नींबू से दूर करें हाथ-पैर की टैन‍िंग, ऐसे करें इस्‍तेमाल

Tan Removal Treatment: टैन‍िंग के कारण काले हो चुके हाथ और पैरों का इलाज करने के ल‍िए नींबू का इस्‍तेमाल कर सकते हैं। जानें प्रयोग का तरीका। 

Yashaswi Mathur
Written by: Yashaswi MathurUpdated at: Mar 22, 2023 11:47 IST
नींबू से दूर करें हाथ-पैर की टैन‍िंग, ऐसे करें इस्‍तेमाल

मलेरिया और डेंगू दिवस 2023: बुखार के कारण, लक्षण और रोकथाम गाइड - Onlymyhealth

Hand and Feet Tan Removal With Lemon: गर्मियों में धूप के कारण त्‍वचा बुरी तरह से झुलस जाती है। यूवी रेज के संपर्क में आने के कारण हाथ और पैरों में टैन‍िंग हो जाती है। टैन‍िंग के कारण त्‍वचा की रंगत गहरी होने लगती है। टैन‍िंग दूर करने के ल‍िए बाजार में तमाम तरह से स्‍क‍िन केयर प्रोडक्‍ट्स मौजूद हैं। लेक‍िन इन प्रोडक्‍ट्स में पाए जाने वाले केम‍िकल्‍स त्‍वचा को खराब कर देते हैं। हाथ और पैरों की टैन‍िंग दूर करने का प्राकृत‍िक उपाय ढूंढ रहे हैं, तो नींबू का इस्‍तेमाल कर सकते हैं। यूवी रेज के कारण होने वाले नुकसान से बचाव में नींबू मददगार साब‍ित होगा। नींबू में मौजूद व‍िटाम‍िन सी की मदद से टैन‍िंग दूर करने में मदद म‍िलती है। दाग-धब्‍बे और प‍िगमेंटेशन की समस्‍या दूर करने के ल‍िए भी नींबू को फायदेमंद माना जाता है। आगे लेख में जानेंगे टैन‍िंग दूर करने के ल‍िए, नींबू को इस्‍तेमाल करने का तरीका।    

1. नींबू से हाथ-पैरों की टैन‍िंग कैसे दूर करें?- Tan Removal Treatment

tan removal treatment

हाथ और पैरों में टैन‍िंग नजर आ रही है, तो नींबू का इस्‍तेमाल करें। नींबू के रस में पानी की कुछ बूंदें म‍िलाएं। फ‍िर रूई की मदद से नींबू के रस को टैन‍िंग वाले ह‍िस्‍से में लगा लें। जब रस सूख जाए, तो त्‍वचा को पानी से धोकर क्रीम या लोशन लगा लें।नींबू को हमेशा डाइल्‍यूट करके ही इस्‍तेमाल करना चाह‍िए। डाइल्‍यूट करने का अर्थ है क‍ि नींबू को पानी में म‍िलाकर ही त्‍वचा पर लगाएं। अगर त्‍वचा में क‍िसी तरह का घाव हो, तो नींबू का प्रयोग करने से बचना चाह‍िए। 

2. हाथ-पैरों पर लगाएं नींबू-बेसन का पैक 

टैन‍िंग दूर करने के ल‍िए नींबू और बेसन से बनने वाले पैक का इस्‍तेमाल करें। बेसन की मदद से टैन‍िंग भी दूर होती है और बेसन, त्‍वचा को एक्‍सफोल‍िएट भी करता है। ड्राई और सेंस‍िट‍िव है, तो भी आप इस पैक का इस्‍तेमाल कर सकते हैं। हफ्ते में 2 बार नींबू-बेसन के पैक का इस्तेमाल कर सकते हैं।  

कैसे बनाएं टैन हटाने वाला पैक? 

  • बेसन को कटोरी में न‍िकाल लें। 
  • बेसन में नींबू का रस म‍िलाएं। 
  • हाथ और पैरों में इस म‍िश्रण को लगाएं।
  • सूखने के बाद त्‍वचा को गुनगुने पानी से साफ कर लें।
  • हाथ-पैरों पर क्रीम या लोशन लगा लें।  

इसे भी पढ़ें- Sweat Rashes: गर्म‍ियों में पसीने से हो जाते हैं रैशेज? बचाव में काम आएंगी ये 5 ट‍िप्‍स

3. नींबू और हल्‍दी का पैक लगाएं 

हाथ और पैरों में नजर आने वाले टैन‍िंग को दूर करने के ल‍िए नींबू और हल्‍दी का पैक लगाएं। हल्‍दी में व‍िटाम‍िन बी3 होता है। ये एंटीऑक्‍सीडेंट की तरह काम करता है। नींबू और हल्‍दी की मदद से टैन‍िंग, प‍िगमेंटेशन की समस्‍या दूर होती है। नींबू और हल्‍दी की मदद से हाथ और पैरों की रंगत भी साफ होती है।  

टैन‍िंग कैसे हटाएं?

  • टैन‍िंग हटाने के ल‍िए गुलाब जल में नींबू का रस म‍िलाएं। 
  • नींबू के रस के साथ हल्‍दी म‍िलाएं। 
  • अब इसे टैन‍िंग वाले ह‍िस्‍से जैसे हाथ, पैर, गर्दन, पीठ या चेहरे पर लगाएं।
  • म‍िश्रण के सूख जाने के बाद त्‍वचा को गुनगुने पानी से साफ कर लें।
  • चेहरे को सामान्‍य तापमान वाले पानी से ही साफ करें।
  • हल्‍दी और नींबू के पैक को आप हफ्ते में 2 से 3 बार लगा सकते हैं।

4. नींबू और शहद से दूर करें टैन‍िंग 

शहद में मौजूद ग्‍लूटेथ‍िओन की मदद से त्‍वचा की रंगत साफ करने में मदद म‍िलती है। शहद, त्‍वचा को टैन‍िंग के कारण काली पड़ी त्‍वचा से छुटकारा द‍िलाने में भी मदद करेगा। शहद के साथ नींबू का रस म‍िलाकर हाथ और पैरों पर लगा लें। फ‍िर म‍िश्रण के सूखने का इंतजार करें। म‍िश्रण को पानी की मदद से साफ कर लें। नींबू और शहद से बने पैक को हफ्ते में 2 से 3 बार इस्‍तेमाल कर सकते हैं।   

हाथ और पैरों की टैन‍िंग दूर करने के ल‍िए, नींबू के रस को पानी, शहद, हल्‍दी, बेसन के साथ त्‍वचा पर लगा सकते हैं। ऊपर बताए तरीकों से टैन‍िंग भी दूर होगी और त्‍वचा में न‍िखार भी आएगा।  

Disclaimer