
how to use sea salt lemon and honey scrub for oily skin in hindi: जिन लोगों की स्किन ऑयली होती है, उनके चेहरे पर आसानी से दाने या कील-मुंहासे हो जाते हैं। यही नहीं, कई बार ये दानें काफी दर्दनाक हो जाते हैं, जिसे अच्छी देखभाल और प्रॉपर ट्रीटमेंट की जरूरत होती है। इसलिए यह जरूरी है कि जिन लोगों की स्किन ऑयली है, वे अपनी स्किन की अच्छी तरह देखभाल करें। इसके लिए आप होम मेड स्क्रबर का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह स्क्रबर घर में ही बनाया जा सकता है। इसके इस्तेमाल से स्किन का ऑयल कम होता है और स्किन अच्छी तरह स्क्रब होती है, जिससे त्वचा में निखार आता है। होम मेड स्क्रबर बननो के लिए आप समुद्री नमक, नींबू और शहद का इस्तेमाल करें। जानिए, इसे बनाने और लगाने का तरीका।
बनाने-लगाने का तरीका
इस स्क्रबर को बनाने के लिए आप सबसे पहले एक बड़ा बर्तन लें। इसमें आप 2 बड़े चम्मच शहद, 2 बड़े चम्मच नींबू का रस और 1 बड़ा चम्मच समुद्री नमक डालें। सभी सामग्री को अच्छी तरह मिला लें। जब गाढ़ा मिश्रण तैयार हो जाए, तो समझ लीजिए कि आपका स्क्रबर तैयार है। इसे लगाने के लिए आप अगपनी उंगलियों की मदद से स्क्रबर को चेहरे पर लगाएं। अब 10 से 15 मिनट के लिए चेहरे को स्क्रब करें। अच्छी तरह स्क्रब करने के बाद चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें। धोने के तुरंत बाद तौलिए के मदद से चेहरे को पोछें नहीं, बल्कि हल्के हाथों से थपथपाते हुए चेहरे को पोंछें। इस स्क्रबर का सप्ताह में दो बार उपयोग करें। इससे अच्छे रिजल्ट मिलेंगे।
इसे भी पढ़ें: ऑयली स्किन को और ऑयली बना देती हैं ये 3 चीजें, जानें क्या हैं ये और कैसे करें इनसे अपने स्किन का बचाव
फायदे
जिन लोगों की ऑयली स्किन है, उन्हें इस स्क्रबर से काफी लाभ होता है, जैसे-
- यह स्क्रबर एक तहर से प्राकृतिक एक्सफोलिएंट है, क्योंकि इसमें समुद्र नमक का इस्तेमाल किया गया है।
- समुद्री नमक में मौजूद मिनरल्स बैक्टीरिया को खत्म करने में मदद करते हैं।
- इस स्क्रबर में नींबू का उपयोग किया जाता है, जो कि एक क्लीनिंग एजेंट हैं। इसकी मदद से स्किन साफ होती है।
- इस स्क्रबर में शहद का भी इस्तेमाल होता है। शहद की इस्तेमाल से चेहरा सॉफ्ट और मुलायम होता है।
- समुद्री नमक, नींबू और शहद से बने इस स्क्रबर की मदद से त्वचा में नमी बनी रहता है।
- इसके अलावा, यह स्क्रबर स्किन को बुरे इफेक्ट से भी बचाता है।
इन उपायों को भी आजमाएं
- अपने चेहरे को रेगुलर वॉश करें।
- अपना चेहरे के लिए ऐसा फेस वॉश यूज करें, जो ऑयल फ्री हो।
- ऐसे स्किन प्रोडक्ट यूज न करें, जो ऑयल बेस्ड हों।
- रात को सोने से पहले अपनी स्किन पर सीरम का यूज करें।
- सुबह उठते ही चेहरा धोएं। इसी तरह जब भी बाहर से घर आएं, अपना फेस वॉश करना न भूलें।
- कभी भी अपने स्किन में लंबे समय तक मेकअप लगाकर न रखें
- मेकअप रिमूव करने के लिए मेकअप रिमूवर का इस्तेमाल करें।
image credit: freepik