पपीते और शहद से बनाएं ये 5 फेस पैक, चेहरे की कई समस्याओं में मिलेगा फायदा

How To Make Papaya And Honey Face Pack : पपीते और शहद के फेस पैक से चेहरी से कील मुंहासों, झुर्रियों को दूर किया जा सकता है। जानें इसे बनाने का तरीका

Vikas Arya
Written by: Vikas AryaUpdated at: Feb 24, 2023 14:40 IST
पपीते और शहद से बनाएं ये 5 फेस पैक, चेहरे की कई समस्याओं में मिलेगा फायदा

मलेरिया और डेंगू दिवस 2023: बुखार के कारण, लक्षण और रोकथाम गाइड - Onlymyhealth

How To Make Papaya And Honey Face Mask In Hindi : आपने अपने घर में पपीता और शहद को कई बार खाया ही होगा। पपीता पेट के लिए काफी फायदेमंद होता है। इसके साथ ही शहद से भी शरीर को कई फायदे मिलते हैं। आपको बता दें कि पपीते और शहद से सेहत के साथ ही त्वचा की भी कई समस्याओं को दूर किया जा सकता है। आज के समय में त्वचा पर ध्यान न दे पाने के कारण चेहरा डल होने लगता है। इसके साथ ही इसमें कील मुंहासे और झुरियां होने लगते हैं। चेहरे पर कील मुंहासे, दाग धब्बे और झुर्रियों की वजह से लोगों को बाहर जाने और लोगों से मिलने में टेंशन होने लगती है। यदि आप अपने लुक को बेहतर करना चाहते हैं तो ऐसे में पपीते और शहद का उपयोग किया जा सकता है। इन दोनों में ही एंटी इंफ्लेमेटरी और एंटी बैक्टीरियल गुण होते हैं, जो त्वचा की समस्याओं को दूर करने में बेहद कारगर होते हैं। इस लेख  में आपको पपीते और शहद के फेस फैस को बनाने के तरीके के बारे में बताया गया है। साथ ही आपके चेहरे की हर अलग समस्या के लिए अलग तरह का फेस पैक बनाने का तरीका बताया जा रहा है। 

पपीता और शहद का फेस पैक कैसे बनाएं - How To Make Papaya And Honey Face Mask In hindi  

मुंहासों के लिए बनाएं पपीते, शहद और नींबू का फेस पैक - Papaya, Honey And Lemon Face Pack for Acne In Hindi  

पपीते के एंटी बैक्टीरियल तत्व चेहरे से बैक्टीरिया को साफ करते हैं, जबकि नींबू में मौजूद विटामिन सी त्वचा को साफ करने का काम करता है। पपीते, शहद और नींबू का फेस पैक रोमछिद्रों को खोलते हैं और पोर्स की सफाई करते हैं। इससे मुंहासे कम होने लगते हैं। इस पैक को बनाने के लिए आप आधा कप पका हुआ पपीता ले लें। इसमें एक चम्मच शहद मिलाएं। दोनों को मिक्स करते हुए पेस्ट बना लें। इसके बाद इस पैक मे करीब एक नींबू का रस मिला दें। पैक को मिलाकर, आप इसे चेहरे पर लगाएं और इसे करीब 15 से 20 मिनट तक चेहरे पर लगा रहने दें। इसके बाद हल्के गुनगुने या साफ पानी से चेहरे को क्लिन कर लें।  

इसे भी पढ़ें : दूध में गुलाब जल मिलाकर लगाने से स्किन पर आएगी चमक, जानें इसे लगाने का तरीका 

papaya and honey face pack in hindi

पपीता, शहद और केले से चेहरे को बनाएं मुलायम - Papaya, Honey And Banana Face Pack For Soothing Face In Hindi  

पपीते, शहद और केले के फेस पैक से आप अपनी त्वचा को मुलायम बना सकते हैं। इन तीनों का कॉम्बिनेशन त्वचा को हाइड्रेट करता है और आपके चेहरे पर अतिरिक्त सिबम कंट्रोल होने लगता है। इसकी वजह से आपके चेहरे पर चमक आती है और त्वचा मुलायम बनती है। इसे बनाने के लिए आप आधा कप पपीता ले लें। इसके साथ ही करीब आधा कप केला लें। केले और पपीते को मैश कर लें और इसके ऊपर से करीब एक बड़े चम्मच शहद मिला दें। इस पैक को चेहरे पर करीब 20 मिनट तक लगाएं। जब ये सूखने लगे तो चेहरा पानी से साफ कर लें। कुछ ही दिनों में आपको चेहरे पर फर्क दिखने लगेगा।  

पपीते, शहद और संतरे के छिलकों के फेस पैक से चेहरे के ऑयल को करें कंट्रोल - Papaya, Honey and Orange Peels Face Pack for Oily Skin In Hindi 

गर्मी बढ़ते ही त्वचा पर ऑयल बढ़ने की समस्या होने लगती है। पपीते और संतरे के छिलकों के पाउडर में  विटामिन सी होता है, जो त्वचा के ऑयल को बैलेंस करने का काम करता है। साथ ही इससे चेहरे में निखार भी आता है। इसका पैक बनाने के लिए आप आधा कप पपीता लें। इसके बाद आपको करीब दो संतरे के छिलकों को सूखाकर उसका पाउडर बनाना होगा। इसे पाउडर को पपीते के साथ मिक्स कर दें। इस पेस्ट में करीब एक चम्मच शहद मिला दें। इस पैक को अपने चेहरे पर सप्ताह में करीब दो बार अवश्य लगाएं। इससे चेहरे का ऑयल बैलेंस होता है। साथ ही आपको चिपचिपी त्वचा से मुक्ति मिलती है।  

रूखी त्वचा के लिए पपीता, शहद और कच्चे दूध का फेस पैक  - Papaya, Honey And Raw Milk For Dry Skin In Hindi  

कई लोगों की त्वचा रूखी होती है। इस तरह के लोगों को पपीते, शहद और कच्चे दूध का फेस पैक चेहरे पर लगाना चाहिए। कच्चे दूध में त्वचा में नमी बनाए रखने वाले गुण होते है। इसे बनाने के लिए आप करीब आधा कप पपीते को मैश कर लें। इसमें आधा चम्मच शहद और ऊपर से करीब चार चम्मच कच्चा दूध मिक्स कर दें। इस पैक को आप चेहरे पर करीब 30 मिनट तक लगाएं। इसके बाद इसे पानी से साफ कर लें। सप्ताह में दो बार इसका उपयोग करने से आपकी त्वचा का रूखापन कम होने लगता है।  

इसे भी पढ़ें : पपीते के गूदे में मिलाकर लगाएं शहद, चेहरे को मिलेंगे ये 5 जबरदस्त फायदे 

दाग धब्बों के लिए पपीते, शहद और चंदन का फेस पैक -  Papaya, Honey And Chandan Face Pack For Dark Spots In Hindi  

चंदन में त्वचा की समस्याओं को दूर करने के साथ ही दाग धब्बों को दूर करने के गुण मौजूद होते हैं। इससे त्वचा का रंग एक समान बनता है। इस पैक को बनाने के लिए आप आधा कप पके पपीते को मैश कर लें। इसके बाद इसमें करीब एक चम्मच चंदन पाउडर मिलाएं और ऊपर से शहद की एक बड़ी चम्मच मिला दें। इन सभी को मिक्स कर लें। इस पैक को करीब 30 मिनट के लिए चेहरे पर लगाएं। जब ये हल्का सूख जाए तो चेहरे को पानी से साफ कर लें। कुछ ही दिनों में आपके चेहरे से दाग धब्बे दूर होने लगते हैं।  

पपीते और शहद के इन अलग-अलग फेस पैक से आप अपने चेहरे और त्वचा को बेदाग बना सकते हैं। साथ ही इससे चेहरा चमकदार होने लगता है। साथ ही चेहरे की अन्य समस्याएं भी दूर होने लगती है।    

 

Disclaimer