Green Tea Mask Benefits To Remove Blackheads : ग्रीन से आपकी सेहत को कई फायदे मिलते हैं। ग्रीन टी पीने से आप अपने वजन को कंट्रोल कर सकते हैं। साथ ही इससे पाचन क्रिया भी बेहतर होती है। ग्रीन टी पीने वालों को हार्ट संबंधी समस्याएं होने का खतरा भी कम होता है। इतने फायदो के अलावा ग्रीन से आप अपनी त्वचा संबंधी समस्याओं को भी दूर कर सकते हैं। ग्रीन टी का पैक में औषधिय गुण होते हैं, जो आपकी त्वचा से झाइयां, कालापन और ब्लैकहेड्स को दूर करने का काम करते हैं। इसमें विटामिन बी, विटामिन बी 12, पॉलीफेनोल, विटामिन के व अन्य विटामिन पाए जाते हैैं। साथ ही ग्रीन टी के एंटी ऑक्सीडेंट्स और एंटी बैक्टीरियल गुण त्वचा की समस्या को दूर करने में सहायक होते हैं। इसके नियमित उपयोग से त्वचा में निखार आता है और ब्लैकहेड्स से मुक्ति मिलती है। इस लेख में आपको ग्रीन टी के मास्क से ब्लैकहेड्स को हटाने और इस पैक को बनाने का तरीका बताया गया है।
ग्रीन टी मास्क से ब्लैकहेड्स को दूर करने के उपाय - Green Tea Mask For Blackheads In Hindi
ग्रीन टी मास्क से आप ब्लैकहेड्स को आसानी से दूर कर सकते हैं। आगे जानते हैं इस पैक से त्वचा को होने वाले फायदे।
त्वचा को डिटॉक्स करने में सहायक
ग्रीन टी के मास्क से त्वचा का एक्सट्रा ऑयल बैलेंस होता है। साथ ही इससे त्वचा का प्राकृतिक तेल (सीबम) का स्रावित संतुलित होता है। चेहरे पर तेल की वजह से नाक व चिन के पास गंदगी जमा होने से ब्लैकहेड्स हो जाते हैं। लेकिन ग्रीन टी के पैक से ऑयल को बैलेंस कर आप ब्लैकहेड्स की समस्या को दूर कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें : चेहरे पर लगाएं ग्रीन टी और गुलाब जल से बना फेस पैक, आएगा निखार
त्वचा को एक्सफोलिएट करें
ग्रीन टी मास्क से आप त्वचा को एक्सफोलिएट कर सकते हैं। एक्सफोलिएट करने से नाक व चेहरे पर जमा होने वाले ब्लैकहेड्स आसानी से साफ हो जाते हैं। पोर्स साफ होने से त्वचा में ऑक्सीजन की मात्रा बढ़ती है और उसमें निखार आने लगता है।
त्वचा को पोषण प्रदान करें
ग्रीन टी का मास्क में मौजूद एंटी ऑक्सीडेंट गुण त्वचा की गहराई से पोषण कर। पोर्स को पोषण मिलने से ब्लैकहेड्स की समस्या से छुटकारा मिलता है। इस पैक को आप सप्ताह में दो बार उपयोग कर सकते हैं।
ब्लैकहेड्स को दूर करने के लिए ग्रीन टी मास्क कैसे तैयार करें? How To Make and Apply Green Tea Mask For Removing Blackheads In Hindi
मुहांसे और ब्लैकहेड्स को दूर करने के लिए ग्रीन टी फेस मास्क बनाने का तरीका आगे बताया गया है।
- इसके आप दो से तीन ग्रीन टी बैग लें। इसके लिए आप ऑर्गेनिक ग्रीन टी का उपयोग करें।
- ग्रीन टी के बैग को खोलें और इसकी पत्तियों को एक बाउल में डालें।
- इसके बाद इस बाउल में करीब दो चम्मच फ्रेश एलोवेरा का जेल मिलाएं।
- साथ ही करीब आधा चम्मच शहद भी मास्क में मिला लें।
- सभी को अच्छी तरह से मिला लें।
- इसके बाद चेहरे को साफ करें।
- इस पैक को चेहरे पर एक लेयर की तरह लगाएं। करीब 20 से 30 मिनट पैक को लगाने के बाद जब मास्क हल्का सूख जाए तो इसे रगड़ते हुए चेहरे से हटाएं।
- इससे आपके ब्लैकहेड्स बाहर आ जाएंगे।
- इसके बाद आप चेहरे को नॉर्मल पानी से धो लें।
इसे भी पढ़ें : दूध में गुलाब जल मिलाकर लगाने से स्किन पर आएगी चमक, जानें इसे लगाने का तरीका
त्वचा में निखार लाने और मुंहासे व अन्य समस्याओं को दूर करने के लिए भी आप इस मास्क का उपोयग कर सकते हैं। बेहतर रिजल्ट के लिए सप्ताह में दो से तीन बार मास्क को चेहरे पर लगाएं।