Expert

Aloe Vera for Skin: एलोवेरा के साथ मिलाकर चेहरे पर न लगाएं ये 3 चीजें, वरना त्वचा को होगा नुकसान

चेहरे पर एलोवेरा लगाने से कई समस्याएं दूर होती हैं। लेकिन एलोवेरा के साथ इन 3 चीजों का इस्तेमाल करने से बचें।
  • SHARE
  • FOLLOW
Aloe Vera for Skin: एलोवेरा के साथ मिलाकर चेहरे पर न लगाएं ये 3 चीजें, वरना त्वचा को होगा नुकसान

Aloevera for Face Care in Hindi: एलोवेरा सेहत के साथ ही त्वचा और बालों के लिए भी बेहद फायदेमंद होता है। अधिकतर लोग स्किन केयर के लिए एलोवेरा का इस्तेमाल करते हैं। इसमें एंटी-ऑक्सीडेंट्स, एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-बैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं, तो त्वचा की कई समस्याओं को दूर करते हैं। एलोवेरा में मॉइश्चराइजिंग गुण भी होते हैं, जिससे त्वचा मुलायम और कोमल बनी रहती है। एलोवेरा में मौजूद विटामिन ए और ई, त्वचा को स्वस्थ बनाए रखने में मदद करते हैं। कोई एलोवेरा का इस्तेमाल सीधे तौर पर करता है, तो कोई एलोवेरा में अलग-अलग इंग्रीडिएंट मिलाकर चेहरे पर लगाता है। हालांकि, कुछ चीजें ऐसी हैं, जिन्हें एलोवेरा के साथ मिलाकर चेहरे पर नहीं लगाना चाहिए। आइए, खूबसूरत मेकओवर की ब्यूटी एक्सपर्ट पूजा गोयल से जानते हैं इनके बारे में-

एलोवेरा के साथ मिलाकर चेहरे पर न लगाएं ये 3 चीजें- Things to Avoid Applying on Face in Combination with Aloe Vera in Hindi

1. एलोवेरा के साथ न लगाएं नींबू का रस- Lemon Juice

अपने चेहरे पर एलोवेरा जेल के साथ नींबू का रस भूलकर भी न लगाएं। नींबू के रस में अम्लीय गुण होते हैं, जो त्वचा को नुकसान पहुंचा सकते हैं। खासकर, अगर आपकी सेंसिटिव स्किन है, तो नींबू के रस का इस्तेमाल बिल्कुल न करें। नींबू का रस रैशेज, खुजली और रेडनेस पैदा कर सकता है। अगर आप एलोवेरा के साथ नींबू का रस मिलाकर लगाएंगे, तो इससे त्वचा को नुकसान पहुंच सकता है। आप एलोवेरा जेल को सीधे तौर पर लगा सकते हैं। फिर 15 मिनट बाद चेहरा धो सकते हैं। इससे स्किन से जुड़ी कई समस्याएं दूर होंगी।

इसे भी पढ़ें- रात में इन 4 तरीकों से लगाएं एलोवेरा जेल, सुबह मिलेगी खिली-खिली त्वचा

skin care

2. एलोवेरा के साथ न लगाएं टूथपेस्ट- Toothpaste 

चेहरे पर एलोवेरा जेल के साथ टूथपेस्ट भी बिल्कुल न लगाएं। वैसे तो ब्लैकहेड्स हटाने के लिए टूथपेस्ट का इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन एलोवेरा के साथ इसका उपयोग न करें। टूथपेस्ट का इस्तेमाल करने से त्वचा पर जलन हो सकती है। साथ ही, यह संक्रमण यानी इंफेक्शन का कारण भी बन सकता है। टूथपेस्ट साफ और अच्छी स्किन को भी खराब कर सकता है। अगर आपकी सेंसिटिव स्किन है, तो टूथपेस्ट का इस्तेमाल भूलकर भी न करें। इससे आपकी स्किन पर मुंहासे, रेडनेस और दाग-धब्बे हो सकते हैं। इसलिए जितना संभव हो, इस इंग्रीडिएंट से दूरी बनाकर ही रखें।

इसे भी पढ़ें- रात में चेहरे पर एलोवेरा जेल लगाने से मिल सकते हैं 5 फायदे, एक्सपर्ट से जानें किन गलतियों से बचें

3. एलोवेरा के साथ न लगाएं बेकिंग सोडा- Baking Soda

कई लोग चेहरे के दाग-धब्बे मिटाने के लिए एलोवेरा में बेकिंग सोडा मिलाकर चेहरे पर लगा लेते हैं। लेकिन आपको एलोवेरा जेल के साथ बेकिंग सोडा मिलाकर चेहरे पर बिल्कुल नहीं लगाना चाहिए। इससे चेहरे की स्किन पर जलन पैदा हो सकती है। बेकिंड सोडा स्किन के पीएच लेवल को असंतुलित कर सकता है। अगर चेहरे का पीएच लेवल असंतुलित होता है, तो इससे मुंहासों की समस्या हो सकती है। साथ ही, त्वचा पर फोड़े-फुंसियां भी हो सकती हैं। अगर आपके चेहरे पर पहले से ही एक्ने है, तो एलोवेरा के साथ बेकिंग सोडा लगाने की भूल बिल्कुल न करें।

Read Next

रात को सोने से पहले ऑयली स्किन पर लगाएं ये 5 चीजें, दूर होगी चिपचिपाहट और स्किन बनेगी ग्लोइंग

Disclaimer