Expert

Face Packs: चेहरे पर लगाएं ये तीन तरह के फेस पैक, झुर्रियों से मिलेगा छुटकारा

Face Packs To Remove Wrinkles In Hindi: चेहरे पर लगाएं अंडे, दही और केले से बने तीन तरह के फेस पैक अप्लाई कर सकते हैं। झुर्रियों की समस्या दूर होगी।
  • SHARE
  • FOLLOW
Face Packs: चेहरे पर लगाएं ये तीन तरह के फेस पैक, झुर्रियों से मिलेगा छुटकारा

Face Packs To Remove Wrinkles In Hindi: खराब जीवनशैली और खराब खानपान की आदतों का बहुत बुरा असर हमारी हेल्थ पर पड़ता है। स्किन भी इसके प्रभाव से अछूती नहीं है। इसके अलावा, केमिकल प्रोडक्ट्स का बहुत ज्यादा मात्रा में इस्तेमाल करना और स्किन की सही तरह से केयर न करना जैसी कुछ आदतों के कारण बहुत कम उम्र में ही लोगों की स्किन पर झुर्रियां नजर आने लगती हैं। लोग इस तरह की समस्याओं से बचने के लिए तरह-तरह के उपाय आजमाते हैं। इसके बावजूद, कोई विशेष फर्क नहीं पड़ता है। इससे बचने के लिए आप होम मेड फेस पैक यूज कर सकते हैं। यहां हम आपको कुछ खास तरह के पैक के बारे में बता रहे हैं। नियमित रूप से इन फेस पैक को लगाकर आपकी त्वचा में न सिर्फ निखार नजर आएगा, बल्कि बढ़ती उम्र के लक्षण और झुर्रियों में भी कमी आएगी। इस संबंध हम आरवीएमयू एकेडमी की फाउंडर, सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट और स्किन केयर एक्सपर्ट रिया वशिष्ट से बात की।

झुर्रियों से छुटकारा पाने के लिए फेस पैक- Face Packs To Remove Wrinkles

Face Packs To Remove Wrinkles

केले से बना फेस पैक

सामग्री

  • केलाः 1
  • संतरे का जूसः 1 छोटा चम्मच
  • दहीः 1 छोटा चम्मच

बनाने का तरीका

सबसे पहले केला मैश कर लें और इसके अंदर बाकी दोनों सामग्रियों को मिक्स कर लें। सभी सामग्रियों को तब तक मिक्स करते रहें, जब तक कि क्रीमी पैक बनकर तैयार न हो जाए। अब आपका फेस पैक तैयार है। इसे आप अपने चेहरे पर लगा लें। करीब 15 से 20 मिनट तक लगाकर छोड़ दें। इसके बाद सादे पानी से चेहरा धो लें।

केले से बने फेस पैक के फायदे

केले से बने इस फेस पैक में विटामिन-ए और विटामिन-बी जैसे न्यूट्रिएंट्स हैं। इनसे बढ़ती उम्र के लक्षण कम होते हैं और चेहरे के डार्क स्पॉट्स में भी कमी आती है। इसके अलावा, इस फेस पैक में पोटैशियम भी होता है, जो स्किन को हाइड्रेट रखता है और स्किन को मॉइस्चर करता है। यही नहीं, केले में विटामिन-ई भी होता है, जो कि स्किन को यूवी डैमेज से बचाने का काम करता है।

इसे भी पढ़ें: चेहरे की झुर्रियां और फाइन लाइन्स मिटाने के लिए लगाएं दही के ये 4 एंटी-एजिंग फेस पैक, जानें बनाने का तरीका

एग व्हाइट फेस पैक

Face Packs To Remove Wrinkles

सामग्री

  • एग व्हाइटः 1
  • नींबू का रसः 1 छोटा चम्मच
  • शहदः 1/2 छोटा चम्मच

बनाने का तरीका

एग व्हाइट में सभी सामग्री डाल लें। अब इसे अच्छी तरह मिक्स कर लें। तैयार मिश्रण को फेस पर अप्लाई करें। कुछ देर बाद सादे पानी से चेहरा धो लें।

एग व्हाइट फेस पैक के फायदे

एग व्हाइट से बने फेस पैक में कई तरह के न्यूट्रिएंट्स होते हैं, जैसे विटामिन-ए, विटामिन-बी, पोटैशियम, विटामिन-ई और प्रोटीन। इन सभी तत्वों का स्किन पर बहुत अच्छा प्रभाव पड़ता है। ये तत्व बढ़ती उम्र के लक्षणें को कम करते हैं, डार्क सर्कल में कमी आती है, स्किन टिश्यू ग्रो होती है और कम उम्र में झुर्रियों की दिक्कतें से राहत मिलती है। यही नहीं, एग व्हाइट फेस पैक में मैग्नीशियम होता है, जो कि एजिंग प्रोसेस को भी कम करता है।

इसे भी पढ़ें: त्वचा को हाइड्रेट और मॉइस्चराइज करने के लिए लगाएं ये 4 फेस मास्क, जानें बनाने की विधि

दही से बना फेस पैक

  • दहीः 1/2 कटोरी
  • खीराः कद्दूकस किया हुआ
  • पुदीना के पत्तेः थोड़े से

बनाने का तरीका

सभी सामग्री को एक साथ अच्छी तरह मिक्स कर लें। क्रीमी टेक्सचर आने तक मिक्स करें। अब इसे फ्रिज में रख लें। ठंडा होने पर दही से बने इस फेस पैक को चेहरे पर अप्लाई करें। सूखने पर चेहरा सादे पानी से धो लें।

दही से बने फेस पैक के फायदे

दही और खीरे से बने इस फेस पैक में कई तरह के न्यूट्रिएंट्स होते हैं। इसमें विटामिन-बी1, बी 2, बी 3, बी 6, फॉलिक एसिड, आयरन मैग्नीशियम और जिंक जैसे कई तत्व मौजूद हैं। ये सभी तत्व स्किन को प्राकृतिक रूप से टाइट करने में अहम भूमिका निभाते हैं। यही नहीं, त्वचा में निखार आता है और झुर्रियों में भी कमी आती है। स्किन को हाइड्रेट करने के लिए यह फेस पैक बहुत ही उपयोगी है।

All Image Credit: Freepik

Read Next

Aloe Vera for Skin: एलोवेरा के साथ मिलाकर चेहरे पर न लगाएं ये 3 चीजें, वरना त्वचा को होगा नुकसान

Disclaimer