
क्या आप घर पर गोल्ड फेशियल चाहते हैं? अगर हां, तो यह बिलकुल हो सकता है। पार्लर की तरह आप घर पर भी गोल्ड फेशियल कर सकते हैं। एक अच्छा फेशियल आपके चेहरे की त्वचा को सॉफ्ट, चमकदार और निखार देता है। किसी स्पा में फेशियल करवाना मजेदार है, लेकिन आप बिना पैसे खर्च किए अपने घर के आराम में भी वही शानदार रिजल्ट पा सकते हैं। इसके लिए आप अपनी त्वचा को अच्छी तरह से साफ़ और एक्सफोलिएट करके फशियल को शुरू कर सकते हैं। रोम छिद्रों से अशुद्धियाँ निकालने के लिए एक स्टीमिंग ट्रीटमेंट और मास्क का उपयोग कर सकते हैं। आइए यहां हम आपको घर पर गोल्ड फेशियल बनाने का आसान तरीका बताते हैं। इस पूरे गोल्ड फेशियल से आप ग्लोइंग और फ्लॉलेस स्किन पा सकते हैं।
यहां 4 स्टेप दिए गए हैं, जिनका पालन आपको घर पर नेचुरल गोल्ड फेशियल बनाना है और इसमें इस्तेमाल होने वाली सामग्री आपको आसानी घर में ही मिल जाएगी।
स्टेप 1. फेस कंसीलर (Face cleanser)
सामग्री :
4 टेबल स्पून दूध
उपयोग कैसे करें :
कच्चे दूध में एक कॉटन बॉल डुबोएं और कॉटन बॉल से अपना चेहरा साफ करें। फिर अपने चेहरे को गीले रुमाल या टिश्यु से पोंछ लें।
स्टेप 2. फेस स्क्रब (Face Scrub)
सामग्री :
- नींबू का रस 1 टेबल स्पून
- चीनी 1 टेबल स्पून
- शहद 1/2 टी स्पून

उपयोग कैसे करें :
एक साफ बाउल लें और उसमें इन सभी सामग्रियों को मिलाएं। अब आपका स्क्रब तैयार है, इसके बाद आप फिर 2 मिनट के लिए अपने चेहरे पर एक हल्के हाथों से स्क्रब करें। फिर नॉर्मल पानी और स्पॉन्ज की मदद से चेहरे को साफ कर लें।
इसे भी पढ़ें: एक्सपर्ट से जानें स्किन टाइप के हिसाब से कितनी बार एक्सफोलिएशन है जरूरी?
स्टेन 3. फेस मसाज क्रीम (Face Massage Cream)
सामग्री :
- एलोवेरा जेल 2 टेबल स्पून
- नींबू का रस 1 टेबल स्पून
- ऑलिव ऑयल 1 टेबल स्पून

उपयोग कैसे करें :
सबसे पहले फेस मसाज क्रीम बनाने के लिए, एक साफ बाउल में सभी चीजों को मिला लें। अच्छे से मिला लेने के बाद इस पेस्ट या मसाज क्रीम से 10 मिनट के लिए अपने चेहरे की मसाज करें या करवाएं। इसके बाद अपने चेहरे को सॉफ्ट टिश्यु या स्पॉन्ज से पोंछ लें।
इसे भी पढ़ें: स्किन एक्सपर्ट से जानें त्वचा के लिए क्या है बेस्ट नाइट स्किन केयर रूटीन
स्टेप 4. फेस मास्क (Face Mask)
सामग्री :
- हल्दी 1/4 टी स्पून
- बेसन 2 टेबल स्पून
- दूध 2 टेबल स्पून
- गुलाब जल 1 टेबल स्पून
- शहद 1 टी स्पून (ऑयली स्किन वाले शहद का उपयोग न करें)

कैसे करें उपयोग:
एक साफ कटोरे में सभी सामग्रियों को मिला लें। फिर इस तैयार पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं और 20 मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद आप इसे पानी से धो लें।
इस फेशियल को हर 15 दिन में नियमित से करें, आपको एक चमकदार और निखरी त्वचा मिलेगी और यह आपके पैसे भी बचाएगा।
Read More Article On Skin Care In Hindi