Strawberry And Rice Flour Mask In Hindi: आज के समय में धूल, धूप और प्रदूषण की समस्या के चलते स्किन पर कई तरह की समस्याएं हो सकती है। ऐसे में लोगों की त्वचा पर दाग-धब्बे, और झाइयां होने लगती है। इस तरह की समस्या से आज हर दूसरा युवा परेशान हैं। एक्सपर्ट्स का मानना है कि समय के साथ लोगों की लाइफस्टाइल में बदलाव देखने को मिला है, ऐसे में व्यक्ति के पास त्वचा की देखभाल के लिए समय ही नहीं मिलता है। लेकिन कुछ प्राकृतिक उपायों को अपनाकर आप स्किन से जुड़ी कई तरह की समस्याओं को आसानी से दूर कर सकते हैं। स्ट्रॉबेरी और चावल के आटे से बना फेस पैक आपकी त्वचा को साफ, निखरी और दाग-धब्बों से फ्री बना सकता है। यह एक प्राकृतिक स्क्रबर की तरह काम करता है और त्वचा को आवश्यक पोषण भी प्रदान करता है। इस लेख में राजौरी गार्डन स्थित कॉस्मेटिक स्किन क्लिनिक की कॉस्मेटोलॉजिस्ट और त्वचा रोग विशेषज्ञ, डॉ. करुणा मल्होत्रा विस्तार से जानेंगे कि कैसे आप घर पर ही स्ट्रॉबेरी और चावल के आटे का फेस पैक बना सकते हैं और इसके क्या-क्या फायदे हैं।
स्ट्रॉबेरी और चावल के आटे के फायदे - Benefits of Strawberry and rice flour Face Mask In Hindi
एंटीऑक्सीडेंट्स
स्ट्रॉबेरी में विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट अधिक मात्रा में होती हैं, जो त्वचा को फ्री रेडिकल्स से बचाते हैं और उसे चमकदार बनाते हैं। वही, चावलों का आटे का नियमित उपयोग से यह झाइयों और काले धब्बों को हल्का करने में मदद मिलती है।
टॉप स्टोरीज़
डेड सेल्स को हटाए
यह एक बेहतरीन स्क्रबर की तरह काम करता है और त्वचा की गहराई से सफाई करता है। इसमें प्राकृतिक एक्सफोलिएटिंग गुण होते हैं, जो त्वचा से डेड स्किन सेल्स हटाकर उसे साफ और मुलायम बनाते हैं।
ऑयल को कंट्रोल करें
स्ट्रॉबेरी में एस्ट्रिंजेंट गुण होते हैं, जो त्वचा से अतिरिक्त तेल हटाने में मदद करते हैं, जिससे मुंहासे कम होते हैं। साथ ही यह संवेदनशील त्वचा वालों के लिए भी उपयुक्त माना जाता है।
त्वचा को नेचुरल ग्लो प्रदान करें
चावल के आटे में मौजूद पोषक तत्व त्वचा को अंदर से साफ कर उसे चमकदार बनाते हैं। वहीं स्ट्रॉबेरी में मौजूद प्राकृतिक एसिड त्वचा की रंगत को सुधारने और दाग-धब्बों को हल्का करने में मदद करते हैं।
स्ट्रॉबेरी और चावल के आटे से फेस पैक बनाने की विधि - How To Make Strawberry and Rice Flour Face Pack In Hindi
- सबसे पहले दो से चार स्ट्रॉबेरी को अच्छे से धो लें और उन्हें मैश (मसल) कर लें।
- अब इसमें करीब एक चम्मच चावल का आटा डालकर अच्छे से मिलाएं।
- इसके बाद दही और शहद मिलाकर एक स्मूथ पेस्ट तैयार करें।
- इस पेस्ट को 10-15 मिनट के लिए छोड़ दें ताकि सभी सामग्री अच्छे से मिल जाएं।
- इसके बाद तैयार फेस पैक को चेहरे और गर्दन पर समान रूप से लगाएं।
- इसे स्किन पर 15-20 मिनट तक सूखने दें।
- हल्के हाथों से सर्कुलर मोशन में मसाज करते हुए फेस पैक को हटाएं।
- बाद में गुनगुने पानी से चेहरा धोकर मॉइस्चराइजर लगा लें।
इसे भी पढ़ें: दूध में गुलाब जल मिलाकर लगाने से स्किन पर आएगी चमक, जानें इसे लगाने का तरीका
Strawberry and Rice Flour Face Pack In Hindi: स्ट्रॉबेरी और चावल के आटे से बना फेस पैक त्वचा की सफाई करने, दाग-धब्बे हटाने और रंगत निखारने का एक बेहतरीन प्राकृतिक उपाय है। यह न केवल त्वचा को गहराई से पोषण देता है, बल्कि इसे स्वस्थ और चमकदार भी बनाता है। नियमित रूप से इस फेस पैक का उपयोग करके आप घर पर ही साफ और दमकती त्वचा पा सकते हैं।