Causes of Dry Lips: स्किन केयर प्रोडक्ट्स में लिप बाम ज्यादातर लोगों का मनपसंद प्रोडक्ट होता है। यह लिप्स को हाइड्रेटेड और मॉइस्चराइज रखने में मदद करता है, साथ ही फटे होंठों को ठीक करने में भी मदद करता है। लेकिन कुछ लोगों के होंठ लिप बाम लगाने के बावजूद भी ड्राई रहते हैं, जो कुछ आंतरिक समस्या का कारण भी हो सकता है। इस बारे में जानकारी देते हुए त्वचा विशेषज्ञ डॉ आंचल पंथ ने अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया है।
लिप बाम लगाने के बाद भी होंठ ड्राई क्यों रहते हैं? Causes of Dry Lips Even After Applying Lip Balm
एक्सपर्ट के मुताबिक इसका मुख्य कारण आपका सही लिप बाम इस्तेमाल न करना हो सकता है-
आपके लिप बाम में केवल ह्यूमेक्टेंट्स हो सकते हैं, जो लिप्स को ड्राई करने का कारण बनते हैं। अगर आपके लिप्स पतले हैं और लिप बाम में केवल ओक्लूसिव इंग्रेडिएंट है, तो लिप्स को हाइड्रेट रहने में मदद नहीं मिलेगी।
एटोपिक चेलाइटिस
ऐसे में व्यक्ति एटोपिक चेलाइटिस से ग्रस्त भी हो सकता है। इस समस्या में होंठ प्राकृतिक रूप से हमेशा ड्राई रहते हैं।
होंठों के ड्राई होने के अन्य कारण- Other Causes of Dry Lips
होंठों पर जीभ लगाना
अगर आपको होंठों पर बार-बार जीभ फेरने की आदत है, तो होंठ हवा के संपर्क में आकर बार-बार ड्राई होते रहेंगे।
ओवर एक्सफोलिएट करना
अगर आप होंठों को रोज एक्सफोलिएट करते रहते हैं, तो इससे भी आपके होंठों की नमी कम होने लग सकती है। ऐसे में आपके होंठ प्राकृतिक रूप से बहुत ज्यादा ड्राई हो सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- चॉकलेट और पुदीने की पत्तियों से बनाएं गर्मियों के लिए खास लिप बाम, होंठ दिखेंगे खूबसूरत
मैट लिपस्टिक इस्तेमाल करना
लिपस्टिक को मैट बनाने के लिए काफी केमिकल्स इस्तेमाल किए जाते हैं, जो होंठों को ड्राई कर सकते हैं। ऐसे में आपको लिपस्टिक कम से कम इस्तेमाल करनी चाहिए।
ज्यादा धूम्रपान करना
अगर आपको धूम्रपान करने की आदत है, तो इसके कारण भी आपके होंठ ड्राई हो सकते हैं। धूम्रपान करने से होंठों की नमी कम होने लगती है, जो होंठों को ज्यादा ड्राई करने का कारण बन सकती है।
लिप बाम खरीदते हुए किन चीजों का ध्यान रखें- Things To keep In Mind For Lip Balm
लिप बाम खरीदते हुए उसके इंग्रेडिएंट्स जरूर चेक करें। आपके लिप बाम में नेचुरल तेल, शिया बटर, या कोकोआ बटर जरूर होना चाहिए। साथ ही लिप बाम में एमोलिएंट्स और ऑक्लूसिव्स दोनों ही होने चाहिए।
इस तरह रखें अपने होंठों का ख्याल
- होंठों की ड्राईनेस कम करने के लिए खुद को हाइड्रेटेड रखें। दिन में कम से कम 3 लीटर पानी का सेवन जरूर करें।
- अपनी डाइट में हेल्दी फैट्स जैसे कि घी, बटर जरूर शामिल करें, जो होंठों को हाइड्रेट रखने में मदद कर सकता है।
- कलर्स और खुशबू वाली लिप बाम न लगाएं, क्योंकि इनमें केमिकल्स की मात्रा ज्यादा होती है। इसकी जगह केमिकल फ्री लिप बाम इस्तेमाल करें।
इसे भी पढ़ें- तरबूज से बनाएं गर्मियों के लिए बेहतरीन लिप बाम, होंठ बनाएगा मुलायम और गुलाबी
इस लेख में आपको सामान्य जानकारी दी गई है। इस विषय पर ज्यादा जानने के लिए किसी त्वचा विशेषज्ञ से संपर्क करें।