
Chocolate Mint Lip Balm For Summer : गर्मी के मौसम में धूप की हानिकारक किरणें हमारी स्किन को बहुत ज्यादा नुकसान पहुंचाती हैं। धूप की वजह से सन टैन, ड्राई स्किन, टैन पैच जैसी कई प्रॉब्लम होती है। गौर करने वाली बात यह है कि गर्मी में होने वाली स्किन प्रॉब्लम पर तो सबका ध्यान जाता है, लेकिन हमारे नाजुक होठों का क्या? गर्मी में होठों को ज्यादा देखभाल जरूरत पड़ती है। अमूमन होठों को खूबसूरत दिखाने के लिए लिपस्टिक का इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन हमें उसे सही तरीके से पैम्पर करना चाहिए। होठों को पैम्पर करने का बेस्ट तरीका है मॉइश्चराइजर।
वैसे तो आपको होठों को मॉइश्चराइज करने के लिए कई तरह के लिप बाम मिल जाएंगे। बाजार में मिलने वाले लिप बाम न सिर्फ महंगे होते हैं, बल्कि इनमें कई तरह के केमिकल्स का इस्तेमाल किया जाता है। ये केमिकल्स होठों की शान बनाने की बजाय बिगाड़ सकते हैं। ऐसे में आप घर पर ही लिप बाम बन सकते हैं। आज हम आपको समर के लिए चॉकलेट और मिंट से लिप बाम बनाने का तरीका और इसके फायदों के बारे में बताने जा रहे हैं।
इसे भी पढ़ेंः काली मिर्च दिलाएगी पिंपल्स से छुटकारा, इस तरह करें इस्तेमाल
चॉकलेट और मिंट लिप बाम बनाने के लिए सामग्री
- कोको बटर - 1 बड़ा
- चम्मच नारियल का तेल - 2 बड़े चम्मच
- पेपरमिंट एसेंशियल ऑयल
- बीवैक्स

चॉकलेट और मिंट लिप बाम बनाने का तरीका
- सबसे पहले एक स्टील का बड़ा बाउल लें। इस बाउल में बीवैक्स, नारियल का तेल और कोको बटर डालें।
- अब इस बाउल को गैस पर गर्म होने के लिए डालें। गैस पर बीच-बीच में इस मिश्रण को हिलाते रहें।
- बीवैक्स, नारियल का तेल और कोको बटर को गैस पर सही तरीके से पिघलने दें।
- जब यह सभी चीजें सही तरीके से पिघल जाए, तो गैस को बंद कर दें।
- इस मिश्रण को एक छोटे बाउल में निकालें और इसमें 10-15 बूंदें पेपरमिंट एसेंशियल ऑयल की डालें।
- अब इसे एक एयर टाइट टिन या छोटे एयर टाइट कंटेनर में स्टोर करें।
- जब यह मिश्रण ठंडा हो जाए, तो लिप बाम की तरह इस्तेमाल करें।
चॉकलेट और मिंट लिप बाम लगाने के फायदे
सन प्रोटेक्शन गर्मी में लिप बाम का इस्तेमाल करने से सन प्रोटेक्शन मिलता है। इसके इस्तेमाल से होठों का कालापन और पिग्मेंटेशन दूर करने में मदद मिलती है।
होठों को रखता है हाइड्रेटेड चॉकलेट और मिंट के पोषक तत्व गर्मी में होठों को हाइड्रेटेड रखने में मदद करते हैं। साथ ही, सर्दी के अलावा गर्मी में भी लोगों को चैप्ड लिप्स की प्रॉब्लम होती है। ऐसे में लिप बाम का इस्तेमाल करने से चैप्ड लिप्स से छुटकारा मिलता है।
ड्राई लिप्स से मिलता है छुटकारा गर्मी में शरीर में पानी की कमी होने की वजह से लिप्स ड्राई हो जाते हैं। नियमित रूप से लिप बाम के इस्तेमाल से कुछ ही वक्त में आपके फटे होंठ एकदम ठीक हो जाएंगे। साथ ही, लिप बाम का इस्तेमाल करने से होंठ सॉफ्ट भी बनते हैं।
Pic Credit: Freepik.com