गर्मियों में चेहरे पर इस तरह लगाएं एलोवेरा, कई समस्याओं से होगा बचाव

Aloe Vera Benefits For Face In Summer: गर्मियों में महंगे-महंगे सनस्क्रीन के बजाए इस तरह एलोवेरा लगाने से कई समस्याओं से बचाव होगा।

Vineet Kumar
Written by: Vineet KumarUpdated at: Apr 06, 2023 21:28 IST
गर्मियों में चेहरे पर इस तरह लगाएं एलोवेरा, कई समस्याओं से होगा बचाव

मलेरिया और डेंगू दिवस 2023: बुखार के कारण, लक्षण और रोकथाम गाइड - Onlymyhealth

Aloe Vera Benefits For Face In Summer: गर्मियों का मौसम शुरु हो चुका है। इस दौरान लोगों को तेज धूप, धूप मिट्टी और प्रदूषण के कारण त्वचा से जुड़ी कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। चाहे फिर वो टैनिंग या पिगमेंटेशन हो, या चेहरे पर कील-मुंहासे और दाग-धब्बे। इसके अलावा लोगों को ड्राई स्किन और चेहरे पर अतिरिक्त तेल जैसी समस्या का सामना भी करना पड़ता है। गर्मियों त्वचा को स्वस्थ रखने और कई स्किन प्रॉब्लम से बचने सनस्क्रीन, कई महंगी-महंगी क्रीम और अन्य स्किन केयर प्रोडक्ट्स ट्राई करते हैं, जो सभी के लिए फायदेमंद साबित नहीं साबित नहीं होते हैं, बल्कि इसके विपरीत इनका चेहरे पर प्रयोग करने से कुछ लोगों की त्वचा पर एलर्जिक रिएक्शन देखने को मिल सकते हैं।

लेकिन क्या आप जानते हैं, अगर आप गर्मियों में एलोवेरा को अपने स्किन केयर रूटीन में शामिल करें, तो इससे आपको त्वचा को स्वस्थ रखने में काफी मदद मिल सकती है। सिर्फ इतना ही नहीं, बल्कि यह गर्मियों के दौरान होने वाली कई स्किन प्रोबल्म्स से आपको बचाने और उनसे छुटकारा पाने में मदद मदद कर सकता है। अब सवाल यह उठता है कि गर्मियों में एलोवेरा का प्रयोग चेहरे पर कैसे करें? इस लेख में हम आपको इसके 3 आसान तरीके बता रहे हैं।

Aloe Vera Benefits For Face In Summer in hindi

गर्मियों में एलोवेरा चेहरे पर कैसे लगाएं- How To Use Aloe Vera On Face During Summers 

सीधे चेहरे पर अप्लाई करें

एलोवेरा जेल का प्रयोग आप सीधे तौर पर चेहरे पर कर सकते हैं। यह त्वचा को मॉइस्चराइज रखने और त्वचा की रंगत में सुधार करने के लिए एक नेचुरल उपाय है। यह ड्राई स्किन से छुटकारा दिलाता है और त्वचा को कोमल बनाता है। आप रात को सोने से पहले इसका प्रयोग कर सकते हैं। या फिर घर से बाहर निकलते समय इसे चेहरे पर लगा सकते हैं, यह एक नैचुरल सनस्क्रीन के रूप में काम करता है।

इसे भी पढें: ग्रीन टी और दही के फेस मास्क से चेहरे की समस्याएं करें दूर, जानें इसे बनाने का तरीका

हल्दी, नींबू और एलोवेरा जेल

गर्मियों में टैनिंग और पिगमेंटेशन की समस्या बहुत अधिक होती है। इससे छुटकारा दिलाने में ये तीनों ही सामग्रियां बहुत लाभकारी हैं। आप एक चम्मच एलोवेरा जेल, आधा चम्मच हल्दी और 1-2 चम्मच नींबू का रस मिक्स करके, इस मिश्रण को फेस पैक की तरह अप्लाई कर सकते हैं। 15-20 मिनट चेहरे पर लगाने के बाद धो लें। इससे त्वचा को कई अन्य लाभ भी मिलेंगे।

इसे भी पढ़े: ग्रीन टी मास्क से ब्लैकहेड्स को करें दूर, जानें इसे इस्तेमाल का तरीका

गुलाब जल में मिलाकर लगाएं

गुलाब जल और एलोवेरा दोनों ही शक्तिशाली एंटीऑक्सीडेंट, एंटी-इन्फ्लेमेटरी गुणों से भरपूर होता है। साथ ही इसमें एंटीबैक्टीरियल और एंटी-फंगल गुण भी होते हैं, जिससे यह त्वचा की गंदगी, हानिकारक बैक्टीरिया और और डेड स्किन आदि का सफाया करने में बुहत लाभकारी हैं। अगर आप गुलाब जल में एलोवेरा जेल मिलाकर लगाते हैं, तो इससे त्वचा के कील-मुंहासे और दाग-धब्बो आदि की समस्या दूर करने में मदद मिल सकती है।

All Image Source: freepik

 
Disclaimer