सिर्फ 2 चुटकी दालचीनी से पाएं निखरी और चमकदार त्वचा, जानें इस्तेमाल का तरीका

How To Use Cinnamon For Glowing Skin: चेहरे पर लगाने से त्वचा मुलायम और चमकदार बनती है। जानें इस्तेमाल का तरीका - 

Priya Mishra
Written by: Priya MishraUpdated at: Feb 24, 2023 14:25 IST
सिर्फ 2 चुटकी दालचीनी से पाएं निखरी और चमकदार त्वचा, जानें इस्तेमाल का तरीका

मलेरिया और डेंगू दिवस 2023: बुखार के कारण, लक्षण और रोकथाम गाइड - Onlymyhealth

How To Use Cinnamon For Glowing Skin In Hindi: दालचीनी का इस्तेमाल लगभग हर भारतीय रसोई में मसाले के रूप में किया जाता है। यह खाने को एक बेहतरीन स्वाद और सुगंध प्रदान करती है। दालचीनी पोषक तत्वों से भरपूर होती है, इसलिए यह हमारे संपूर्ण स्वास्थ्य के लिए बहुत फायदेमंद मानी जाती है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि दालचीनी का इस्तेमाल आप त्वचा का निखार बढ़ाने के लिए भी कर सकते हैं? दालचीनी में मौजूद पोषक तत्व और एंटीऑक्सीडेंट्स त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद माने जाते हैं। इसके साथ ही, दालचीनी में एंटी-इन्फ्लेमेटरी, एंटी-फंगल और एंटी-बैक्टीरियल गुण भी होते हैं, जो त्वचा पर मौजूद बैक्टीरिया और गंदगी आदि को साफ करते हैं। दालचीनी स्किन से जुड़ी कई समस्याओं को दूर कर सकती है। त्वचा पर दालचीनी का प्रयोग करने से कील-मुहांसे, झुर्रियों और डार्क स्पॉट्स आदि की समस्या में फायदा मिलता है। इसके अलावा, चेहरे पर दालचीनी लगाने से त्वचा मुलायम और ग्लोइंग बनती है। अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर चेहरे पर दालचीनी कैसे लगाएं (Chehre Par Dalchini Kaise Lagaye)?, या ग्लोइंग स्किन के लिए दालचीनी कैसे लगाएं (Glowing Skin Ke Liye Dalchini Kaise Lagaye)? इस लेख में हम आपको इसके 3 आसान तरीके बता रहे हैं -

ग्लोइंग स्किन के लिए दालचीनी कैसे लगाएं - How To Use Cinnamon For Glowing Skin In Hindi

दालचीनी और एलोवेरा

दालचीनी के साथ एलोवेरा भी त्वचा में निखार लाने के लिए बहुत फायदेमंद है। एलोवेरा पिंपल और दाग-धब्बों को हटाता है और त्वचा को हाइड्रेटेड रखता है। एलोवेरा का इस्तेमाल करने से त्वचा की जलन और रेडनेस की समस्या भी दूर होती है। आप दालचीनी और एलोवेरा को मिक्स करके चेहरे पर लगा सकते हैं। इसके लिए आप कटोरी में 2 चम्मच एलोवेरा जेल लें। इसमें 2 चुटकी दालचीनी पाउडर और गुलाब जल की कुछ बूंदें मिलाएं। अब इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं। 10-15 मिनट बाद चेहरे को पानी से धो लें। इससे आपकी त्वचा मुलायम और ग्लोइंग बनेगी।

दालचीनी और शहद 

ग्लोइंग स्किन पाने के लिए आप दालचीनी और शहद को एक साथ मिलाकर चेहरे पर लगा सकते हैं। दालचीनी में एंटीऑक्सीडेंट्स और एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं, जो पिंपल और दाग-धब्बों को दूर करने में मदद करते हैं। वहीं, शहद त्वचा की गहराई से सफाई करने के साथ त्वचा को हाइड्रेटेड रखता है। चेहरे को चमकदार बनाने के लिए आप दालचीनी और शहद का फेस पैक लगा सकते हैं। इसके लिए आप एक कटोरी में 2 चम्मच शहद लें। इसमें दो चुटकी या 1/4 चम्मच दालचीनी पाउडर यानी पिसी हुई दालचीनी मिलाएं। अब इसे अपने चेहरे पर लगाएं और 10-15 मिनट के लिए छोड़ दें। उसके बाद पानी से चेहरे को धो लें।

How-To-Use-Cinnamon-For-Glowing-Skin

इसे भी पढ़ें: स्किन पर दालचीनी का पानी लगाने से मिलते हैं कई फायदे, जानें तरीका

दालचीनी और दही 

दालचीनी और दही की मदद से चेहरे की कई समस्याओं को आसानी से दूर किया जा सकता है। इसके लिए एक बाउल में 2 चम्मच दही लें। इसमें एक चम्मच दालचीनी, एक मैश किया हुआ केला और नींबू के रस की बूंदें मिलाएं। अब इस फेस पैक को अपने चेहरे पर लगाएं। 10-15 मिनट बाद चेहरे को ताजे पानी से धो लें। इससे आपकी स्किन एक्सफोलिएट होगी और स्किन की रंगत में भी सुधार होगा। 

इसे भी पढ़ें: स्किन केयर में शामिल करें दालचीनी और हल्दी, चेहरे पर आएगा पार्लर जैसा ग्लो

आप भी ग्लोइंग स्किन पाने के लिए इन तरीकों से चेहरे पर दालचीनी लगा सकते हैं। हालांकि, अगर चेहरे पर दालचीनी लगाने के बाद आपको खुजली, जलन या रेडनेस की समस्या हो, तो इसे तुरंत धो दें। अगर आपने कोई ब्यूटी ट्रीटमेंट लिया है, तो इसका इस्तेमाल एक्सपर्ट की सलाह के बाद ही करें।

Disclaimer