हर व्यक्ति बेदाग और क्लियर स्किन चाहता है। लेकिन मनचाही स्किन हर किसी को नहीं मिल पाती है। ज्यादातर लोगों को चेहरे की त्वचा से जुड़ी तरह-तरह की समस्याओं से परेशान होना पड़ता है। कोई मुंहासों, कोई दाग-धब्बों से, तो कोई रेडनेस से परेशान कर रहता है। ऐसे में वे अपनी स्किन को साफ रखने के लिए कई चीजों को इस्तेमाल करना शुरू कर देते हैं, जिससे दिक्कत ज्यादा बढ़ जाती है। इसलिए आपको सिर्फ उन्हीं चीजों को अपने चेहरे पर अप्लाई करना चाहिए, जो आपकी त्वचा को नुकसान नहीं पहुंचाती हैं। मानवी के साथ भी 4 साल पहले ऐसा ही हुआ। मानवी के चेहरे पर मुंहासे और दाग-धब्बे हो गए थे। ऐसे में इन्हें मिटाने के लिए मानवी बेसन, हल्दी, नींबू जैसे इंग्रीडिएंट्स का इस्तेमाल करने लगी थीं। लेकिन इन चीजों से मानवी को अपने चेहरे पर कोई फर्क देखने को नहीं मिला। बल्कि इससे मानवी के चेहरे पर काले दाग ज्यादा होने लगे थे और चेहरे पर इरिटेशन होने लगती थी। फिर मानवी ने चंदन पाउडर को इस्तेमाल किया, इससे उन्हें काफी फर्क देखने को मिला। तब से लेकर आजतक मानवी तिवारी चंदन पाउडर (Chandan Powder Face Pack for Dark Spots) से ही अपने चेहरे की स्किन केयर करती हैं। ओन्लीमायहेल्थ के 'स्किन केयर स्पेशल सीरीज' में आज हम आपको मानवी के द्वारा यूज की गई घरेलू उपाय के बारे में ही बताने जा रहे हैं।
आपको बता दें कि मानवी एक प्राइवेट कंपनी में काम करती हैं। वह पिछले 5 सालों से वर्किंग हैं। वर्किंग होने की वजह से मानवी को अपनी त्वचा की देखभाल के लिए समय ही नहीं मिल पाता था। ऐसे में वह हर वीकेंड पर अपने चेहरे पर मार्केट में मिलने वाले फेस पैक लगाती थीं। लेकिन सेंसिटिव स्किन की वजह से, उन्हें कोई प्रोडक्ट सूट नहीं करता है। इससे उनके चेहरे पर रेडनेस और इरिटेशन होने लगती थी। फिर धीरे-धीरे चेहरे पर मुंहासे और काले दाग होने लगे। इसकी वजह से मानवी के चेहरे की खूबसूरती और कॉन्फिडेंस काफी कम होने लगा था। ऐसे में मानवी ने इंटरनेट पर घरेलू नुस्खों के बारे में सर्च किया। इंटरनेट पर उन्हें कई नुस्खें मिले, फिर आखिर में चंदन के पेस्ट से मानवी के लाभ मिला।
3 सालों से लगा रही हूं चंदन का फेस पैक
मानवी बताती हैं, "जब मेरे चेहरे पर मुंहासे और दाग-धब्बे हो गए थे, तो मैं काफी परेशान हो गई थी। ऐसे में मुझे कुछ समझ ही नहीं आ रहा था। फिर मैंने इंटरनेट पर सर्च किया, तो मुझे चंदन पाउडर का नुस्खा मिला। इससे मुझे अपनी त्वचा पर काफी फर्क देखने को मिला। लगभग 3 सालों से मैं सिर्फ चंदन पाउडर से भी अपनी स्किन केयर करती हूं। अब मैं किसी प्रोडक्ट्स का यूज नहीं करती हूं।"
इसे भी पढ़ें- दो साल से हर रात चेहरे पर लगाती हूं गुलाब जल, कम हो गए एक्ने और बढ़ गया ग्लो
चंदन और गुलाब जल का पेस्ट कैसे बनाएं?- How to Make Chandan Powder and Rose Water Paste in Hindi
सामग्री
- चंदन पाउडर: 2-3 चम्मच
- गुलाब जल: 1-2 चम्मच

चंदन पेस्ट बनाने का तरीका
- चंदन और गुलाब जल का पेस्ट आप आसानी से बना सकते हैं।
- इसके लिए आप चम्मच चंदन पाउडर लें।
- इसमें चम्मच गुलाब जल मिलाएं।
- अब इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं।
- आधे घंटे बाद चेहरे को पानी से धो लें।
चेहरे पर चंदन पेस्ट लगाने के फायदे
- 1. आयुर्वेद के अनुसार चंदन ठंडा होता है। चेहरे पर चंदन पेस्ट लगाने से ठंडक मिलती है। इससे रेडनेस और इरिटेशन दूर होती है।
- 2. चंदन पेस्ट में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो मुंहासों और फोड़े-फुंसियों से बचाते हैं।
- 3. चंदन पेस्ट लगाने से चेहरे के दाग-धब्बों से भी छुटकारा मिलता है। इस लगाने से मुंहासों के जिद्दी निशान दूर होते हैं।
- 4. चेहरे की चोट या घाव को ठीक करने में भी चंदन का पेस्ट असरदार साबित हो सकता है।
- 5. चंदन का पेस्ट चेहरे की सूजन को कम करने में मदद करता है। इसमें एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो सूजन को दूर करते हैं।
- 6. चेहरे की झुर्रियों और फाइन लाइंस मिटाने के लिए आप चंदन के पेस्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें एंटी-एजिंग गुण होते हैं, जो आपकी त्वचा को जवां बना रखते हैं।
- 7. चंदन का पेस्ट लगाने से चेहरे पर निखार बना रहता है। यह स्किन को मुलायम और ग्लोइंग बनाता है।
अगर मानवी की तरह आप भी चेहरे के काले दाग-धब्बों से परेशान हैं, तो चंदन पेस्ट ट्राई कर सकते हैं। चंदन पाउडर को सभी स्किन टाइप के लिए अच्छा माना जाता है। लेकिन अगर आपकी सेंसिटिव स्किन है, तो पहले पैच टेस्ट जरूर करें। त्चचा की देखभाल करने के लिए आप हमारे 'स्किन केयर स्पेशल सीरीज' के साथ जुड़े रहें। स्किन केयर स्पेशल सीरीज के आर्टिकल्स पढ़ने के लिए जुड़े रहें हमारी वेबसाइट www.onlymyhealth.com के साथ। अगर आपको ये आर्टिकल पसंद आया, तो इसे अपने दोस्तों और परिचितों के साथ जरूर शेयर करें।