
Papaya For Skin Whitening In Hindi: खूबसूरत और निखरी त्वचा भला किसे पसंद नहीं होती है। लेकिन गलत खानपान, प्रदूषण, धूप और खराब जीवनशैली का हमारी त्वचा पर काफी बुरा प्रभाव पड़ता है। इसकी वजह से कई तरह की स्किन प्रॉब्लम्स होने लगती हैं। साथ ही, चेहरा काफी डल और बेजान नजर आने लगता है। ऐसे में लोग अपने चेहरे पर तरह-तरह की स्किन केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने लगते हैं। लेकिन इनमें हानिकारक केमिकल मौजूद होते हैं, जो आपकी स्किन को नुकसान पहुंचा सकते हैं। इनका इस्तेमाल करने से त्वचा का निखार धीरे-धीरे कम होने लगता है। आप चाहें तो चेहरे की खूबसूरती और ग्लो को बढ़ाने के लिए पपीते का इस्तेमाल कर सकते हैं। जी हां, पपीता त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद होता है। यह चेहरे पर मौजूद डेड स्किन और एक्स्ट्रा ऑयल को साफ करता है। इसमें पपैन एंजाइम होता है, जो डार्क स्पॉट्स और पिगमेंटेशन को मिटाने में काफी प्रभावी माना जाता है। पपीते में एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं, जो त्वचा को फ्री रेडिकल्स से बचाने का काम करते हैं। चेहरे पर पपीता लगाने से पिम्पल्स, झुर्रियां और डार्क सर्कल्स ठीक हो सकते हैं। इसके नियमित इस्तेमाल से आपकी त्वचा पर नैचुरल निखार आएगा। आइए, इस लेख में विस्तार से जानते हैं कि स्किन में निखार लाने के लिए पपीते का उपयोग कैसे करें -
त्वचा की रंगत निखारने के लिए पपीता कैसे लगाएं? - How To Use Papaya For Skin Whitening In Hindi
सीधे तौर पर लगाएं
आप पपीते को डायरेक्ट अपने चेहरे पर लगा सकते हैं। इसके लिए पपीते के 5-6 क्यूब्स लें। फिर इसे चम्मच की मदद से मैश कर लें। अब इसे अपने चेहरे पर लगाएं और हल्के हाथों से सर्कुलर मोशन में मसाज करें। 10 मिनट बाद चेहरे को पानी से धो दें। इससे त्वचा की ड्राइनेस खत्म होगी। साथ ही, पिंपल्स, डार्क स्पॉट्स और टैनिंग की समस्या से भी छुटकारा मिलेगा।
पपीता और शहद
चेहरे की चमक बढ़ाने के लिए आप पपीते और शहद का फेस पैक लगा सकते हैं। इसके लिए एक बाउल में 2 चम्मच पपीते का गूदा लें। इसमें एक चम्मच शहद और एक चम्मच दूध डालकर अच्छी तरह मिक्स कर लें। अब इस पैक को अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं। करीब 15 मिनट बाद चेहरे को पानी से धो लें। इससे पिम्पल्स, डार्क स्पॉट्स और पिगमेंटेशन की समस्या दूर होगी। साथ ही, त्वचा की रंगत भी साफ होगी।
इसे भी पढ़ें: पपीते से करें घर पर फेशियल, चेहरे पर आएगा इंस्टैंट ग्लो और निखार
पपीता और अंडा
पपीता और अंडा, दोनों ही त्वचा के लिए काफी फायदेमंद होते हैं। आप चाहें तो इन दोनों को एक साथ मिक्स करके चेहरे पर लगा सकते हैं। इसके लिए एक बाउल में एक अंडे की सफेदी लें। इसमें 2 चम्मच पपीते का गूदा डालकर अच्छी तरह मिक्स कर लें। अब इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं और सूखने के लिए छोड़ दें। करीब 15 मिनट बाद गुनगुने पानी से चेहरा धो लें। इससे त्वचा पर मौजूद गंदगी और एक्स्ट्रा तेल साफ होगा। साथ ही, चेहरे पर नैचुरल ग्लो भी आएगा।
पपीता और संतरा
पपीते और संतरे में विटामिन सी होता है, जो त्वचा पर ब्लीचिंग एजेंट का काम करता है। इन दोनों को एक साथ मिक्स करके लगाने से चेहरे पर मौजूद डेड स्किन और एक्स्ट्रा ऑयल साफ होता है। साथ ही, त्वचा मुलायम और चमकदार बनती है। इसके लिए आप एक बाउल में 2 चम्मच पपीते का गूदा लें। इसमें 2 चम्मच संतरे का रस मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें। अब इसे अपने चेहरे पर लगाएं और सूखने के लिए छोड़ दें। करीब 15 मिनट बाद चेहरे को ठंडे पानी से धो लें।
इसे भी पढ़ें: पपीते और शहद से बनाएं ये 5 फेस पैक, चेहरे की कई समस्याओं में मिलेगा फायदा
आप भी अपनी त्वचा की रंगत निखारने के लिए इन 4 तरीकों से पपीता का उपयोग कर सकते हैं। हालांकि, अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है, तो एक्सपर्ट की सलाह के बाद ही इसका इस्तेमाल करें।