Expert

गर्मी में चेहरे पर पपीता रगड़ने से स्किन को मिलेंगे ये 5 फायदे, आज से करें स्किन केयर रूटीन में शामिल

Benefits Of Rubbing Papaya On Face In Summer: चेहरे पर पपीता रगड़ने से टैनिंग से बचाव होने के साथ स्किन चमकदार बनती है।
  • SHARE
  • FOLLOW
गर्मी में चेहरे पर पपीता रगड़ने से स्किन को मिलेंगे ये 5 फायदे, आज से करें स्किन केयर रूटीन में शामिल


Benefits Of Rubbing Papaya On Face In Summer: गर्मी में स्किन को अधिक देखभाल की जरूरत होती है। इस मौसम में टैनिंग के साथ स्किन का रंग काफी डार्क होता है और कई बार स्किन भी ड्राई हो जाती हैं। अक्सर लोग गर्मी में स्किन की देखभाल करने के लिए बाजार में मिलने वाले कई प्रोडक्ट्स को चेहरे पर लगाते हैं। ये प्रोडक्ट्स महंगे होने के साथ मन मुताबिक रिजल्ट भी नहीं देते हैं। ऐसे में गर्मियों में स्किन की देखभाल करने के लिए चेहरे पर पपीता रगड़ा जा सकता है। पपीता  विटामिन ए, बी, सी, पपैन और लाइकोपिन जैसे तत्व पाए जाते हैं, जो झुर्रियों की समस्या को दूर करने के साथ स्किन में कोलेजन उत्पादन को बढ़ाते हैं। पपीता को चेहरे पर लगाने से टैनिंग की समस्या दूर होने के साथ स्किन भी लंबे समय तक हाइड्रेट रहती हैं। आइए जानते हैं गर्मियों में चेहरे पर पपीता लगाने के अन्य फायदों के बारे में जानने के लिए हमने बात की नोएडा के दिव्या ब्यूटी पार्लर की दिव्या से।

टैनिंग से बचाव

चेहरे पर पपीता रगड़ने से सूर्य की हानिकारक किरणों से स्किन का बचाव होगा। पपीते में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स टैनिंग से त्वचा का बचाव करते हैं। पपीते में एंटी इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं, जो टैनिंग से होने वाली जलन, रेडनेस और खुजली से भी राहत देगा।

त्वचा का रंग समान करें

लंबे समय तक धूप में रहने की वजह से कई बार त्वचा की रंगत असमान हो जाती है। ऐसे में त्वचा पर पपीता रगड़ने से असमान रंगत दूर होने के साथ स्किन ग्लोइंग बनती है। पपीता हाइपरपिग्मेंटेशन को कम करने के साथ कोलेजन उत्पादन में भी मदद करता है।

ऑयली स्किन से राहत 

गर्मी में स्किन में पसीना आने की वजह से चिपचिपाहट काफी बढ़ जाती है। जिस कारण स्किन काफी ऑयली नजर आने लगती है। ऐसे में चेहरे पर पपीता रगड़ने से चिपचिपाहट कम होने के साथ चेहरा ऑयल फ्री भी नजर आता है। 

tanning

झुर्रियों को कम करें

गर्मियों में चेहरे पर पपीता रगड़ने से झुर्रियों को कम करने में मदद मिलती है। पपीते में विटामिन और एंजाइम पाए जाते है, जो उम्र बढ़ने के लक्षणों को कम करने के साथ महीन रेखाओं को कम करने में मदद करता है। पपीते में पपेन और अल्फा हाइड्रॉक्सी एसिड पाए जाते है, जो त्वचा को एक्सफोलिएट करता है।

इसे भी पढ़ें- गर्मियों में खरबूजे से घर पर करें कंप्लीट फेशियल, चेहरे पर आएगा नेचुरल ग्लो

मॉइस्चराइज रखें

गर्मी में अक्सर लोग स्किन को मॉइस्चराइज रखना जरूरी नहीं समझते हैं। लेकिन गर्मी में भी स्किन को मॉइस्चराइज रखने के साथ हाइड्रेट रखना भी जरूरी होता है। ऐसे में चेहरे पर पपीता रगड़ने से स्किन को मॉइस्चर मिलेगा और स्किन हाइड्रेट रहेगी, जिससे गर्मी में ड्राई स्किन की समस्या से छुटकारा मिलेगा।

चेहरे पर पपीता रगड़ने का तरीका

चेहरे पर पपीता रगड़ने के लिए पपीता को साफ करके इसको छोटे टुकड़ों में काट लें। अब साफ फेस पर 1 टुकड़े लेकर इसे हल्के हाथ से चेहरे पर रगड़ें। 5 मिनट के बाद चेहरे को पानी से वॉश करें। 

गर्मी में चेहरे पर पपीता रगड़ने से स्किन को कई फायदे मिलेंगे। हालांकि, चेहरे पर पपीता रगड़ने सेस पहले पैच टेस्ट अवश्य करें।

All Image Credit- Freepik

 

Read Next

गर्मियों में खरबूजे से घर पर करें कंप्लीट फेशियल, चेहरे पर आएगा नेचुरल ग्लो

Disclaimer