Expert

सर्दियों में फटे होठों के लिए सही लिप बाम कैसे चुनें? एक्सपर्ट से जानें

Lip Bam For Winters in Hindi: सर्दियों में फटे होंठो की समस्या को दूर करने के लिए जरूरी है कि आप सही लिम बात चुनें। आइए जानते हैं लिप बाम चुनते समय किन बातों का ध्यान रखें? 
  • SHARE
  • FOLLOW
सर्दियों में फटे होठों के लिए सही लिप बाम कैसे चुनें? एक्सपर्ट से जानें


How To Choose Right Lip Balm For Winter: आपकी एक प्यारी सी मुस्कान आपके अपनो का दिन बना सकती है। लेकिन, अगर यहीं मुस्कान थोड़ी भी फिकी पड़ जाए तो आपकी खूबसूरती को कम करने का काम कर सकते हैं। खासकर, सर्दियों के मौसम में लोगों के होंठ फटने और ड्राई लिप्स की समस्या बहुत ज्यादा बढ़ जाती है। दरअसल, सर्दियों के मौसम में कम पानी पीने और सूखी जलवायु के कारण होंठ बहुत ज्यादा सूूख जाते हैं। फटे होठों की समस्या दूर करने के लिए लोग कई तरह के घरेलू नुस्खों का उपयोग करते हैं, जबकि कुछ लोग लिप बाम का उपयोग करते हैं। सर्दियों में किस तरह का लिप बाम चुनना आपके लिप्स के लिए सही होता है, इस बात को लेकर कंफ्यूज रहते हैं। तो आइए खूबसूरत मेकओवर की ब्यूटी एक्सपर्ट, पूजा गोयल से जानते हैं सर्दियों में परफेक्ट लिप बाम लेते समय किन बातों का ध्यान रखें या सही लिप बाम कैसे लें?

सर्दियों के लिए बेस्ट लिप बाम कैसे चुनें? - Which Lip Balm is Best For The Winter Season in Hindi ?

1. मॉइस्चराइजिंग तत्व

सर्दियों में बेहतर लिप बाम चुनते समय आप अपने बाम में वैक्स, नारियल तेल, शिया बटर और विटामिन ई जैसे नेचुरल मॉइस्चराइजर वाले लिप बाम चुन सकते हैं। ये समग्रियां आपके लिप्स में नमी को बनाए रखने और ड्राई लिप्स को आराम देने में मदद करते हैं।

इसे भी पढ़ें: फटे होंठों को मुलायम बनाएंगे 5 होममेड लिप बाम, जानें बनाने का तरीका

2. SPF 15 वाला लिप बाम

सर्दियों में भी धूप की हानिकारक यूवी किरणें के कारण आपके लिप्स डैमेज हो सकते हैं। इसलिए, सर्दियों में लिप बाम चुनते समय SPF 15 वाले लिप बाम को चुनें, जो यूवी किरणों से होने वाले नुकसान से बचाने और आपके लिप्स को सही रखने में मदद करता है।

3. नेचुरल इंग्रेडिएंट्स

हमेशा अपने लिप बाम में नेचुरल इंग्रेडिएंट्स जैसे, एलोवेरा, कैमोमाइल और ग्रीन टी जैसे सुखदायक तत्वों को चुनने की कोशिश करें। ये चीजें आपके होंठो को नमी युक्त और नेचुरल दिखाने में मदद करते हैं।

Lip Bam For Winter

4. सही टेक्सचर वाला लिप बाम

अपनी पसंद के हिसाब से आरामदायक बनावट वाला लिप बाम चुनें। फिर चाहे, वह स्मूथ बाम हो, ग्लॉसी लिप बाम हो या स्टिक वाले लिप बाम हो। बस इस बात का ध्यान रखें कि ये आपके होठों के लिए सही हो और उनपर सूट करें।

इसे भी पढ़ें: फटे होंठों की समस्या दूर करने के लिए इन 4 तरीकों से करें नारियल तेल का इस्तेमाल

5. मॉइस्चराइजिंग लिप बाम

ऐसा लिप बाम चुनें, जो लंबे समय तक आपके होठों की नमी को बनाए रखे और उन्हें सुरक्षित रखें। आप पेट्रोलियम जेली जैसे तत्वों वाले लिप बाम को चुन सकते हैं, जो आपके लिप्स को हाइड्रेटेड रखने और सर्दियों में होने वाली होंठों की समस्याओं को दूर करने का काम कर सकते हैं।
Image Credit: Freepik

Read Next

प्रियंका चोपड़ा ने बताया ग्लोइंग स्किन के लिए खास फेस पैक, एक्सपर्ट से जानें क्या ये वाकई है कारगर

Disclaimer