Glowing Face with Rice Water in Hindi: खूबसूरत और ग्लोइंग स्किन हर व्यक्ति को पसंद होती है। लेकिन कुछ लोगों को मनचाही स्किन नहीं मिल पाती है। कोई मुंहासों, तो कोई दाग-धब्बों से परेशान रहता है। ऐसे में लोग मनचाही स्किन पाने के लिए तरह-तरह के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। कोई महंगा फेस वॉश, तो कोई मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करता है। आप चाहें तो कुछ घरेलू उपायों को भी आजमा सकते हैं। दिल्ली, नजफगढ़ में रहने वाली दिव्या भी अपनी स्किन पर ग्लो लाने के लिए चावल के पानी का इस्तेमाल करती हैं।
आपको बता दें कि ओन्लीमायहेल्थ 'स्किन केयर स्पेशल सीरीज' में आपको सेलेब्स और इन्फ्लुएंसर्स के स्किन केयर रूटीन के बारे में बता रहे हैं। साथ ही, इस सीरीज में हम दादी-नानी के नुस्खों और लेखकों-पाठकों द्वारा ट्राई किए गए रेमेडीज के बारे में भी बताते रहते हैं। आज इस सीरीज में हम आपको दिव्या अपने चेहरे का ग्लो बढ़ाने के लिए क्या लगाती हैं, इस बारे में विस्तार से जानेंगे। इस लेख में हम आपको बताने जा रहे हैं कि दिव्या के ग्लोइंग और चमकदार स्किन पाने के लिए चावल के पानी का इस्तेमाल कैसे किया, आइए जानते हैं उन्हीं की जुबानी-
चेहरे पर लगाती हूं चावल का पानी
दिव्या बताती हैं, 'मैं पिछले 3-4 सालों से अपने चेहरे पर चावल के पानी का इस्तेमाल कर रही हूं। जब से मैं चावल का पानी लगा रही हूं, मेरे चेहरे के मुंहासे गायब हो गए है। चावल का पानी लगाने से चेहरे के दाग-धब्बों से भी छुटकारा मिल गया। दरअसल, पहले मेरे चेहरे पर कभी-कभी पिंपल्स हो जाते थे। फिर जब से मैंने चावल के पानी का इस्तेमाल किया, तब से मुझे काफी फर्क देखने को मिला। चावल के पानी का इस्तेमाल करने से मेरे चेहरे की कई समस्याएं दूर हुईं। मेरी स्किन बेहद सेंसिटिव है, तो मैं कई प्रोडक्ट्स अप्लाई नहीं कर पाती हूं। ऐसे में चावल का पानी मेरे लिए बेहद कारगर साबित हुआ।'
इसे भी पढ़ें- दो साल से हर रात चेहरे पर लगाती हूं गुलाब जल, कम हो गए एक्ने और बढ़ गया ग्लो
टॉप स्टोरीज़
त्वचा के लिए चावल के पानी के फायदे- Rice Water Benefits for Skin in Hindi
- अगर आप चेहरे पर चावल का पानी लगाएंगे, तो इससे बढ़ती उम्र के लक्षणों को कम करने में मदद करते हैं।
- चावल का पानी त्वचा को जवां बनाए रखने में मदद करता है। चावल का पानी चेहरे की झुर्रियों और फाइन लाइंस को कम करने में मदद करते हैं।
- चावल का पानी दाग-धब्बों को भी कम करने में मदद करता है। इससे चेहरे की डार्कनेस कम होती है।
- अगर आप चेहरे पर चावल का पानी लगाएंगे, तो इससे मुंहासों और पिंपल्स से छुटकारा मिलता है।
- चावल के पानी से चेहरे की चमक भी बढ़ती है। चावल का पानी चेहरे की त्वचा को मुलायम और चमकदार बनाता है।
चेहरे पर चावल का पानी कैसे लगाएं?
चेहरे पर चावल का पानी आप फेस वॉश या फेस पैक के रूप में लगा सकते हैं। इसके लिए आप चावल का पानी लें। इसे चेहरे पर लगाएं और फिर 30 मिनट के लिए साफ कर लें। इससे त्वचा की कोशिकाओं को पोषण मिलता है। इससे चेहरा साफ होता है। साथ ही, मुंहासों और झुर्रियों से भी छुटकारा मिलता है। चेहरे पर चावल का पानी लगाने से दाग-धब्बे पूरी तरह से मिट जाते हैं और त्वचा की चमक बढ़ती है।
इसे भी पढ़ें- चेहरे पर गुलाब जल कैसे लगाएं? जानें 4 तरीके जिनसे बेदाग बनेगी त्वचा
अगर दिव्या की तरह आप भी चेहरे का ग्लो बढ़ाना चाहते हैं, तो चावल का पानी ट्राई कर सकते हैं। चावल का पानी सभी स्किन टाइप के लिए अच्छा माना जाता है। लेकिन अगर आपकी सेंसिटिव स्किन है, तो पहले पैच टेस्ट जरूर करें। अगर आप अपनी स्किन को लेकर कॉन्शियस रहते हैं और स्किन को हमेशा हेल्दी बनाए रखना चाहते हैं, तो हमारे 'स्किन केयर स्पेशल सीरीज' के साथ जुड़े रहें। स्किन केयर स्पेशल सीरीज के आर्टिकल्स पढ़ने के लिए जुड़े रहें हमारी वेबसाइट www.onlymyhealth.com के साथ। अगर आपको ये आर्टिकल पसंद आया, तो इसे अपने दोस्तों और परिचितों के साथ जरूर शेयर करें।