
Causes of Chapped Lips: त्वचा के साथ होंठों की देखभाल करना भी जरूरी है। अगर आप होंठों की देखभाल नहीं करेंगे, तो इससे आपको समस्याएं होने लगेंगी। अगर आपके होंठ ड्राई हैं, तो ये रूखे नजर आने लगेंगे। इसलिए होंठों को हमेशा मॉइस्चराइज रखने की जरूरत होती है। होंठों को मॉइस्चराइज रखने के लिए कई लोग लिप बाम इस्तेमाल करते हैं। लेकिन कई बार लिप बाम इस्तेमाल करने के बावजूद भी होंठ फटने लगते हैं। यह किसी बाहरी समस्या या पोषक तत्व की कमी का कारण भी हो सकता है। आइये इस लेख में जानें बिना वजह होंठों के फटने के क्या कारण होते हैं।

लिप बाम लगाने के बावजूद होंठ फटने के क्या कारण होते हैं? Causes of Chapped Lips Even After Using Lip Balm
होंठों पर जीभ फेरना- Lip Licking
अगर आपको होंठों पर जीभ फेरने की आदत है, तो इससे आपके होंठ ड्राई हो सकते हैं। दरअसल, होंठों पर जीभ फेरने के कारण नमी कम होने लगती है। इसके कारण होंठ ड्राई हो जाते हैं। ऐसे में आप कितनी भी बार लिप बाम लगाएंगे, लेकिन आपके होंठ ड्राई जरूर होंगे।
डिहाइड्रेशन के कारण- Dehydration
अगर आपकी बॉडी डिहाइड्रेटेड है, तब भी आपके होंठ ड्राई हो सकते हैं। क्योंकि बॉडी में हाइड्रेशन की कमी होंठों को भी ड्राई करने लगती है। इसका मतलब होता है कि आप शरीर की जरूरत के मुताबिक पानी नहीं पी रहे हैं। होंठों की त्वचा सॉफ्ट होती है जिससे ड्राईनेस होंठों पर पहले नजर आती है।
इसे भी पढ़ें- किनारों से क्यों फटते हैं होंठ? जानें कारण और बचाव के तरीके
पोषक तत्वों की कमी- Nutrients Deficiency
अगर आपके शरीर में पोषक तत्वों की कमी है, तो भी आपके होंठ ड्राई हो सकते हैं। खासकर अगर आप डाइट में विटामिन कम ले रहे हैं, तो इससे आपको परेशानी हो सकती है। इसलिए बैलेंस डाइट लेने की आदत बनाएं। ध्यान रखें कि आपकी डाइट में सभी पोषक तत्व पर्याप्त मात्रा में जरूर रहें।
एलर्जी या इंफेक्शन होना- Allergy or Infection
अगर आपको किसी तरह की एलर्जी या इंफेक्शन है, तो ऐसे में भी होंठ ड्राई हो सकते हैं। इसके कारण आपको होंठों पर जलन और खुजली भी महसूस होने लगेगी। इस समस्या से बाहर आने के लिए आपको डॉक्टर से मदद लेनी चाहिए। क्योंकि दवाओं के जरिये ही इस समस्या को कंट्रोल किया जा सकता है।
इसे भी पढ़ें- क्या लिपस्टिक लगाने से फट जाते हैं आपके होंठ? अपनाएं ये 5 टिप्स
गलत प्रोडक्ट इस्तेमाल करना- Using Wrong Products
अगर आप होंठों पर गलत प्रोडक्टस इस्तेमाल करते हैं, तो यह परेशानी की वजह हो सकता है। ऐसे में ये प्रोडक्ट्स होंठों को फायदे की जगह साइड इफेक्ट्स कर रहे होते हैं। इसके कारण होंठों पर इंफेक्शन भी हो सकता है। इसलिए डॉक्टर की सलाह के बिना कोई भी लिप केयर प्रोडक्ट इस्तेमाल न करें। कोशिश करें कि आप कम प्रोडक्ट इस्तेमाल करें।
इस लेख में आपको सामान्य जानकारी दी गई है। इस बारे में ज्यादा जानने के लिए डॉक्टर से संपर्क करें। लेख में दी गई जानकारी पसंद आई हो तो शेयर करना न भूलें।
How we keep this article up to date:
We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.
Current Version