विकास के चेहरे और हाथ पर हो गए थे पपड़ीदार काले धब्बे, वर्जिन कोकोनट ऑयल लगाने से कुछ ही हफ्तों में मिला आराम

विकास ने इंफेक्शन और पपड़ीदार काले धब्बों से छुटकारा पाने के लिए नारियल तेल का घरेलू नुस्खा आजमाया था। इससे उनकी समस्या काफी हद तक ठीक हो गई है। इससे ड्राई स्किन आसानी से उतर गई।
  • SHARE
  • FOLLOW
विकास के चेहरे और हाथ पर हो गए थे पपड़ीदार काले धब्बे, वर्जिन कोकोनट ऑयल लगाने से कुछ ही हफ्तों में मिला आराम


Coconut Oil to Remove Dark Spots in Hindi: स्किन इंफेक्शन एक आम समस्या है। यह शरीर के किसी भी हिस्से पर हो सकती है। इसकी वजह से त्वचा पर लाल चकत्ते, पपड़ीदार त्वचा, ड्राई स्किन और खुजली जैसी समस्याएं होने लगती हैं। त्वचा संक्रमण कई कारणों से हो सकता है। यह संक्रमण बुखार की दवाइयों के साइड इफेक्ट की वजह से भी हो सकता है। नोएडा के रहने वाले विकास आर्या को भी बुखार की दवाइयां खाने के बाद त्वचा संक्रमण हो गया है। इसकी वजह से उनके चेहरे पर हाथों की स्किन बेहद ड्राई हो गई थी। उनके चेहरे पर पपड़ीदार काले धब्बे नजर आने लगते हैं। ऐसे में विकास ने इंफेक्शन और पपड़ीदार काले धब्बों से छुटकारा पाने के लिए घरेलू नुस्खा आजमाया था। इससे उनकी समस्या काफी हद तक ठीक हो गई है। आपको बता दें कि ओन्लीमायहेल्थ Skin Care Diaries सीरीज चला रहा है। आज इस सीरीज में हम आपको बताएंगे कि विकास ने नारियल तेल से कैसे ड्राई स्किन और पपड़ीदार काले धब्बों से निजात पाई।

वायरल बुखार होने पर खाई थी दवाइयां

विकास बताते हैं, “2 महीने पहले मुझे ऑफिस में अचानक से तेज बुखार हो गया था। मैंने इसकी दवा बिना डॉक्टर की सलाह के ही खानी शुरू कर दी थी। लेकिन, मुझे बुखार में कोई आराम नहीं मिला। इसके 2-3 दिन बाद मुझे आंखों में जलन और इरिटेशन होने लगी। तब मैं डॉक्टर के पास गया, तो उन्होंने बताया की मुझे वायरल और आंखों में इंफेक्शन हो गया है। फिर डॉक्टर ने मुझे कुछ दवाइयां लिखी, मैंने इन दवाइयों का सेवन 3-4 दिनों तक किया। इससे मेरा बुखार और आई इंफेक्शन पूरी तरह से उतर गया था। लेकिन, इसके बाद मुझे अचानक से स्किन इंफेक्शन हो गया।”

इसे भी पढ़ें- मानसून में चेहरे पर लगाएं तुलसी की पत्तियों से बने ये 4 फेस पैक, स्किन इंफेक्शन से होगा बचाव

बुखार की दवाइयों का साइड इफेक्ट था स्किन इंफेक्शन

विकास बताते हैं, “बुखार ठीक होने के बाद मेरे चेहरे और हाथ की स्किन काफी ड्राई हो गई थी। त्वचा पर पपड़ी जमने लगी थी। इतना ही नहीं, मेरे चेहरे पर हाथों पर पपड़ीदार काले धब्बे हो गए थे। इसकी वजह से मुझे काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था। फिर मैं डॉक्टर से मिला, तो उन्हें इस समस्या को बुखार की दवाइयों का साइड इफेक्ट बताया, जो कि कई लोगों में देखने को मिलता है।”

नारियल तेल लगाने की दी सलाह

विकास बताते हैं, “स्किन इंफेक्शन की वजह से मेरे चेहरे पर हाथों पर पपड़ीदार काले धब्बे हो गए थे। इससे आराम पाने के लिए मुझे डॉक्टर ने नारियल तेल लगाने की सलाह दी। नारियल तेल स्किन के लिए काफी फायदेमंद होता है, इससे ड्राई स्किन निकल जाती है और नई स्किन आने में मदद मिलती है।”

इसे भी पढ़ें- चेहरे पर एलर्जी की वजह से हो गए थे छोटे-छोटे लाल दाने, छुटकारा पाने के लिए मैंने लगाई मुल्तानी मिट्टी

मैं रोज लगाता हूं वर्जिन कोकोनट ऑयल

विकास बताते हैं, “मेरे चेहरे और हाथों की स्किन काफी ड्राई हो गई थी। इतना ही नहीं, स्किन पर डार्क पैचेज भी हो गए थे। इससे मैं काफी परेशान हो गया था, लेकिन वर्जिन कोकोनट ऑयल से मुझे काफी फायदा मिला। स्किन इंफेक्शन को ठीक करने के लिए मैंने किसी तरह की दवा का सेवन नहीं किया। इसके लिए मैं सिर्फ नारियल तेल का इस्तेमाल कर रहा हूं। मैं रोजाना 2-3 बार चेहरे और हाथ की प्रभावित त्वचा पर नारियल तेल लगाता हूं। मैं ऑफिस जाते हुए भी अपने चेहरे और हाथों पर वर्जिन कोकोनट ऑयल लगाता हूं। नारियल तेल लगाने से ड्राई स्किन की समस्या पूरी तरह से ठीक हो गई है। काले धब्बों की पपड़ी भी उतर गई है। साथ ही, काले धब्बे भी हल्के हो गए है। कुछ दिनों तक लगातार लगाने से मुझे इस समस्या से पूरी तरह छुटकारा मिल सकता है।”
आपको बता दें कि नारियल तेल में मॉइश्चराइजिंग गुण होते हैं, जो त्वचा को नमी प्रदान करने में मदद करती है। नारियल तेल लगाने से त्वचा हाइड्रेटेड रहती है और ड्राई स्किन की समस्या दूर होती है। इसमें एंटी-फंगल और एंटी-बैक्टीरियल गुण भी पाए जाते हैं, जो स्किन इंफेक्शन से जुड़ी समस्याओं से राहत दिलाते हैं।
विकास का अनुभव साबित करता है कि घरेलू उपाय भी त्वचा से जुड़ी समस्याओं में प्रभावी हो सकते हैं। उम्‍मीद करते हैं आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। आप भी हमारे साथ अपने घर में आजमाए हुए नुस्‍खों से जुड़े क‍िस्‍से शेयर कर सकते हैं। ओनलीमायहेल्‍थ टीम से फेसबुक और इंस्‍टाग्राम के माध्‍यम से संपर्क कर सकते हैं।

Read Next

चेहरे पर नजर आ रहे हैं ड्राई पैचेज? जानें इस समस्‍या के 5 कारण, लक्षण और इलाज

Disclaimer