चेहरे के डॉर्क स्पॉट्स (काले दाग-धब्बे) से पाना है छुटकारा, तो अपनाएं ये खास स्किन केयर रूटीन

चेहरे पर डॉर्क स्पॉट्स यानी काले दाग-धब्बे हाेना बेहद सामान्य है। लेकिन यह पूरे लुक काे खराब कर देता है। ऐसे में सही स्किन केयर रूटीन फॉलाे करना जरूरी हाेता है।
  • SHARE
  • FOLLOW
चेहरे के डॉर्क स्पॉट्स (काले दाग-धब्बे) से पाना है छुटकारा, तो अपनाएं ये खास स्किन केयर रूटीन

खूबसूरत, फ्लाेलेस और एकदम साफ त्वचा हर किसी काे पसंद हाेती है, लेकिन कई बार कुछ महिलाओं काे चेहरे और स्किन पर तरह-तरह की परेशानियाें का सामना करना पड़ता है। इन्हीं में से डॉर्क स्पॉट्स यानी काले दाग-धब्बे सबसे सामान्य है। चेहरे पर दाग-धब्बे हाेना किसी काे पसंद नहीं हाेता है,  क्याेंकि यह हमारी खूबसूरती काे खराब करता है। 

अकसर महिलाएं अपने चेहरे से डॉर्क स्पॉट्स हटाने के लिए कई ब्यूटी ट्रीटमेंट लेती हैं या स्किन केयर प्राेडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं, लेकिन सिर्फ इनसे आपकाे पूरा लाभ नहीं मिल सकता है। इसके लिए आपकाे प्राेपर स्किन केयर की जरूरत पड़ती है। अगर आप अपनी त्वचा की सही तरीके से देखभाल करेंगे, ताे इस समस्या से बचा जा सकता है। डॉर्क स्पॉट्स या त्वचा की अन्य परेशानियाें से बचने के लिए आपकाे स्किन केयर रूटीन काे फॉलाे करना जरूरी हाेता है। चलिए जानते हैं डॉर्क स्पॉट्स के कारण और इसे दूर करने के लिए एक सही स्किन केयर रूटीन-

skin care routine

डॉर्क स्पॉट्स के कारण (Cuases of Dark Spots)

डॉर्क स्पॉट्स हाेने के कई कारण जिम्मेदार हाेते हैं। इसमें सबसे आम है स्किन का सही तरीके से देखभाल न करना। इसके अलावा डॉर्क स्पॉट्स के अन्य कारण हैं-

  • एक्ने
  • प्रदूषण
  • सूरज के संपर्क में आना
  • हॉर्माेंस में बदलाव

डॉर्क स्पॉट्स से बचने के लिए स्किन केयर रूटीन

डॉर्क स्पॉट्स से बचने के लिए आपकाे एक प्राेपर स्किन केयर रूटीन फॉलाे करने की जरूरत हाेती है। इसके लिए फेशियल, स्क्रबिंग और विटामिन सी सीरम का इस्तेमाल जरूरी हाेता है। इनके उपयाेग से आप एक फ्लाेलेस स्किन पा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें - मुहांसाें और झुर्रियाें काे दूर करता है लैवेंडर ऑयल, जानें इसे स्किन पर लगाने के अन्य फायदे

फेशियल जरूर करें

चेहरे काे खूबसूरत बनाने के लिए समय-समय पर फेशियल कराना बहुत जरूरी हाेता है। अगर आपके चेहरे पर डॉर्क स्पॉट्स है, ताे आपकाे फेशियल जरूर करवाना चाहिए। फेशियल इसके लिए एक अच्छा उपाय हाे सकता है। पार्लर से बार-बार फेशियल करवाना थाेड़ा महंगा पड़ सकता है,   इसलिए आप चाहें ताे घर पर भी फेशियल कर सकते हैं। फेशियल करने से चेहरे के व्हाइटहेड्स, ब्लैकहेड्स और डलनेस दूर हाेती है। इससे चेहरे पर नेचुरल ग्लाे आता है और दाग-धब्बे दूर हाेते हैं। हफ्ते में एक बार फेशियल करने से धीरे-धीरे डॉर्क स्पॉट्स पूरी तरह से निकल जाते हैं। 

स्क्रबिंग है जरूरी

डॉर्क स्पॉट्स हटाने के लिए स्क्रबिंग एक बहुत जरूरी प्राेसेज हाेता है। स्क्रबिंग के लिए एक्सफाेलिएशन की जरूरत पड़ती है। स्क्रबिंग करने से चेहरे से धूल, ब्लैकहेड्स और डेड स्किन सेल्स पूरी तरह से निकल जाता है। अगर आप हफ्ते में एक बार भी स्क्रब करती हैं, ताे इससे आपकी स्किन पर ग्लाे आता है और त्वचा पूरी तरह से साफ हाेने लगती है। स्क्रब करने से आपकाे त्वचा पर काफी फर्क देखने काे मिलेगा।

विटामिन सी सीरम का करें इस्तेमाल 

विटामिन सी के इस्तेमाल से आप अपनी त्वचा काे खूबसूरत बना सकते हैं। त्वचा के लिए विटामिन सी एक बेहद अच्छा इंग्रेडिएंट्स हाेता है। विटामिन सी त्वचा के काले दाग-धब्बाें काे हटाने के लिए बेहद जरूरी हाेता है। विटामिन सी के लिए आप विटामिन सी युक्त क्रीम, लाेशन और सीरम का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके रेगुलर इस्तेमाल से डॉर्क स्पॉट्स पूरी तरह से गायब हाे जाते हैं।

इसे भी पढ़ें - स्किन पर फेशियल जैसा निखार पाने के लिए लगाएं चावल और टमाटर से बना फेसपैक

sunscrean

जरूर लगाए सनस्क्रीन

कई बार धूप के ज्यादा संपर्क में रहने से भी त्वचा पर इसका असर देखने काे मिलता है। धूप से त्वचा पर रेडनेस, डॉर्क स्पॉट्स आदि हाेने लगते हैं। ऐसे में आपकाे अपनी त्वचा काे धूप से बचाना जरूरी हाेता है। इसके लिए एसपीएफ युक्त सनस्क्रीन जरूर लगाएं। सनस्क्रीन त्वचा काे सन डैमेज से बचाता है और डॉर्क स्पॉट्स से आपकी त्वचा की रक्षा करता है। साथ ही सनस्क्रीन लगाने से फाइन लाइंस, रिंकल्स और डलनेस की समस्या भी दूर हाेती है।

Read More Articles on Skin Care in Hindi

 

Read Next

नकली गहने (आर्टिफीशियल ज्वेलरी) पहनने से त्वचा को हो सकते हैं ये 5 नुकसान, डॉक्टर से जानें कारण

Disclaimer