गर्मी में चेहरे पर करें ग्रीन टी से बनी इन आइस क्यूब्स से मसाज, स्किन को मिलेंगे कई फायदे

Green Tea Ice Cubes Facial Massage Benefits: चेहरे पर ग्रीन टी आइस क्यूब लगाने से स्किन में कसावट आने के साथ स्किन चमकदार बनती हैं। 
  • SHARE
  • FOLLOW
गर्मी में चेहरे पर करें ग्रीन टी से बनी इन आइस क्यूब्स से मसाज, स्किन को मिलेंगे कई फायदे

Green Tea Ice Cubes Facial Massage Benefits: गर्मी की शुरुआत हो चुकी है। इस मौसम में स्किन को अतिरिक्त देखभाल की जरूरत होती है। गर्मी, धूप और टैनिंग की वजह से स्किन का रंग डार्क होने के साथ रेडनेस और स्किन का ग्लो भी काफी कम हो जाता है। अक्सर लोग इन समस्याओं को दूर करने के लिए चेहरे पर कई तरह के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने लगते हैं। ये प्रोडक्ट्स महंगे होने के साथ कई बार मन मुताबिक रिजल्ट भी नहीं देते हैं। ऐसे में गर्मी में स्किन की देखभाल करने के लिए आइस क्यूब को लगाया जा सकता है। आइस क्यूब स्किन को ठंडक देने के साथ स्किन में कसावट लाने में मदद करती है और स्किन को चमकदार बनाती हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं सादे पानी के बजाए गर्मी में ग्रीन टी की आइस क्यूब बनाकर चेहरे पर मसाज की जा सकती हैं। ग्रीन टी में विटामिन ई पाया जाता है, जो स्किन को पोषण देता है और उसे अंदरूनी तौर पर रिपेयर करता है। आइए जानते हैं नोएडा के दिव्या ब्यूटी सैलून की दिव्या से चेहरे पर ग्रीन टी आइस क्यूब रगड़ने के फायदों के बारे में। 

ग्रीन टी आइस क्यूब बनाने का तरीका

सामग्री

2- ग्रीन टी के बैग

1/2 कप- पानी

ग्रीन टी आइस क्यूब कैसे बनाएं

ग्रीन टी आइस क्यूब बनाना काफी आसान है। ये 2 से 3 घंटों में आसानी से तैयार हो जाती है। इसको बनाने के लिए पानी को अच्छे से गर्म करें। अब इस पानी को कप में डालने के बाद ग्रीन टी के बैग को 10 मिनट तक कप में रहने दें। अब इस पानी को आइस ट्रे लेकर इसमें डाल दें और फ्रिजर में कुछ देर जमने के लिए रखें। आपकी ग्रीन टी आइस क्यूब तैयार हैं। 

GLOWING SKIN

ग्रीन टी आइस क्यूब कैसे लगाएं

ग्रीन टी आइस क्यूब को लगाने के चेहरे को क्लिन कर लें। अब चेहरे पर ग्रीन टी आइस क्यूब को लेकर हल्के हाथ से मसाज करें। अगर आइस क्यूब ज्यादा ठंडी लग रही है, तो इसे कॉटन के कपड़े में लपेटकर हल्के हाथ से मसाज करें। आइस क्यूब को लगाने के बाद इसे 10 से 15 मिनट तक चेहरे पर लगा रहने दें। उसके बाद चेहरे को पानी से वॉश करें। इस आइस क्यूब सुबह उठने के बाद लगाने से रिजल्ट जल्दी दिखने को मिलते हैं। 

इसे भी पढ़ें- गर्मी में ग्लोइंग स्किन के लिए लगाएं खीरे के छिलकों से बने ये 3 फेस मास्क, स्किन को मिलेगी ठंडक

ग्रीन टी आइस क्यूब लगाने के फायदे

  • ग्रीन टी आइस क्यूब लगाने से ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है और स्किन चमकदार बनती है।
  • ग्रीन टी आइस क्यूब लगाने से टैनिंग से छुटकारा मिलता है।
  • ग्रीन टी में मौजूद एंटी ऑक्सीडेंट्स बैक्टीरिया कम कम करके पिंपल्स को होने से रोकता है।
  • ग्रीन टी फाइन लाइन्स की समस्या को कम करने के साथ स्किन को जवां बनाती हैं।
  • ग्रीन टी आइस क्यूब आंखों के नीचे पफीनेस को कम करने के साथ डार्क सर्कल्स से राहत देती है।

चेहरे पर ग्रीन टी आइस क्यूब रगड़ने से कई फायदे मिलते हैं। हालांकि, इनको चेहरे पर लगाने से पहले पैच टेस्ट अवश्य करें।

All Image Credit- Freepik

 

Read Next

गर्मियों के लिए बनाएं ये जोजोबा ऑयल मेकअप रिमूवर स्प्रे, बिना केमिकल आसानी से होगा मेकअप रिमूव

Disclaimer