Doctor Verified

चेहरे के अनचाहे बालों को हटाने में फायदेमंद है शहद और नागरमोथा का तेल, जानें इस्तेमाल का तरीका

चेहरे के अनचाहे बाल हटाने के लिए आप साइप्रस तेल और नींबू का इस्तेमाल कर सकते हैं, आइए जानते हैं इसके उपयोग का फायदा और सही तरीका-  
  • SHARE
  • FOLLOW
चेहरे के अनचाहे बालों को हटाने में फायदेमंद है शहद और नागरमोथा का तेल, जानें इस्तेमाल का तरीका


Honey And Cypress Oil Use To Reduce Facial Hair in Hindi: कई महिलाओं के चेहरे पर हल्के-हल्के बाल नजर आते हैं, जबकु कुछ महिलाओं के होंठ के ऊपरी हिस्से पर बाल होते हैं। यह बाल न सिर्फ आपकी सुंदरता को कम करते हैं, बल्कि आपके आत्मविश्वास को भी कमजोर कर सकते हैं। ऐसे में चेहरे पर नजर आने वाले बालों को हटाने के लिए थ्रेडिंग, वैक्सिंग और अन्य स्किन ट्रीटमेंट (treatment for unwanted facial hair) लेते हैं। इन उपचारों की मदद से महिलाएं अपने चेहरे के अनचाहे बालों को हटा लेती है। लेकिन ये दर्द भरे होते हैं और इसके कई साइड इफेक्ट्स भी हो सकते हैं। ऐसे में अगर आप अपने चेहरे के अनचाहे बालों को नेचुरल तरीके से हटाना चाहते हैं तो साइप्रस तेल, जिसे नागरमोथा भी कहा जाता है, का उपयोग कर सकते हैं। बॉर्ड सर्टिफाइड फेशियल एस्थेटिक डॉक्टर शिरीन फातिमा से जानते हैं कि साइप्रस तेल (Which oil is used to remove facial hair) और नींबू से चेहरे पर अनचाहे बालों को कैसे हटाएं?

चेहरे के बाल कम करने के लिए शहद और साइप्रस तेल के फायदे - Cypress Oil And Lemon Benefits To Reduce Face Hair in Hindi

1. केमिकल फ्री

चेहरे के बाल हटाने के लिए नींबू और साइप्रस तेल का उपयोग करना नेचुरल और केमिकल फ्री विकल्प है, जो आपकी सेंसिटिव स्किन के लिए अच्छा ऑप्शन माना जाता है।

2. बालों के विकास को कम करें

साइप्रस तेल का उपयोग स्किन पर करने से बालों के विकास को कम करने में मदद मिल सकती है, जबकि शहद का उपयोग आपके चेहरे पर मौजूद बालों को मुलायम करने और उन्हें हटाने में मदद करता है।

इसे भी पढ़ें: चेहरे के बाल उखाड़ने (Plucking) के होते हैं ये 5 नुकसान, कभी न करें ऐसी गलती

3. त्वचा को नमी दे

शहद में एंटी-बैक्टीरियल और मॉइस्चराइजिंग गुण होते हैं, जो बालों को हटाने के बाद स्किन को आराम देने और शांत करने में मदद कर सकता है।

4. कम दर्द देने वाला उपचार

चेहरे के अनचाहे बाल हटाने के लिए अन्य उपचारों जैसे वैक्सिंग, शुगरिंग या थ्रेडिंग के मुकाबले ये कम दर्द देने वाला तरीका है।

Oil For Unwanted Facial Hair

चेहरे पर शहद और साइप्रस तेल कैसे लगाएं? - How To Apply Honey And Cypress Oil On Face in Hindi?

  • डर्माप्लानिंग एक गैर-आक्रामक एक्सफोलीएटिंग ट्रीटमेंट है, जो आपके चेहरे से डेड स्किन सेल्स को हटाता है और त्वचा को चिकना बनाने में मदद करता है। डर्माप्लानिंग में स्किन पर मौजूद बाल या डेड स्किन हटाने के लिए स्केलपेल या रेजर का उपयोग किया जाता है। अगर आप चाहे तो इस प्रक्रिया को करने से परहेज कर सकते हैं।
  • चेहरे के अनचाहे बालों को कम करने के लिए आप अपने चेहरे पर साइप्रस तेल (How to use cypress oil on face)और शहद का मिश्रण लगाएं। इस मिश्रण को तैयार करने के लिए आप 1 चम्मच शहद के साथ साइप्रस तेल की 2-3 बूंदें लेकर अच्छी तरह मिलाएं।
  • शहद और साइप्रस तेल के पेस्ट को अपने चेहरे के उन हिस्सों पर लगाएं जहां से आप अपने चेहरे के बालों को कम करना चाहते हैं। पेस्ट को अपनी त्वचा पर लगाकर 2 से 3 मिनट तक चेहरे की अच्छी तरह मालिश करें।

इसे भी पढ़ें: महिलाओं के मुंह और ठुड्डी के आसपास बाल क्यों निकलने लगते हैं? डॉक्टर से जानें कारण और बचाव का तरीका

  • चेहरे की मसाज करने के बाद इस मिश्रण को अपने चेहरे पर कम से कम 20 मिनट तक लगा रहने दें। आप चाहे तो रात भर भी इस तेल को अपने चेहरे पर लगा रहने दें सकते हैं और सुबह अपने चेहरे को धो लें।
  • साइप्रस तेल और नींबू के इस मिश्रण को चेहरे से साफ करने के लिए गर्म पानी से अपने चेहरे को धोएं, फिर एक साफ तौलिए से अपने चेहरे को थपथपाकर सुखाएं। इसके बाद अपने चेहरे को आराम देने और स्किन को हाइड्रेटेड रखने के लिे स्किन को मॉइस्चराइज करें।

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by 𝘿𝙧 𝙎𝙝𝙚𝙧𝙚𝙚𝙣 𝙁𝙖𝙩𝙞𝙢𝙖 (@dr.sheee)

निष्कर्ष

चेहरे के अनचाहे बालों को हटाने के लिए चेहरे पर साइप्रस तेल और नींबू के तेल का उपयोग करना फायदेमंद हो सकता है। लेकिन डर्माप्लानिंग करने के कम से कम कुछ घंटे या 1 दिन बाद इस मिश्रण को अपने चेहरे पर लगाएं। इसके साथ ही, किसी भी नई सामग्री का उपयोग करने से पहले पैच टेस्ट जरूर कर लें और सही रिजल्ट पाने के लिए इस उपाय का नियमित उपयोग करें और धैर्य रखें।
Image Credit: Freepik

Read Next

सर्दियों में फटे होठों के लिए सही लिप बाम कैसे चुनें? एक्सपर्ट से जानें

Disclaimer