आर्टिफीशियल या फेक ज्वेलरी दिखने में बहुत अच्छी लगती है और ज्यादातर लोग आम दिनों में आर्टिफीशियल ज्वेलरी पहनना पसंद करते हैं। इन दिनों आर्टिफीशियल ज्वेलरी का चलन ज्यादा है कारण है इसमें कई विकल्प होते हैं और फेक ज्वेलरी को कैरी करना आसान होता है पर आर्टिफीशियल ज्वेलरी को रोजाना पहनने से स्किन से जुड़ी समस्याएं जैसे सूजन, रैशेज, गांठ होना, खुजली, ड्राय पैचेस आदि समस्याएं हो सकती हैं इसलिए आपको रोजाना आर्टिफीशियल ज्वेलरी पहनने से बचना चाहिए, वहीं अगर आपको पहली बार में ही रिएक्शन हो रहा है तो ऐसी ज्वेलरी न पहनें। इस लेख में हम आर्टिफिशियल ज्वेलरी को पहनने से होने वाले नुकसान और उसे ठीक करने के उपायों पर चर्चा करेंगे। इस विषय पर ज्यादा जानकारी के लिए हमने ओम स्किन क्लीनिक, लखनऊ के वरिष्ठ कंसलटेंट डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ देवेश मिश्रा से बात की।
(image source:stephilareine)
आर्टिफीशियल ज्वेलरी पहनने से स्किन से जुड़ी समस्याएं क्यों होती हैं? (Causes of artificial jewellery side effects)
- बहुत से लोगों को मेटल से एलर्जी होती है, आर्टिफीशियल ज्वेलरी निकल जैसे धातु से बनी होती है और हमारी रोग प्रतिरोधक क्षमता, निकल से होने वाली एलर्जी के खिलाफ नहीं लड़ पाती जिसके चलते इंफेक्शन हो जाता है।
- अगर एक बार आपकी स्किन को आर्टिफशियल ज्वेलरी से रिएक्शन या इंफेक्शन हो गया तो इसकी आशंका ज्यादा रहती है कि अब जितनी बार भी आप फेक ज्वेलरी पहनेंगे आपको एलर्जी होगी।
- अगर आर्टिफीशियल ज्वेलरी गीली हो जाए तो भी वो आपकी स्किन पर रिएक्शन छोड़ सकती है। आपके घर में किसी को ज्वेलरी से एलर्जी है तो आपको भी हो सकती है।
- आर्टिफीशियल ज्वेलरी पहनने के बाद आपकी त्वचा पर एलर्जी 24 से 48 घंटे के भीतर हो सकती है और इससे होने वाली एलर्जी दो से चार हफ्तों तक रह सकती है।
इसे भी पढ़ें- मुंह की बदबू, सिरदर्द, लिकोरिया जैसी इन 5 समस्याओं को दूर करती है कबाब चीनी (शीतल चीनी), जानें प्रयोग
टॉप स्टोरीज़
आर्टिफीशियल ज्वेलरी पहनने के नुकसान (Side effects of wearing artificial jewellery)
(image source:amazonaws)
1. स्किन में सूजन आना (Swelling)
आर्टिफीशियल ज्वेलरी से स्किन में सूजन हो सकती है। सूजन आने पर आप बर्फ का सेक कर सकते हैं, इससे दर्द और सूजन दूर होगा।
2. स्किन में रैशेज होना (Rashes)
आर्टिफीशियल ज्वेलरी होने से रैशेज की समस्या हो सकती है। स्किन में रैशेज ईयरिंग, अंगूठी, कढ़े, पायल या किसी भी अन्य ज्वेलरी से हो सकती है। ऐसा होने पर डॉक्टर से संपर्क करें।
3. स्किन में गांठ पड़ना (Lump)
ज्यादा समय तक आर्टिफीशियल ज्वेलरी से स्किन में गांठ पड़ जाती है। अगर आप ज्वेलरी को साफ किए बिना ही पहनेंगे तो त्वचा में किसी भी जगह बैक्टीरियल इंफेक्शन से गांठ पड़ सकती है।
4. स्किन में खुजली होना (Itching)
आर्टिफीशियल ज्वेलरी से त्वचा में खुजली हो सकती है। मानसून में खुजली की समस्या बढ़ जाती है इसलिए बारिश के मौसम में फेक ज्वेलरी पहनना पूरी तरह से अवॉइड करें।
5. स्किन में ड्राय पैच होना (Dry patches)
कुछ फेक ज्वेलरी को पहनने से स्किन में ड्राय पैच बनने लगते हैं जिससे पता चलता है ज्वेलरी से रिएक्शन हुआ है। अगर आपकी सेंसिटिव या ड्राय स्किन है तो आपको फेक ज्वेलरी नहीं पहनना चाहिए।
इसे भी पढ़ें- बहुत फायदेमंद होता है लसोड़ा (बहुवार), दांत दर्द और सूजन जैसी इन 5 समस्याओं को तुरंत करता है दूर
आर्टिफीशियल ज्वेलरी से होने वाली समस्याओं का इलाज (Treatment of skin allergy caused by artificial jewellery)
(image source:pep.ph)
- आर्टिफीशियल ज्वेलरी का इलाज करने के लिए सबसे पहले जरूरी है आप ज्वेलरी को स्किन से निकालकर अलग कर दें।
- अब त्वचा को डिसइंफेक्टेंट से क्लीन करें और एंटी-फंगल या एंटी बैक्टीरियल क्रीम लगा सकते हैं।
- अगर कान में आर्टिफीशियल ईयरिंग पहनने से इंफेक्शन हुआ है तो आप नीम की पतली लकड़ी को कान के छेद में डाल सकते हैं।
- आर्टिफीशियल ज्वेलरी से इंफेक्शन होने पर आप त्वचा में एलोवेरा जेल लगा सकते हैं, एलोवेरा जेल में एंटी-इंफ्लामेटरी, एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-फंगल गुण होते है।
- ज्वेलरी से इंफेक्शन होने पर आप त्वचा में हल्दी लगा सकते हैं, हल्दी से त्वचा का इंफेक्शन दूर होता है।
आर्टिफीशियल ज्वेलरी से होने वाली एलर्जी अगर एक हफ्ते के अंदर ठीक न हो तो तुरंत डॉक्टर को दिखाएं।
(main image source:shopify,thesprucecrafts)
Read more on Skin Care in Hindi