ग्लोइंग स्किन पाने के लिए तुलसी के बीजों का इस्तेमाल कैसे करें? जानें 4 तरीके

चेहरे पर ग्लो लाने के लिए आप तुलसी के बीजों का इस्तेमाल कर सकते हैं। जानें, चेहरे पर तुलसी के बीजों का यूज कैसे करें- 
  • SHARE
  • FOLLOW
ग्लोइंग स्किन पाने के लिए तुलसी के बीजों का इस्तेमाल कैसे करें? जानें 4 तरीके


Basil Seeds for Glowing Skin in Hindi: खराब लाइफस्टाइल, तनाव और खान-पान की वजह से त्वचा से जुड़ी कई समस्याएं होनी शुरू हो जाती हैं। कोई दाग-धब्बों, तो कोई मुंहासों और ब्लैकहेड्स से परेशान रहता है। इतना ही नहीं, कई लोगों को त्वचा से जुड़ी समस्या नहीं होती, लेकिन उनकी त्वचा की चमक गायब हो जाती है। ऐसे में चेहरे की चमक और खूबसूरती बढ़ाने के लिए अक्सर लोग महंगे प्रोडक्ट्स और मेकअप का सहारा लेते हैं। आप चाहें तो तुलसी के बीजों का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। तुलसी के बीज स्किन को ग्लोइंग बनाने में मदद करते हैं। आइए, जानते हैं ग्लोइंग स्किन पाने के लिए तुलसी के बीजों का इस्तेमाल कैसे करें-

ग्लोइंग स्किन के लिए तुलसी के बीजों का इस्तेमाल कैसे करें?- How to Use Basil Seeds for Glowing Skin in Hindi

1. तुलसी के बीज और नारियल तेल का फेस पैक

सर्दियों में ग्लोइंग स्किन पाने के लिए आप तुलसी के बीजों का फेस पैक अपने चेहरे पर लगा सकते हैं। इसके लिए आप एक चम्मच तुलसी के बीज लें। इन्हें बारीक पीस लें और फिर इसमें नारियल तेल डालें। अब आप इसे अपने चेहरे पर लगाएं और फिर 10 मिनट बाद धो लें। इससे आपके चेहरे की चमक बढ़ेगी और दाग-धब्बों से भी छुटकारा मिलेगा। तुलसी के बीज एक्ने को भी दूर करता है।

basil seeds

2. तुलसी के बीज और गुलाब जल फेस पैक

गुलाब जल त्वचा पर निखार लाता है। यह स्किन को हाइड्रेट और मॉइश्चराइज करता है। सर्दियों में स्किन को ग्लोइंग बनाने के लिए आप तुलसी के बीज में गुलाब जल मिलाकर लगा सकते हैं। इसके लिए आप तुलसी के बीजों को पीस लें। इसमें चंदन पाउडर और गुलाब जल मिक्स करें। अब आप इस पेस्ट को अपने चेहरे पर अप्लाई कर लें। फिर चेहरे को आधे घंटे बाद धो लें। इससे चेहरे पर जमा सारा डर्ट निकल जाएगा। स्किन पर चमक आएगी और त्वचा खूबसूरत बनेगी। तुलसी के बीज और गुलाब जल का पेस्ट दाग-धब्बों को भी मिटाने में मदद करता है।

इसे भी पढ़ें- तीन सालों से चेहरे पर चंदन का पेस्ट लगा रही हैं मानवी, दाग-धब्बे हुए दूर और मिली बेदाग त्वचा

3. तुलसी के बीज और विटामिन ई कैप्सूल फेस पैक

अगर सर्दियों में आपकी स्किन ड्राई और बेजान हो गई है, तो आप तुलसी के बीज और विटामिन ई कैप्सूल का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आप तुलसी के बीजों को पीस लें। इसमें गुलाब जल और विटामिन ई कैप्सूल ऑयल डालें। अब आप इसे अपने चेहरे पर लगा लें। आधे घंटे बाद चेहरे को गुनगुने पानी से साफ कर लें। इस पेस्ट को लगाने से त्वचा में कसाव आता है और झुर्रियां भी दूर होती हैं। तुलसी के बीज और विटामिन ई कैप्सूल का पेस्ट लगाने से फ्री रेडिकल्स से भी छुटकारा मिलता है। तुलसी के बीज स्किन सेल्स को हेल्दी बनाते हैं।  

इसे भी पढ़ें- दाग-धब्बों से छुटकारा पाने के लिए ईशा ने लगाया बेसन का यह फेस पैक, आप भी जरूर करें ट्राई

4. तुलसी के बीज और दूध का फेस पैक

दूध सिर्फ सेहत के लिए नहीं, बल्कि स्किन के लिए भी फायदेमंद होता है। आप तुलसी के बीजों को दूध में भिगोकर रख दें। अब 15 मिनट बाद इस पेस्ट को अपने चेहरे और गर्दन पर लगा लें। आप चाहें तो इसे ब्लेंड भी कर सकते हैं। इसे अपने चेहरे पर लगाएं और अच्छी तरह से क्लीन करें। इससे चेहरे पर जमी सारी गंदगी निकल जाएगी। तुलसी के बीज ब्लैकहेड्स और व्हाइटहेड्स को भी रिमूव करने में मदद करते हैं। आप पेस्ट लगाने के 20 मिनट बाद त्वचा को पानी से साफ कर सकते हैं। 

Read Next

त्वचा को जवां और खूबसूरत बनाएगा गिलोय, इन 3 तरीकों से करें इस्तेमाल

Disclaimer