंहासे और झुर्रियों को दूर करता है पपीते की पत्तियों का रस, जानें इस्तेमाल का तरीका

मलेरिया और डेंगू दिवस 2023: बुखार के कारण, लक्षण और रोकथाम गाइड - Onlymyhealth

Papaya Leaf Juice Benefits For Skin : पपीता आपने कई बार खाया होगा। इसके अनेक फायदे होते हैं। इसके कई औषधीय गुण होते हैं। पेट की कई समस्याओं को दूर करने के लिए पपीते का सेवन किया जाता है। इसके साथ ही पाचन को बेहतर बनाने के लिए इस फल का सेवन किया जाता है। पपीते के साथ ही इसकी पत्तियों में भी कई गुण पाए जाते हैं। इस पत्तियों से आप कई रोगों के लक्षणों को कम कर सकते हैं। डेंगू, मलेरिया, पाचन, डायबिटीज व लीवर की समस्याओं में आप पपीते की पत्तियों का सेवन कर सकते हैं। इसके साथ ही त्वचा और बालों के लिए भी पपीते की पत्तियों का इस्तेमाल किया जाता है। इस लेख में आपको पपीते की पत्तियों से त्वचा को होने वाले फायदों के बारे में विस्तार से बताया गया है। साथ ही आपको इसके इस्तेमाल के तरीकों के बारे में भी बताया गया है। 

पपीते की पत्तियों से त्वचा को मिलने वाले फायदे - Benefits Of Papaya Leaves For Skin In Hindi

पपीते के पत्तों में विटामिन ए, विटामिन सी, विटामिन ई और कैल्शियम, सोडियम, मैग्नीशियम व जैसे मनिरल्स पाए जाते हैं। इस सभी पोषक तत्व से त्वचा की कई समस्याएं दूर होती है और त्वचा पर निखार आता है। 

त्वचा से डेड सेल्स को हटाएं  

पपीते की पत्तियों से आप त्वचा के डेड सेल्स को साफ कर सकते हैं। पपीते के पत्तों में पाए जानें वाले एंजाइम त्वचा को एक्सफोलिएट करने का काम करते हैं। इसके इस्तेमाल से त्वचा के डेड सेल्स साफ होते हैं, जिससे त्वचा में निखार आने लगता है और वह सोफ्ट बनती है।   

इसे भी पढ़ें : चेहरे पर लगाएं पपीते के बीजों से बना फेस पैक, दमक उठेगी त्वचा  

papaya leaves juice for skin

मुंहासों को दूर करने में सहायक 

पपीते के पतों के जूस से आप त्वचा के बंद रोमछिद्रों को ओपन कर सकते हैं। इन पत्तियों के जूस से त्वचा में आने वाला एक्सट्रा ऑयल धीरे-धीरे कम होने लगता है। जिसकी वजह से चेहरे पर मुंहासों होने की संभावना कम होती है। साथ ही इसके इस्तेमाल से मुंहासों की समस्या कम होने लगती है। 

झुर्रियों को कम करें 

पपीते की पत्तियों के पेस्ट में विटामिन सी पाया जाता है, जो फ्री रेडिकल्स की वजह से त्वचा को होने वाले नुकसान से बचाने में सहायक होता है। इसके नियमित इस्तेमाल से आप चेहरे की झुर्रियों को कम कर सकते हैं। साथ ही चेहरे पर पड़ी फाइन लाइन्स को दूर कर सकते हैं। 

झाइयों को दूर कर निखार लाने में मददगार

प्रदूषण और धूप की वजह से चेहरे पर आने वाली झाइयों को दूर करने के लिए आप पपीते की पत्तियों का उपयोग कर सकते हैं। इसके नियमित उपयोग से पिग्मेंटेशन की समस्या धीरे-धीरे ठीक होने लगती है। 

दाग-धब्बों को दूर करें 

पपीते के पत्तों के जूस में विटामिन ए पाया जाता है। इससे मृत कोशिकाएं दूर होती हैं और नई कोशिकाओं के निर्माण में मदद मिलती है। जिसकी वजह से चेहरे से दाग-धब्बे दूर होने लगते हैं। 

इसे भी पढ़ें : पपीते और शहद से बनाएं ये 5 फेस पैक, चेहरे की कई समस्याओं में मिलेगा फायदा

पपीते की पत्तियों का कैसे करें उपयोग - How To Use Papaya Leaves For Skin In Hindi 

  • इस जूस को बनाने के लिए आप पपीते की 20 से 30 पत्तियां ले लें। इसके बाद इन पत्तियों को साफ से धो लें। अब इसे ब्लेंडर में ब्लेंड कर लें। इसके बाद इस जूस को छानकर आप पी सकते हैं। 
  • इसके अलावा आप पपीते की करीब 20 से 25 पत्तियों को पीस लें, जब ये पेस्ट की तरह बन जाए तो इसे चेहरे पर लगाने से आपको कई तरह की समस्याओं से छुटकारा मिलता है। 

पपीते की पत्तियों से त्वचा की कई समस्याओं को दूर किया जा सकता है, लेकिन इसके बावजूद अभी इस विषय पर अधिक शोध की आवश्यकता है।

Disclaimer