मुल्तानी मिट्टी से फेशियल कैसे करें? जानें 5 स्टेप्स जिनसे आएगा चेहरे पर नैचुरल निखार

Multani Mitti Facial: चेहरे पर निखार लाने के लिए आप अकसर बाहर से फेशियल करवाते होंगे। आप चाहें तो घर पर ही मुल्तानी मिट्टी से फेशियल कर सकते हैं। 

Anju Rawat
Written by: Anju RawatUpdated at: Mar 22, 2023 14:36 IST
मुल्तानी मिट्टी से फेशियल कैसे करें? जानें 5 स्टेप्स जिनसे आएगा चेहरे पर नैचुरल निखार

मलेरिया और डेंगू दिवस 2023: बुखार के कारण, लक्षण और रोकथाम गाइड - Onlymyhealth

Multani Mitti Facial in Hindi: मुल्तानी मिट्टी का उपयोग सदियों से ब्यूटी को बढ़ाने के लिए किया जा रहा है। कई कॉस्मेटिक्स कंपनियां भी अपने ब्यूटी प्रोडक्ट्स में मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल करते हैं। आपको बता दें कि मुल्तानी मिट्टी में कूलिंग इफेक्ट होता है, जो त्वचा की रेडनेस और जलन को कम कर सकता है। इसके अलावा, मुल्तानी मिट्टी चेहरे के डार्क सर्कल्स, सन डैमेज, दाग-धब्बों और मुहांसों को मिटाने में भी असरदार साबित हो सकती है। मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल पिग्मेंटेशन, टैनिंग और सनबर्न को कम करने के लिए भी किया जा सकता है। वैसे तो लोग मुल्तानी मिट्टी से बने फेस पैक (Multani Mitti Face Pack in Hindi) का यूज करते हैं। लेकिन आप चाहें तो मुल्तानी मिट्टी से फेशियल भी कर सकते हैं। मुल्तानी मिट्टी से घर पर ही आसानी से फेशियल किया जा सकता है। मुल्तानी मिट्टी एक नैचुरल इंग्रीडिएंट है, इसलिए इसे सभी स्किन टाइप वाले लोग इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आप मुल्तानी मिट्टी से फेशियल करना चाहते हैं, तो 5 स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं। तो चलिए, विस्तार से जानते हैं मुल्तानी मिट्टी से फेशियल कैसे करें? या मुल्तानी मिट्टी से फेशियल करने के स्टेप्स- 

मुल्तानी मिट्टी से फेशियल कैसे करें?- How to do Facial with Multani Mitti in Hindi 

multani mitti cleansing

1. क्लींजिंग

फेशियल का पहला स्टेप क्लींजिंग होता है। इसलिए अगर आप मुल्तानी मिट्टी से फेशियल करना चाहते हैं, तो सबसे पहले चेहरे को क्लीन कर लें। इसके लिए 2 चम्मच मुल्तानी मिट्टी लें। इसमें कच्चा दूध डालें और अच्छा सा पेस्ट बना लें। अब इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं। 2-3 मिनट बाद चेहरे को पानी से साफ कर लें। इससे चेहरे पर जमा सारा डर्ट आसानी से रिमूव हो जाएगा। साथ ही, चेहरे से प्रदूषण के कण और धूल-मिट्टी भी निकल जाएगा। आपको एकदम क्लियर और साफ त्वचा मिलेगी।

इसे भी पढ़ें- चंदन पाउडर से फेशियल कैसे करें? जानें सारे स्टेप्स, जिनसे बढ़ेगा ग्लो

2. स्क्रबिंग

क्लींजिंग के बाद स्क्रबिंग करना होता है। स्क्रबिंग करने से चेहरे पर जमा सारे डेड स्किन सेल्स निकल जाते हैं। इसके लिए आप 1 चम्मच मुल्तानी मिट्टी लें। इसमें चावल का आटा और गुलाब जल डालें। आप चाहें तो इस पेस्ट में कॉफी पाउडर या ब्राउन शुगर भी डाल सकते हैं। अब इससे अपने चेहरे को हल्के हाथों से स्क्रब करें। 4-5 मिनट बाद चेहरे को पानी से धो लें। इससे चेहरे से सारे ब्लैकहेड्स, व्हाइटहेड्स और डेड स्किन सेल्स निकल जाएंगे। साथ ही, चेहरे की त्वचा एकदम नई नजर आने लगेगी।

3. मसाज

मसाज फेशियल का एक जरूरी स्टेप होता है। इसलिए अगर आप मुल्तानी मिट्टी से फेशियल करने जा रहे हैं, तो इससे भी लाभ मिल सकता है। इसके लिए आप 1-2 चम्मच मुल्तानी मिट्टी लें। इसमें एलोवेरा जेल मिक्स करें। ध्यान रखें इस पेस्ट में मुल्तानी मिट्टी कम और एलोवेरा अधिक होना चाहिए। आप चाहें तो सिर्फ एलोवेरा जेल की मदद से भी चेहरे की मसाज कर सकते हैं। इससे त्वचा पर ब्लड सर्कुलेशन बढ़ेगा। साथ ही, चेहरे पर निखार भी आएगा।

Multani mitti face pack

4. फेस मास्क

मसाज करने के बाद चेहरे पर फेस मास्क लगाया जाता है। आप मुल्तानी मिट्टी से बना फेस मास्क लगा सकते हैं। इस फेस मास्क को आसानी से घर पर ही बनाया जा सकता है। इसके लिए आप 2 चम्मच मुल्तानी मिट्टी लें। इसमें चंदन पाउडर और गुलाब जल मिक्स करें। अब इस पेस्ट को अपने पूरे चेहरे और गर्दन पर लगा दें। 20-25 मिनट बाद चेहरे को पानी से साफ कर लें। इससे आपके चेहरे की चमक बढ़ेगी। साथ ही, चेहरे से दाग-धब्बे और मुहांसे भी रिमूव होने लगेंगे।

इसे भी पढ़ें- चेहरे पर चाहते हैं पार्टी जैसा ग्लो? घर पर बेसन से इस तरह करें फेशियल

5. मॉइश्चराइजिंग

फेस मास्क हटाने के बाद आपको अपने पूरे चेहरे को मॉइश्चराइज करना जरूरी होता है। इसके लिए आप अपनी स्किन टाइप के अनुसार मॉइश्चराइजर चूज कर सकते हैं। अगर ड्राई स्किन है, तो हाइड्रेटिंग मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करें। अगर ऑयली स्किन है, तो भी मॉइश्चराइजर जरूर अप्लाई करें। 

Disclaimer