ग्लोइंग स्किन पाने के लिए पपीते के पत्तों का इस्तेमाल कैसे करें? जानें 3 तरीके

चेहरे का ग्लो बढ़ाने के लिए आप पपीते के पत्तों का इस्तेमाल कर सकते हैं। इनमें मौजूद गुण त्वचा से जुड़ी समस्याओं को दूर करते हैं।
  • SHARE
  • FOLLOW
ग्लोइंग स्किन पाने के लिए पपीते के पत्तों का इस्तेमाल कैसे करें? जानें 3 तरीके

How to Use Papaya Leaves for Glowing Skin in Hindi: पपीता एक स्वादिष्ट और पौष्टिक फल है। पपीता फल ही नहीं, इसके पत्ते भी पोषक तत्वों से भरपूर होते हैं। पपीते के पत्तों में विटामिन ए, विटामिन सी और पैपिन होते हैं। पपीते के पत्तों को सेहत के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है। इसके अलावा, इनका इस्तेमाल त्वचा से जुड़ी समस्याओं को दूर करने के लिए भी किया जा सकता है।   पपीते के पत्तों में मौजूद विटामिन्स त्वचा की रंगत को सुधारने में मदद करते हैं। अगर आप चेहरे पर पपीते के पत्तों का इस्तेमाल करेंगे, तो इससे दाग-धब्बों, मुंहासों और कई अन्य समस्याओं से भी छुटकारा मिलेगा। आइए, जानते हैं चेहरे का ग्लो बढ़ाने के लिए पपीते के पत्तों का इस्तेमाल कैसे करें?

ग्लोइंग स्किन के लिए पपीते के पत्तों का इस्तेमाल कैसे करें?- How to Use Papaya Leaves for Glowing Skin in Hindi

1. पपीते के पत्तों का रस

ग्लोइंग स्किन पाने के लिए आप चेहरे पर पपीते के पत्तों का रस लगा सकते हैं। इसके लिए 2-3 पपीते के पत्ते लें। इनका पीसकर रस निकाल लें। फिर इसे अपने चेहरे पर लगाएं। 10-15 मिनट बाद चेहरे को पानी से अच्छी तरह साफ कर लें। आप चेहरे पर सप्ताह में 1-2 बार पपीते के पत्तों का रस लगा सकते हैं। इससे त्वचा की चमक बढ़ेगी। साथ ही, त्वचा की रंगत में भी सुधार होता है। 

papaya leaves

2. पपीते के पत्तों से स्क्रब

अगर आपके चेहरे पर डेड स्किन सेल्स हैं, तो आप पपीते के पत्तों से अपने चहरे को स्क्रब कर सकते हैं। इसके लिए आप पपीते के पत्तों को सूखा लें। अब इन्हें अच्छी तरह क्रश करें और फिर पानी मिलाएं। इसे अपने चेहरे पर लगाएं और 1-2 मिनट के लिए हल्के हाथों से स्क्रब करें। फिर चेहरे को पानी से साफ कर लें। इससे चेहरे पर जमा सारी गंदगी और धूल-मिट्टी आसानी से साफ हो जाएगी। साथ ही, त्वचा पर निखार भी बढ़ेगा।

3. पपीते के पत्तों का पेस्ट

आप अपने चेहरे पर पपीते के पत्तों का पेस्ट भी अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए आप पपीते के ताजे पत्ते लें। इन्हें बारीक पीस लें और फिर इसे चेहरे पर अप्लाई करें। 10-15 मिनट तक चेहरे पर लगाकर रखें। इसके बाद चेहरे को पानी से साफ कर लें। इससे चेहरे के दाग-धब्बे और पिग्मेंटेशन दूर होंगे। चेहरे की चमक बढ़ेगी और झुर्रियों से भी छुटकारा मिलेगा।

Read Next

एक्ट्रेस भाग्यश्री की ग्लोइंग स्किन का राज है ये फेस मास्क, जानें रेसिपी और फायदे

Disclaimer