
DIY Peel Off Mask For Facial Hair Removal In Hindi: चेहरे पर नजर आने वाले अनचाहे बालों की वजह से काफी महिलाऐं परेशान रहती हैं। वैसे तो महिलाओं के चेहरे पर काफी हल्के बाल होते हैं, जो दिखाई नहीं देते हैं। लेकिन कई महिलाओं में हार्मोनल बदलावों की वजह से चेहरे पर मोटे और गहरे रंग के बाल उगने लगते हैं। अनचाहे बालों की वजह से आपकी खूबसूरती पर भी प्रभाव पड़ता है। ऐसे में अधिकतर महिलाऐं चेहरे के अनचाहे बालों को हटाने के लिए ब्लीचिंग, थ्रेडिंग या वैक्सिंग का सहारा लेती हैं। आजकल मार्केट में भी फेशियल हेयर को रिमूव करने के लिए कई प्रोडक्ट्स उपलब्ध हैं। लेकिन इनमें हानिकारक केमिकल्स होते हैं, जो त्वचा को नुकसान पहुंचा सकते हैं। ऐसे में आप कुछ नैचुरल चीजों की मदद से भी चेहरे के अनचाहे बालों को हटा सकते हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे ही होममेड पील ऑफ मास्क के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके इस्तेमाल से आप अपने चेहरे के अनचाहे बालों को रिमूव कर सकते हैं। सबसे अच्छी बात यह है कि आप इन्हें आसानी से घर पर बना सकते हैं और इनसे त्वचा को किसी तरह का नुकसान भी नहीं होगा। तो आइए, विस्तार से जानते हैं चेहरे के अनचाहे बालों को हटाने के लिए पील ऑफ मास्क बनाने और लगाने का तरीका -
चेहरे के बाल हटाने के लिए होममेड पील ऑफ मास्क- Homemade Peel Off Mask For Facial Hair Removal In Hindi
एग व्हाइट और कॉर्न स्टार्च पील ऑफ मास्क
अंडा त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद माना जाता है। अंडे का इस्तेमाल आप चेहरे के अनचाहे बालों को हटाने के लिए कर सकते हैं। इसके लिए एक कटोरी में एक अंडे का सफेद भाग डालें। इसमें एक चम्मच कॉर्नस्टार्च और एक चम्मच चीनी मिलाएं। इन तीनों चीजों को अच्छी तरह मिक्स करके एक गाढ़ा पेस्ट तैयार कर लें। इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं और सूखने दें। जब यह सूख जाए, तो इसे बालों की विपरीत दिशा में धीरे-धीरे निकालें। सप्ताह में दो बार आप इस मास्क का इस्तमाल कर सकते हैं। इससे आपके चेहरे के अनचाहे बाल हटेंगे और चेहरे पर चमक भी आएगी।
शहद और चीनी का पील ऑफ मास्क
चेहरे पर मौजूद अनचाहे बालों को हटाने के लिए आप शहद और चीनी का पील ऑफ मास्क अप्लाई कर सकते हैं। इसे बनाने के लिए एक कटोरी में एक चम्मच शहद लें। इसमें दो चम्मच चीनी और थोड़ा सा पानी मिलाएं। अब इस मिश्रण को चीनी के घुलने तक गर्म करें। जब चीनी घुल जाए, तो इसे फेशियल हेयर वाले हिस्से पर लगाएं। ध्यान रखें कि यह मिश्रण बहुत ज्यादा गर्म नहीं होना चाहिए। जब यह सूख जाए, तो इसे बालों की ग्रोथ के विपरित दिशा में खींचकर निकालें। आप इस पील ऑफ मास्क का नियमित रूप से चेहरे पर इस्तेमाल कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: चेहरे के अनचाहे बालों को हटाने के लिए अपनाएं ये 5 घरेलू उपाय
दूध और जिलेटिन पील ऑफ मास्क
एक कटोरी में एक चम्मच जिलेटिन पाउडर लें। इसमें 2-3 चम्मच दूध डालें। इसमें नींबू के रस की कुछ बूंदें भी मिला लें। इस पेस्ट को दो मिनट के लिए गैस या माइक्रोवेव में गर्म करें। ध्यान रखें कि पेस्ट पतला नहीं होना चाहिए, वरना बाल नहीं हटेंगे। अब इस पेस्ट को अपने चेहरे पर अनचाहे बाल वाली जगह पर लगाएं और सूखने दें। जब यह सूख जाए, तो इसे बालों की ग्रोथ के विपरित दिशा में खींचकर निकालें।
इसे भी पढ़ें: Besan to Remove Facial Hair: बेसन से चेहरे के अनचाहे बाल कैसे हटाएं? जानें 4 तरीके
चेहरे के अनचाहे बालों से छुटकारा पाने के लिए आप घर पर ये पील ऑफ मास्क बनाकर प्रयोग कर सकते हैं। बेहतर परिणाम के लिए सप्ताह में दो बार इनका इस्तेमाल जरूर करें। हालांकि, अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है या एलर्जी की समस्या है, तो एक बार पैच टेस्ट जरूर कर लें।