Aloe Vera Ice Cubes for Face in Summer: एलोवेरा औषधीय गुणों से भरपूर होता है। इसमें एंटी-इंफ्लेमेटरी, एंटी-बैक्टीरियल और एंटीऑक्सीडेंट्स गुण पाए जाते हैं। इसलिए एलोवेरा को सेहत और बालों के साथ ही त्वचा के लिए भी लाभकारी माना जाता है। खासकर, गर्मियों में चेहरे पर एलोवेरा लगाना अच्छा होता है। एलोवेरा में शीतल गुण होते हैं, जिससे चेहरे की त्वचा को ठंडक मिलती है। कई लोग एलोवेरा पल्प को सीधे तौर पर चेहरे पर लगा लेते हैं। वहीं, कुछ लोग एलोवेरा फेस पैक (Aloevera Face Pack) को चेहरे पर लगाना पसंद करते हैं। लेकिन गर्मियों में आप चाहें तो एलोवेरा क्यूब भी अपने चेहरे पर लगा सकते हैं। इससे चेहरे की जलन, खुजली और रेडनेस कम होती है। एलोवेरा क्यूब लगाने से सनबर्न से भी राहत मिल सकती है। एलोवेरा सभी स्किन टाइप के लोगों के लिए अच्छा साबित हो सकता है। अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है, तो भी एलोवेरा क्यूब अप्लाई कर सकते हैं। आइए, इस लेख में विस्तार से जानते हैं गर्मियों में चेहरे पर एलोवेरा आइसक्यूब लगाने के फायदे (Chehre Par Aloe Vera Ice Cube Lagane ke Fayde)-
गर्मी में चेहरे पर एलोवेरा आइसक्यूब लगाने के फायदे- Benefits of Applying Aloe Vera Ice Cubes on Face in Summer in Hindi
1. ओपन पोर्स को कम करे
अगर आपकी त्वचा पर ओपन पोर्स हैं, तो एलोवेरा आइसक्यूब लगाना फायदेमंद हो सकता है। एलोवेरा आइसक्यूब को चेहरे पर रगड़ने से ओपन पोर्स को कसने में मदद मिलती है। इससे त्वचा को लंबी उम्र तक जवां बनाए रखने में मदद मिलती है। अगर आप गर्मियों में रोजाना एलोवेरा आइसक्यूब लगाएंगे, तो इससे झुर्रियों और फाइन लाइंस से भी छुटकारा मिल सकता है।
टॉप स्टोरीज़
2. स्किन को हाइड्रेट रखे
एलोवेरा में मॉइश्चराइजिंग गुण होते हैं, जिससे त्वचा में नमी बनी रहती है। गर्मियों में चेहरे की त्वचा पर नमी बनाए रखने के लिए आप एलोवेरा आइसक्यूब का इस्तेमाल कर सकते हैं। एलोवेरा आइसक्यूब लगाने से त्वचा की लोच में सुधार होता है। इससे स्किन सेल्स रिपेयर होती हैं और त्वचा हाइड्रेट बनी रहती है। इसलिए अगर आपकी स्किन ड्राई है, तो गर्मियों में एलोवेरा आइसक्यूब का इस्तेमाल जरूर करें।
इसे भी पढ़ें- चेहरे पर एलोवेरा कैसे लगाएं? जानें 5 तरीके
3. डेड स्किन सेल्स रिमूव करे
एलोवेरा में सैलिसिलिक एसिड होता है, तो त्वचा को एक्सफोलिएट करने का काम करता है। अगर आपकी स्किन पर एक्ने, दाग-धब्बे या फिर डार्क सर्कल्स हैं, तो आप गर्मियों में एलोवेरा आइसक्यूब लगा सकते हैं। एलोवेरा आइसक्यूब लगाने से डेड स्किन सेल्स को साफ करने में मदद मिलती है। इससे त्वचा भीतर से चमकदार बनती है। साथ ही, त्वचा से जुड़ी समस्याएं भी दूर होती हैं।
4. जलन और खुजली शांत करे
एलोवेरा आइसक्यूब से त्वचा को ठंडक मिलती है। इसलिए आप गर्मियों में इसे अपने चेहरे पर जरूर अप्लाई करें। एलोवेरा आइसक्यूब लगाने से चेहरे की खुजली, जलन और इरिटेशन को दूर करने में मदद मिल सकती है। अगर गर्मी की वजह से चेहरे पर फोड़े-फुंसियां हो रखी हैं, तो भी एलोवेरा आइसक्यूब लगाना फायदेमंद हो सकता है। एलोवेरा आइसक्यूब चेहरे की सूजन को भी कम करने में मदद कर सकता है।
इसे भी पढ़ें- गर्मियों में चेहरे पर इस तरह लगाएं एलोवेरा, कई समस्याओं से होगा बचाव
5. सनबर्न से निजात दिलाए
गर्मियों में भले ही आप चेहरे पर सनस्क्रीन लगाते हैं, लेकिन इसके बावजूद भी टैनिंग हो जाती है। अगर धूप और गर्मी से आपके चेहरे पर भी टैनिंग हो गई है, तो आप एलोवेरा आइसक्यूब लगा सकते हैं। एलोवेरा आइसक्यूब लगाने से सनबर्न से राहत मिल सकता है। रोजाना एलोवेरा आइसक्यूब लगाने से चेहरे के दाग-धब्बों और सनबर्न से छुटकारा मिल सकता है।